एक मुट्ठी पके हुए चावल से 10 मिनट में ऐसे तैयार करें स्पा क्रीम

अगर आपके बाल रूखे और बेजान हैं, तो चावल की मदद से क्रीम तैयार की जा सकती है। इसके नियमित इस्तेमाल बालों की ठीक तरह से ग्रोथ होती है। 

 
how to make spa cream in hindi

अब बाल झड़ने की समस्या बहुत आम हो गई है। हर दूसरा इंसान झड़ते बालों से परेशान हैं। हालांकि, इस समस्या से निजात पाने के लिए बाजार में एंटी-हेयर फॉल शैंपू मौजूद हैं। यह शैंपू हर बार असर नहीं दिखाते हैं और कई बार तो नुकसान भी पहुंचाते हैं। बाल ठीक होने की बजाय रूखे नजर आते हैं।

ऐसे में झड़ते बालों के लिए आप घरेलू उपाय आजमा सकते हैं और कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट करवा सकते हैं। आप हेयर स्पा करवा सकते हैं या घर पर नेचुरल क्रीम की मदद से स्पा कर सकते हैं। बता दें कि नेचुरल क्रीम को भी घर पर आसानी से बनाया जा सकता है। आइए इस लेख में स्पा क्रीम बनाने पर ही बात की जाती है।

क्या पके हुए चावल का इस्तेमाल बालों के लिए किया जा सकता है?

how to make cooked rice spa cream

हां, बालों के लिए उबले हुए चावल बहुत फायदेमंद होते हैं। कहा जाता है कि चावल बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाता है। दरअसल, इसमें एमिनो एसिड होता है। एमिनो एसिड बालों की ग्रोथ को अच्छा करनेमें फायदेमंद होता है। इतना ही नहीं, बालों में चावल का पानी लगाने से भी वह सॉफ्ट और शाइनी हो जाते हैं।

कैसे बनाएं स्पा क्रीम?

क्या चाहिए

  • 3- अंडे की जर्दी
  • थोड़ा सा- नारियल तेल
  • 1 मुट्ठी- चावल (पिसे हुए)

ऐसे बनाएं मास्क

spa cream

  • एक बर्तन में 3 अंडे फोड़ें।
  • अब अंडे की जर्दी को अलग कर दें।
  • इसमें थोड़ा सा नारियल और पिसे हुए चावल मिलाएं।
  • अब दोनों चीजों को अच्छे से फेंट लें।
  • लीजिए बन गई आपका होममेड स्पा क्रीम

कैसे करें स्पा क्रीम इस्तेमाल?

  • किसी भी पुराने पड़े ब्रश से स्कैल्प और जड़ों में यह क्रीम लगाएं।
  • चावल और अंडे से बने इस क्रीम को लगाने के बाद बदबू आएगी, लेकिन आपको थोड़ा सा सहन करना पड़ेगा।
  • अब एक बड़ी पन्नी से अपने बालों को अच्छी से कवर कर लें।
  • कुछ देर में ही यह सूख जाएगा, तब ठंडे पानी से हेयर वॉश कर लें।
  • कुछ ही हफ्तों में आपको बहुत ही ज़्यादा फायदा होगा।

हेयर स्पा क्रीम को रिमूव करते वक्त इन बातों का ध्यान रखें

hair spa cream in hindi

  • जब आप मिश्रण को मिलाएं तो यह सुनिश्चित कर लें कि उसमें लंप्‍स न रह जाएं। यदि ऐसा होगा तो बालों में से उसे निकालना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा।
  • यह हेयर मास्‍क लगाने के बाद आपको धूप में बैठकर सुखाना नहीं है। वहीं, इस बात का भी ध्यान रखना है कि आपको इस मास्क को 1 घंटे से ज्यादा बालों में नहीं लगाना है क्योंकि यदि बालों में यह मास्‍क पूरी तरह से सूख जाता है, तो इसे रिमूव करने में बहुत दिक्कत आती है और बाल टूटने का भी डर रहता है।
  • इस हेयर मास्क को लगाने के बाद हो सकता है कि आपके बालों में शाइन तो आ जाए, मगर साथ ही वह थोड़े ऑयली लगने लगें। ऐसे में आप दूसरे दिन बालों को शैंपू से वॉश कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए आर्टिकल के ऊपर आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं कि आपको और किस तरह की ब्‍यूटी टिप्‍स जानने में रुचि है। हमसे जुड़े रहें पढ़ते रहें हरजिंदगी।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP