Makeup Tips: गर्मी के मौसम में मेकअप को मेल्ट होने से बचाने के लिए ट्राई करें ये टिप्स

गर्मियों के मौसम में अपने मेकअप लुक को परफेक्ट बनाने के लिए यहां बताए गए टिप्स को फॉलो करें, ताकि आपको आगे मेकअप करने में कोई दिक्कत ना हो।

  • Style Talk
  • Editorial
  • Updated - 2023-04-11, 15:51 IST
Melt proof makeup solution

गर्मी के मौसम में चेहरे के निखार को बरकरार रखना सबसे मुश्किल टास्क होता है। जिसके कारण ज्यादातर महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए अलग-अलग तरह के मेकअप का इस्तेमाल करती हैं, हालांकि कई बार ऐसा होता कि फेस पर स्वेटिंग आने के बाद मेकअप खराब हो जाता है और आपके फेस पर मेकअप पैचेस आ जाते हैं।

जिससे परेशान होकर महिलाएं मेकअप करना ही बंद कर देती हैं। अगर आपको भी ये समस्या हो रही है तो इससे छुटकारा पाने के लिए आपको ये टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए, ताकि आपका मेकअप गर्मी में ज्यादा समय तक टिके रहे सके।

अच्छा प्राइमर चुनें

Melt proof primer

प्राइमर मेकअप वैनिटी में सबसे पहले रखा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आपकी स्किन को स्मूथ बनाता है। इसी के साथ शाइनी ग्लो भी लाता है। लेकिन गर्मी के मौसम में कई बार स्किन में नमी होने के कारण ये सही से लग नहीं पाता। जिसके कारण मेकअप सही से सेट नहीं हो पाता। अगर आपको गर्मी में अपने मेकअप को सेट करना है तो सबसे पहले आपको अच्छा प्राइमर चुनना होगा, क्योंकि ये ज्यादा समय तक टिका रहता है। जिसके कारण मेकअप पैची दिखाई नहीं देता है।

लॉन्ग लास्टिंग फाउंडेशन

Melt proof foundation

गर्मी के मौसम में लंबे समय तक मेकअप सेट रखने के लिए आपको लॉन्ग लास्टिंग फाउंडेशन की जरूरत पड़ेगी, ताकि वो पसीने में बहे ना। इसके लिए आप सिलिकॉन युक्त फाउंडेशन को ट्राई कर सकती हैं, जो स्किन में मौजूद नमी को लॉक करता है साथ ही मेकअप को बहने से रोकता है।

इसे भी पढ़ें: इन टिप्स को अपनाएं, स्वेट-प्रूफ मेकअप पाएं

सेटिंग स्प्रे का करें इस्तेमाल

जब भी आप मेकअप करना शुरू करें तो उससे पहले अपने चेहरे पर मेकअप सेटिंग स्प्रे का उपयोग जरूर कर लें, ऐसा इसलिए क्योंकि इसको लगाने से आपके चेहरे और गर्दन पर आने वाला पसीना गायब हो जाता है, और उसके बार-बार आने की टेंशन भी खत्म हो जाती है। इसके कारण आपका मेकअप कभी भी पैची दिखाई नहीं देता है।

जेल आईलाइनर

Melt proof gel eyeliner

ज्यादा गर्मी होने के कारण आपकी आंखों के ऊपर लगातार पसीना आता है। ऐसा होने पर आप आईलाइनर का इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं। ऐसे में आपको जेल आईलाइनर को अपनी वेनिटी में एड कर लेना चाहिए, क्योंकि इसको लगाना भी आसान होता है। इसी के साथ यह इतनी आसानी से स्मज भी नहीं होता है।

इसे भी पढ़ें: पसीने से हैं परेशान तो, स्वेट प्रूफ मेकअप करें और दिखें कूल-कूल

वाटरप्रूफ मस्कारा

Melt proof maskara

मस्कारा एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। महिलाएं काजल या लाइनर लगाने के मुकाबले मस्कारा लगाना ज्यादा इजी मानती हैं। ऐसे में आपको अपनी लैशेस को वॉल्यूम देने के लिए वाटरप्रूफ मस्कारा लगाना चाहिए, यह लॉन्ग लास्टिंग होता है और जल्दी से खराब भी नहीं होता है।

गर्मी के मौसम में मेकअप को मेल्ट होने से बचाने के लिए इन टिप्स को एक बार जरूर ट्राई करें, ताकि आप हमेशा खूबसूरत लगें।

Recommended Video

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP