हमारे चेहरे पर अलग-अलग तरह की स्किन प्रॉब्लम होती रहती हैं। जिसकी वजह प्रदूषण, हार्मोन्स का असंतुलन, मौसम में बदलाव जैसे कई कारण हो सकते हैं। इन सभी में कुछ समस्याएं आम होती है। जैसे- पिंपल्स, ब्लैकहेड्स, ड्राइनेस, टेनिंग आदि। इस तरह की दिक्कतों का सामना अधिकतर हर किसी को करना पड़ता है। उन्हीं में से एक परेशानी ब्लैकहेड्स की है। यह हमारे फेस के नाक, माथे और चिन पर नजर आते हैं।
आमतौर पर यह नाक के आसपास ज्यादा देखने को मिलते हैं। चेहरे पर यह छोटे काले धब्बे रंगत बिगाड़ने के साथ देखने में काफी भद्दे लगते हैं। ऐसे में इनको हटा देना जरूरी होता है। ब्लैकहेड्स तब बनते हैं जब हमारी त्वचा के पोर्स धूल, मिट्टी और डेड स्किन सेल्स कोशिकाओं से बंद हो जाते हैं। ऐसे में समय-समय पर लोग इनको स्क्रब, पिन आदि की मदद से हटाते रहते हैं। अन्यथा यह हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। कुछ लोग इनको हटाने के लिए महंगे ट्रीटमेंट्स का भी सहारा लेते हैं और उसके लिए हमें अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है, लेकिन इनको कराने के बाद भी एक समय सीमा के बाद यह फिर दोबारा आ जाते हैं। यदि आपके साथ भी ब्लैकहेड्स की समस्या है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी के बताए कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। जिनको आप भी अपनाकर ब्लैकहेड्स को बिना पैसे खर्च किए घर पर ही घरेलू तरीकों से हटा सकती हैं।
टमाटर और चीनी
- इसके लिए आपको एक टमाटर को लेकर उसको दो भागों में काट लेना है।
- अब आपको टमाटर के गूदे वाले हिस्से पर चीनी डालनी है।
- इसके बाद उसे ब्लैकहेड्स वाली जगह पर धीरे-धीरे मसाज करनी है।
- और थोड़ी देर के लिए ऐसे ही सूखने के लिए छोड़ देना है।
- कुछ देर आप देखेंगी की ब्लैकहेड्स ऊपर की ओर आ जाएंगे।
- अब आप इसको किसी कॉटन कपड़े की मदद से साफ करके पानी से धो लें।
ये भी पढ़ें:नाक पर जमे जिद्दी ब्लैकहेड्स की वजह से चेहरे का ग्लो हो गया है कम तो करें ये उपाय
चावल और ऑलिव ऑयल
- आपको कच्चे चावल लेकर उनको अच्छी तरह पीस लेना है।
- अब दो चम्मच पिसा हुआ चावल का पाउडर एक कटोरी में लेना है।
- ऊपर से उसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिक्स करना है।
- और उसको अच्छी तरह मिक्स कर लेना है।
- अब इस पेस्ट को आप ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
- इसको आप कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और कॉटन की मदद से या फिर गुनगुने पानी से धो लें।
- चावल का आटा स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें:Blackheads Treatment: चिन पर मौजूद ब्लैकहेड्स हो जाएंगे गायब, बस करें घर पर यह ट्रीटमेंट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों