हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है मगर अपनी व्यस्त जीवनशैली की वजह से उसे खुद पर ध्यान देने का समय कम ही मिल पाता है। ऐसे में सेहत और सौंदर्य दोनों पर ही प्रभाव पड़ता है। कई बार तो आपके शरीर में हो रहें बदलाव के कारण आपकी त्वचा प्रभावित होने लगती है। ऐसे में पिंपल और झुर्रियों के साथ-साथ चेहरे पर अनचाहे बाल तक नजर आने लग जाते हैं।
जाहिर है, महिलाओं के चेहरे पर बाल निकलना कोई अच्छी बात नहीं है। यह संकेत देता है कि आपको कोई शारीरिक परेशानी है। ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुग इस बारे में कहती हैं, 'जिन महिलाओं को पीसीओडी की शिकायत होती है, उनके चेहरे पर बाल निकलना एक आम परेशानी है। मगर कई बार महिलाओं के चेहरे पर बाल हार्मोनल डिसबैलेंस की वजह से भी निकलते हैं। लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी भी होती है, जिनके चेहरे पर बचपन से ही बाल होते हैं। चेहरे पर सबसे अधिक बालों का होना अपर लिप एरिया और चिन पर खराब लगता है। इसके कई ब्यूटी ट्रीटमेंट हैं, मगर आप ब्यूटी ट्रीटमेंट के अलावा नेचुरल रेमेडीज को अपना कर भी फायदा उठा सकते हैं। '
पूनम चुग चिन के बालों को नेचुरल तरीके से हटाने के कुछ घरेलू उपाय भी बताती हैं-
इसे जरूर पढ़ें: खूबसूरत त्वचा पाने के लिए 3 तरह से करें कच्चे दूध का इस्तेमाल
कीवी फ्रूट का छिलका
कीवी फ्रूट का छिलका अमूमन लोग रिमूव करके फेंक देते हैं। मगर यह आपके लिए एक ब्यूटी हैक बन सकता है। चलिए जानते हैं कैसे-
कैसे करें चिन के बाल हटाने के लिए कीवीफ्रूट के छिलके का इस्तेमाल-
पूनम बताती हैं, 'कीवी का छिलका खुरदुरा होता है। इससे चेहरे को स्क्रब किया जा सकता है। अगर आपके चिन पर मुलायम बाल हैं तो आप चिन पर 5 मिनट के लिए हल्के हाथों से कीवीके छिलके को रगड़ें। ऐसा न सोचें कि एक दिन में ही आपके चिन के बाल इस रेमेडी को अपनाने पर रिमूव हो जाएंगे। मगर आप यदि नियमित ऐसा करेंगी तो आपको अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे। इस नुस्खे को आजमा कर आप चिन पर निकल रहे बालों की ग्रोथ को रोक सकती हैं।'
टिप- अगर आपकी चिन पर बाल के साथ मुंहासे हैं तो पहले उन्हें ठीक हो जाने दें। मुंहासों पर कीवीके छिलके को मत रगड़ें।
इसे जरूर पढ़ें: चेहरे पर हैं काले धब्बे तो रात में सोने से पहले अपनाएं ये 'Bedtime Beauty Routine'
फिटकरी का पानी
पूनम कहती हैं, 'फिटकरी में विटामिन-सी की बहुत अच्छी मात्रा होती है। साथ ही इसमें ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं। त्वचा पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। खासतौर पर अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो फिटकरी का पानी इस्तेमाल करें। इससे त्वचा का एक्सट्रा ऑयल कंट्रोल होगा। इतना ही नहीं, फिटकरी से चिन पर मौजूद अनचाहे बालों को ब्लीच किया जा सकता है।' पूनम इसका तरीका भी बताती हैं-
कैसे करें चिन के अनचाहे बालों को हटाने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल-
सामग्री
- 1 कप पानी
- 1 बड़ा चम्मच फिटकरी
विधि
- फिटकरी को पानी में घोल लें।
- इसके लिए आप शाम को ही फिटकरी को पानी में भिगो कर रख दें।
- रात में आपको फिटकरी का पानी तैयार मिलेगा।
- इसके बाद आप इस पानी को चिन पर जहां बाल हैं वहां लगा लें।
- इस पानी को लगाए हुए ही सो जाएं।
- इस नुस्खे का नियमित रूप से इस्तेमाल करें।
- अगर आपकी त्वचा पर मुंहासे हैं तो उसमें भी फिटकरी का पानी फायदा करेगा।

प्यूमिक स्टोन
प्यूमिक स्टोन ज्वालामुखी से निकलने वाले लावा से तैयार होता है। बाजार में इसकी कई वैरायटी मिल जाएंगी। त्वचा के लिए यह स्टोन बहुत फायदेमंद होता है, मगर अच्छी ब्रांड और देखने-परखने के बाद ही इस स्टोन को खरीदें। पूनम कहती हैं, 'माइल्ड प्यूमिक स्टोन भी आपको बाजार में मिल जाएंगे। इनका इस्तेमाल आप चेहरे पर कर सकती हैं। इससे आप फेशियल हेयर को भी रिमूव कर सकती हैं। हालांकि, इसका फायदा आपको तुरंत नहीं होगा बल्कि कुछ समय में अपने आप ही बालों की ग्रोथ कम होने लगेगी।'
कैसे करें प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल-
सामग्री
- 1 प्यूमिक स्टोन
- 1/2 छोटा चम्मच बेबी क्रीम
विधि
- बेबी क्रीम को प्यूमिक स्टोन पर लगाएं।
- स्टोन क्रीम को सोख लेगा।
- अब आप इस स्टोन से चिन को स्क्रब करें।
- आपको बहुत ही हल्के हाथों से ऐसा केवल 5 मिनट ही करना है।
टिप- अगर मुंहासे हैं तो इस नुस्खे का इस्तेमाल न करें। साथ ही 2 दिन के गैप में एक बार ही इस नुस्खे को आजमाएं।
- नोट- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो ऊपर बताए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार स्किन एक्सपर्ट से परामर्श जरूर करें।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों