चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए हम सभी कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और स्किनकेयर रूटीन को अपनाते हैं, मगर कई बार सब कुछ ट्राई करने के बाद भी हमें स्किन टैनिंग की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। जाहिर, चेहरे की त्वचा कहीं से काली और कहीं से साफ नजर आए, तो खूबसूरती भी प्रभावित होती है। ऐसे में हम टैनिंग दूर करने के रास्ते और उपाय तलाशने लगते हैं। हालांकि, टैनिंग इतनी जल्दी रिमूव नहीं होती है। ऐसे में हम मेकअप का सहारा ले सकते हैं और अपनी समस्या को कम कर सकते हैं।
इस विषय पर हमारी बात ब्यूटी एक्सपर्ट एंव मेकअप आर्टिस्ट पूनम चुग से हुई है। वह कहती हैं, " धूप में ज्यादा समय बिताने, हार्मोनल बदलाव, स्किन केयर में लापरवाही और प्रदूषण के कारण अक्सर यह समस्या देखने को मिलती है। लेकिन अगर आपके पास समय की कमी है और तुरंत इस टैनिंग को हटाना मुश्किल लग रहा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। थोड़े से मेकअप के जरिए आप इसे आसानी से छुपा सकती हैं और अपनी स्किन को फ्लॉलेस बना सकती हैं।"
इस आर्टिकल में हम आपको मेकअप के जरिए फेस टैनिंग छुपाने की आसान और असरदार ट्रिक्स बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपने लुक को तुरंत निखार सकती हैं।
टैनिंग को छुपाने के लिए सबसे पहले आपको कलर करेक्शन का सही इस्तेमाल करना होगा। कई बार सिर्फ फाउंडेशन लगाने से टैनिंग का डार्क शेड झलकता रहता है, इसलिए पहले कलर करेक्टर का उपयोग करें। अगर आपकी त्वचा पीली या ऑरेंज टोन में टैन हुई है, तो पर्पल या लैवेंडर कलर करेक्टर लगाएं। अगर डार्क ब्राउन या रेडिश टैनिंग है, तो ग्रीन कलर करेक्टर यूज करें। होंठों के पास की टैनिंग अक्सर नीली या गहरी ग्रे टोन में दिखती है, इसे छुपाने के लिए पीच या ऑरेंज कलर करेक्टर लगाएं।
टैनिंग को छुपाने के लिए सही फाउंडेशन चुनना बहुत जरूरी है। कई बार लोग अपनी ओरिजिनल स्किन टोन का फाउंडेशन लगाते हैं, जिससे टैनिंग वाली स्किन ज्यादा डार्क दिखने लगती है। आपको अपने स्किन टोन से 1 शेड डाउन फाउंडेशन लेना चाहिए। मीडियम से फुल कवरेज फाउंडेशन लें, ताकि टैनिंग पूरी तरह कवर हो सके। मैट फिनिश फाउंडेशन टैनिंग वाली त्वचा के लिए बेहतर रहेगा। ड्यूई या ग्लो फाउंडेशन न लें, क्योंकि यह टैनिंग वाली जगहों पर ज्यादा हाईलाइट करता है।
अगर फाउंडेशन से भी टैनिंग पूरी तरह से नहीं छुपी है, तो कंसीलर का इस्तेमाल करें। फुल कवरेज और क्रीमी कंसिस्टेंसी वाला कंसीलर यूज करें और यह भी 1 शेड हल्का लें। टैनिंग वाली जगहों पर डॉट्स में कंसीलर लगाएं। फिंगर या ब्रश की मदद से हल्के हाथ से कंसीलर को ब्लेंड करें। बाद में सेटिंग पाउडर लगाकर चेहरे को अच्छी तरह से फिनिशिंग दें।
कई बार टैनिंग को छुपाने के बाद चेहरा फ्लैट लगने लगता है। इसलिए ब्रॉन्जर और ब्लश का सही इस्तेमाल करके चेहरे को नैचुरल डेफिनिशन देना जरूरी है। हल्के हाथों से फोरहेड, चीकबोन्स और जॉलाइन पर ब्रॉन्जर लगाएं।
अगर आप चाहती हैं कि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे और टैनिंग न झलके, तो सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें। ऑयली स्किन के लिए मैट सेटिंग स्प्रे लें। ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग सेटिंग स्प्रे का चुनाव करें।
टैनिंग को छुपाने के लिए सही मेकअप करना आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। इसके लिए सही ब्रांड के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें और इनका सही मात्रा में प्रयोग करें। ऐसा करने से आपकी त्वचा फ्लॉलेस और ग्लोइंग नजर आएगी।
आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।