चेहरे पर चोट लग जाए या मुंहासे हो जाएं, दोनों ही स्थिति में चेहरे पर दाग रह जाते हैं, जो बहुत ही ज्यादा भद्दे लगते हैं और आपकी सुंदरता को भी प्रभावित करते हैं। ऐसे में इन दाग-धब्बों को दूर करने के लिए महिलाएं बहुत सारे उपाय अपनाती रहती हैं। बाजार में भी काले धब्बों को दूर करने के लिए बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स आते हैं, मगर आप कुदरती उपाय को अपना कर भी दाग-धब्बों को दूर कर सकती हैं।
दूध से भी चेहरे के दाग-धब्बों को कम किया जा सकता है। इसके लिए आप दूध का अलग-अलग तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। इस विषय पर हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से बात की है। पूनम जी कहती हैं, 'दूध में लैक्टिक एसिड और प्रोटीन होता है। इससे डेड स्किन की परत रिमूव होती है और त्वचा पर नजर आने वाले दाग-धब्बे भी हल्के हो जाते हैं।'
पूनम जी दूध के प्रयोग से चेहरे के डार्क स्पॉट्स को हटाने के तरीके भी बताती हैं-
इसे जरूर पढ़ें: स्किन के अनुसार किचन इंग्रीडिएंट्स से बनाएं होममेड फेस पैक
दूध और चंदन
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच चंदन
- 1 छोटा चम्मच दूध
- 1 छोटा चम्मच मिल्क पाउडर
विधि
- एक बाउल में चंदन, दूध और मिल्क पाउडर को अच्छे से मिक्स करें।
- अब इस मिश्रण को आहिस्ता-आहिस्ता दाग पर पर स्क्रब करते हुए लगाएं।
- 10 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर पानी से चेहरे को साफ कर लें।
फायदा- चंदन में त्वचा को ब्लीच करने की क्षमता होती है और दूध से स्किन एक्सफोलिएट होती है।
इसे जरूर पढ़ें: गेंदे के फूल के ये 2 उपाय दाग-धब्बे और चिपचिपे चेहरे से दिलाएंगे राहत
दूध, चावल का आटा और विटामिन-ई कैप्सूल
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच दूध
- 1 छोटा चम्मच चावल का आटा
- 1 विटामिन-ई कैप्सूल
विधि
- एक बाउल में दूध, चावल का आटा और विटामिन-ई कैप्सूल (विटामिन-ई कैप्सूल का इस्तेमाल जानें) को मिक्स कर लें।
- अब आप इस मिश्रण को आहिस्ता-आहिस्ता चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा छोड़ दें।
- बाद में चेहरे का पानी से साफ कर लें।
फायदा- चावल का आटा त्वचा में कसाव लाता है और उसे ग्लोइंग भी बनाता है।
दूध और पपीते का पल्प
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच दूध
- 1 बड़ा चम्मच पपीते का पल्प
विधि
- सबसे पहले पपीते को मैश करके आप पपीते का पल्प तैयार कर लें।
- फिर इस पल्प में दूध मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें।
- इसके बाद चेहरे को वॉश कर लें।
फायदा- पपीता त्वचा को ग्लोइंग बनाता है और रंग भी निखारता है।
नोट- यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको पहले स्किन एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए और फिर किसी घरेलू नुस्खे को आजमाना चाहिए।
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी ब्यूटी से संबंधित आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों