बालों को शैंपू से वॉश करना, बालों की देखभाल की प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा है। यदि बालों को ढंग से साफ न किया जाए तो हेयर फॉलिकल्स में गंदगी जमा हो जाती है और बालों की जड़ों तक ठीक प्रकार से ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती है, साथ ही स्कैल्प में जमी गंदगी बालों को कमजोर बनाती है।
ऐसे में बालों के झड़ने की समस्या बढ़ जाती है, साथ ही बाल रूखे-सूखे और बेजान नजर आने लग जाते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए बालों को हफ्ते में कम से कम 2 बार जरूर वॉश करें। मगर यदि आप बालों को वॉश करने के लिए कोई हर्बल तरीका तलाश रही हैं या हर्बल शैंपू खरीदना चाहती हैं, तो यह आप घर पर ही किचन में मौजूद सामग्रियों की मदद से कर सकती हैं।
इस बारे में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से बात की। पूनम जी कहती हैं, 'घर पर आप कई तरह से होममेड हर्बल शैंपू तैयार कर सकती हैं। मगर कई महिलाओं के पास समय की कमी होती है और वह बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट पर ही निर्भर रहती हैं। ऐसे में अगर आप मार्केट बेस्ड शैंपू को हर्बल बनाना चाहती हैं, तो आप उसमें कुछ किचन इंग्रीडिएंट्स मिला कर ऐसा कर सकती हैं।'
पूनम जी कुछ किचन इंग्रीडिएंट्स के बारे में बताती हैं, जिन्हें शैंपू में मिलने से वह हर्बल बन जाता है-
इसे जरूर पढ़ें: बालों की खूबसूरती बरकरार रखेंगे ये बेस्ट शैम्पू
एलोवेरा का पौधा हर घर में बहुत ही आसानी से मिल जाएगा। इसका प्रयोग खाने में भी किया जाता है और त्वचा एवं बालों पर लगाने के लिए भी होता है। खासतौर पर अगर आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या हो रही है, तो एलोवेरा जेल आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। वैसे तो आप एलोवेरा जेल को डायरेक्ट स्कैल्प पर लगा सकती हैं, मगर यदि एलोवेरा जेल डायरेक्ट स्कैल्प पर लगाने से एलर्जी हो जाती है, तो आप इसे अपने शैंपू में मिक्स करके लगा सकती हैं।
विधि
पूनम जी के मुताबिक- 'एलोवेरा जेल बालों को कई तरह से फायदे पहुंचाता है। एनसीबीआई के शोध के मुताबिक स्कैल्प की सेहत को बेहतर बनाने के लिए एलोवेरा जेल बहुत ही मददगार है।'
फायदे-
इसे जरूर पढ़ें: फ्रिजी और अनमैनेजेबल बालों के लिए बेस्ट रहेंगे ये शैम्पू
बाजार में आपको मिंट युक्त कई सारे अच्छे ब्रांड में शैंपू मिल जाएंगे, मगर आप साधारण शैंपू में पुदीने का रस डाल कर उसे हर्बल बना सकती हैं।
पूनम जी कहती हैं- 'पुदीने में मेंथॉल नामक तत्व होता है, अगर आपको ब्लड प्रेशर की समस्या है तो बिना डॉक्टर की सलाह लिए पुदीने का इस्तेमाल न करें क्योंकि इसकी सुगंध से आपको परेशानी हो सकती है।'
विधि
नोट- अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो पुदीने के रस से आपको एलर्जी हो सकती है, इसलिए पैच टेस्ट करने के बाद ही आप शैंपू में पुदीने का रस मिक्स करें।
फायदें-
आयुर्वेद में तुलसी को औषधि कहा गया है। त्वचा के साथ-साथ यह बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। खासतौर पर हेयर फॉलिकल्स की स्थिति को दुरुस्त करने और बालों के झड़ने की समस्या को कम करने के लिए तुलसी काफी उपयोगी होती है।
पूनम जी कहती हैं- 'तुलसी की पत्ती को खाने और तुलसी के रस को बालों में लगाने दोनों के फायदे हैं। यह ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर बनाती है।'
विधि
फायदे-
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock, Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।