ड्राई स्कैल्प की समस्या को खत्म करेगी यह स्पा क्रीम, घर बैठे ऐसे करें तैयार

अगर आप स्कैल्प में ड्राईनेस के कारण डैंड्रफ और खुजली और फ्रिजी बालों से परेशान रहती हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स से घर पर क्रीम तैयार कर सकते हैं। बस इसका रोजाना इस्तेमाल करना होगा, कैसे? आइए जानते हैं। 

 
homemade hair spa cream for dry scalp in hindi

गर्मी में पसीना बहुत आता है...ऐसे में खुजली की समस्या पैदा होना लाजमी है। बॉडी की खुजली एक बारी तो कम हो जाती है, पर बालों की ड्राईनेस ज्यादा बढ़ जाती है और इतनी खुजली होती है कि बर्दाश्त नहीं होती। ड्राई और खुजली वाली स्कैल्प के चलते न केवल बालों की शाइन कम हो जाती है।

हालांकि, इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते....पर केमिकल युक्त साबुन, तेज धूप और चिपचिपापन बालों की और रंगत छीन लेता है। ऐसे में स्कैल्प को नमीयुक्त रखना बहुत जरूरी है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या किया जाए कि बालों की रंगत बरकरार भी रहे और केमिकल का इस्तेमाल भी ना करना पड़े...? ऐसे में बेहतर होगा कि आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें।

आप होममेड हेयर स्पा क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। जी हां, हम घर पर हेयर स्पा क्रीम बनाने के कुछ आसान हैक्स लेकर आए हैं, जिसे नियमित रूप से लगाने से स्कैल्प की तमाम समस्याएं दूर हो सकती हैं, बस आपको इन टिप्स को फॉलो करना होगा।

स्कैल्प ड्राई होने से क्या होता है?

Dry scalp remedies

धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से बाल काफी रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं। कई बार कई बार स्कैल्प की समस्याकी वजह से भी बालों पर असर पड़ता है। दरअसल, अगर आपका स्कैल्प रूखा है, तो इससे बालों के पोषण पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है। ड्राई स्कैल्प की वजह से अक्सर बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं, जिसकी वजह से वह टूटने भी लगते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-स्कैल्प में ड्राईनेस और फ्रिजी बालों के लिए जबरदस्‍त हैं ये घरेलू नुस्‍खे

कैसे पता लगाएं कि स्कैल्प ऑयली है या ड्राई?

How to identify scalp is dry

वैसे तो यह डॉक्टर की बता सकता है, पर कहा जाता है कि अगर आपके बाल चिपचिपे नजर आते हैं, तो इसका मतलब है कि स्कैल्प ऑयली है। ऑयली स्कैल्प होने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि बालों में तेल लगा हुआ हो, ऐसा स्कैल्प बिना तेल के भी होता है।

वहीं,अगर आपका स्कैल्प रूखा नहीं है, लेकिन फिर भी बाल नीचे से रूखे नजर आ रहे हैं तो समझ लीजिए कि आपका स्कैल्प में रूखापन है। इसके लिए आपको नियमित डाइट और अच्छे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की जरूरत है।

ड्राई स्कैल्प के लिए स्पा क्रीम

How to make perfect spa cream for scalp

स्पा क्रीम बनाने के लिए सामग्री

  • 1/2 कप- ब्राउन राइस
  • 2 चम्मच- जैतून का तेल
  • 1 कप- एलोवेरा जेल
  • 2 चम्मच- दूध
  • 1- अंडा

स्पा क्रीम यूं करें तैयार

  • घर पर हेयर स्पा क्रीम तैयार करने के लिए सबसे पहले ब्राउन राइस को पानी में भिगोकर रख दें।
  • एक बाउल लें और उसमें एलोवेरा का जेल निकाल लें। (बालों की ग्रोथ के लिए इस्तेमाल करें एलोवेरा जेल)
  • दूसरी तरफ आप एक जार में भीगे हुए राइस, अंडा, जैतून का तेल, दूध डालकर पीस लें।
  • फिर इसे एलोवेरा जेल में मिला लें और सभी सामग्री को आप अच्छी तरह से मिला लें और एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • बस आपकी हेयर स्पा क्रीम तैयार है। अब आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

स्पा क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें?

How to appy hair spa cream

  • हेयर स्पा क्रीम का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें।
  • फिर बालों को हल्का गीला करें और तौलिया से साफ कर लें।
  • इसके बाद क्रीम को ब्रश की सहायता से बालों पर लगाएं।
  • इस क्रीम को आप लगभग 30 मिनट तक लगा रहने दें और गर्म पानी से धो लें।
  • बाल धोते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आप किसी केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमालन करें।

इसके अलावा, आप स्कैल्प की नमी बरकरार रखने के लिए आहार पर भी ध्यान दें। वहीं, अगर इसके बाद भी को परेशानी आती है, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

अगर आपको ड्राई स्कैल्प के लिए स्किन केयर टिप्स पसंद आए हैंस तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP