अपनी स्किन टाइप के अनुसार इस तरह चुनें पिंक कलर की लिपस्टिक

खूबसूरत दिखने के लिए आपको अपनी स्किन टोन के हिसाब से सही पिंक कलर की लिपस्टिक का चुनाव करना चाहिए। 

how to pick pink lipstick hindi

मेरी तरह अगर आपको भी मेकअप का शौक है तो जाहिर सी बात है कि आपके पास भी मेकअप किट में ढेरों कॉस्‍मैटिक प्रोडक्‍ट्स होंगे। खासतौर पर आपके पास लिपस्टिक का कलेक्‍शन जरूर होगा।

लिपस्टिक के कुछ शेड्स ऐसे होते हैं कि उनका मेकअप किट में न होना, उसे अधूरा बनाता है। जैसे पिंक कलर। पिंक कलर की खासियत है कि आप इसे किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आप इसे दिन या रात किसी भी वक्‍त लगा सकती हैं। हर तरह से पिंक लिपस्टिक आपको अच्‍छा लुक ही देगी। लेकिन बहुत जरूरी है कि आपको पता हो कि आपकी स्किन टोन पर पिंक लिपस्टिका का कौन सा शेड सब से अच्‍छा लगेगा।

how to pick pink lipstick that suits your skin tone

फेयर स्किन टोन पर लिपस्टिक का शेड

अगर आपकी स्किन फेयर है या फिर स्किन टोन लाइट है, तो आपको कैंडी पिंक और हॉट पिंक लिपस्टिक कलर्स लगाने चाहिए। यह आपकी स्किन को और भी ज्‍यादा ब्राइट बनाएंगे और लोगों की निगाह आप पर टिक कर रह जाएगी। आपको पिंक का बहुत डार्क शेड इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए।

ऑलिव स्किन टोन के लिए पिंक लिपस्टिक

अगर आपकी स्किन टोन ऑलिव शेड की है तो आपको डार्क पिंक शेड या फिर रिच मोव कलर की पिंक लिपस्टि लगानी चाहिए। आप बेरी या फिर लीशियस वॉटरमिलन शेड की लिपस्टिक भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं इससे आपको बहुत ही फ्रेश लुक मिलेगा। इतना ही नहीं आप कैरामेल शेड की पिंक लिपस्टिक भी लगा सकती हैं। आपको पिंक न्‍यूड शेड्स का इस्‍तेमाल करने से बचना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- हर ड्रेस से मैच होंगी ये न्यूट्रल कलर लिपस्टिक, आप भी करें ट्राई

best lipstick colors for brown skin

डार्क और डस्‍की स्किन के लिए पिंक लिपस्टिक

अगर आपका स्किन टोन डार्क है तो भी आप पिंक लिपस्टिक इस्‍तेमाल कर सकती हैं, मगर आपको सही पिंक लिपस्टिक चुनाव करना चाहिए। इस स्किन टोन पर फ्यूशिया, मेजेंटा और प्‍लम पिंक कलर बहुत अच्‍छा लग‍ता है। आपको न्‍यूड पिंक शेड्स का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए और बेबी पिंक या फिर हॉट पिंक कलर भी आपको नहीं यूज करना चाहिए।

इन बातों का भी रखें ध्‍यान

  • अगर आप चाहती हैं कि पिंक लिपस्टिक का शेड आपके होंठों पर अच्‍छे से नजर आए तो आपको हैविली पिग्‍मेंटेड पिंक लिपस्टिक का प्रयोग करना चाहिए।
  • अगर आपका कॉमप्‍लेक्‍शन कूल है तो आपको बबल पिंक लिपस्टिक का चुनाव करना चाहिए।
  • वॉर्म स्किन टोन है तो आपको कोरल पिंक लिपस्टिक लगानी चाहिए।
  • कभी भी आपको पिंक के एक शेड पर दूसरा शेड नहीं ओवर लैप करना चाहिए।
  • इस बात का भी ध्‍यान रखें कि आपको दूसरे शेड की लिपस्टिको कभी भी पिंक लिपस्टिक के साथ मिक्‍स करके नहीं लगाना चाहिए।
  • हमेशा आपको होठों को अच्‍छी तरह से साफ करके और पैम्‍पर करने के बाद ही लिपस्टिक लगानी चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP