herzindagi
image

बैकलेस पहनने की वजह से पीठ पर हो जाती है टैनिंग, तो इसे ऐसे करें कम

गर्मी में अक्सर टैनिंग की प्रॉब्लम रहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम इसमें कट स्लीव्स या बैकलेस कपड़े पहनते हैं, इसकी वजह से हमारी बॉडी में टैनिंग होने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ सही तरीकों को ट्राई करें।
Editorial
Updated:- 2025-03-24, 18:22 IST

गर्मियों में बैकलेस कपड़े पहनना हम सभी को पसंद होते हैं। लेकिन गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा प्रॉब्लम टैनिंग की होती है। अगर हम बैकलेस कपड़े पहनते हैं, तो सबसे ज्यादा टैनिंग स्किन पर नजर आती है। खासकर हमारी कमर काली हो जाती है। इसकी वजह से हमें कमर को ढककर रखना पड़ता है। साथ ही, कुछ ऐसी क्रीम या लोशन को अप्लाई करना पड़ता है, जिसे लगाने से स्किन पर टैनिंग नजर न आएं। इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ ऐसे तरीकों को ट्राई करें, जिसे ट्राई करके आप अपनी स्किन पर टैनिंग प्रॉब्लम को कम कर सके।

खीरे के टोनर को करें इस्तेमाल

Tanning for back

तेज धूप के कारण हमारी स्किन की नमी बिल्कुल गायब हो जाती है। ऐसे में तेज धूप हमारी त्वचा को जला देती है। ऐसे में जरूरी है कि आप खीरे का इस्तेमाल करें। खीरे के टोनर को लगाने से स्किन पर मौजूद टैनिंग प्रॉब्लम कम हो जाएगी। साथ ही, स्किन पर जलन और काला पन भी कम नजर आएगा। इस टोनर को बनाने के लिए आपको पहले खीरे को घीसना है और इसका जूस निकालना है। इसके बाद इसे कॉटन पैड या स्प्रे बोतल की मदद से अपनी पीठ पर लगाना है। इससे आफकी स्किन टैनिंग की प्रॉब्लम से बच सकती है।

टमाटर और आलू के रस का इस्तेमाल

Tomato scrub

टमाटर स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। इसलिए इसका इस्तेमाल भी आप अपनी टैनिंग के लिए कर सकती हैं। टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो टैनिंग को कम करने में मदद करते हैं। यह त्वचा को निखारने और उसे चमकदार बनाने में भी मदद करता है। इसके लिए आपको एक आलू लेना है। इसे कद्दूकस करके रस निकालना है। फिर इसमें टमाटर का पल्प निकालना है। इसके बाद इसे कॉटन पैड की मदद से पीठ पर लगाना है। इसे 20 मिनट लगा रहने दें। इसके बाद इसे साफ कर लें। इसे लगाने से आपकी स्किन पर टैनिंग की प्रॉब्लम कम हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: गर्मी के दिनों में मॉइश्चराइजर की जगह चेहरे पर लगाएं ये चीजें, नहीं होगी स्किन प्रॉब्लम

इन बातों का रखें ध्यान

  • जब भी आप बैकलेस कपड़े पहनें, तो सनस्क्रीन का उपयोग जरूर करें।  इसे लगाने से तेज धूप की किरणें स्किन को डैमेज नहीं करती हैं।
  • धूप में जानें से पहले अपने साथ स्किन को ढकने के लिए एक्स्ट्रा कपड़ा जरूर लें।
  • ज्यादा देर धूप में बाहर न लें। वरना त्वचा पर टैनिंग हो जाएगी।
  • अपनी पीठ को नियमित रूप से एक्सफोलिएट करें। इससे स्किन हेल्दी रहेगी।

नोट: स्किन पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें: Face Tanning: होंठों और चिन के पास की त्‍वचा हो रही है टैन, तो थोड़े से मेकअप से छुपाने की ट्रिक जानें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।