herzindagi
Lip Balm for winter in hindi

सर्दियों में कोको बटर की मदद से बनाएं ये लिप बाम

अगर आप सर्दियों में अपने लिप्स की केयर करना चाहती हैं तो कोको बटर की मदद से लिप बाम बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-11-06, 11:00 IST

सर्दियों के मौसम में अक्सर महिलाओं को रूखी व फटी हुई स्किन की समस्या का सामना करना पड़ता है। हालांकि, ठंड की मार से उनके होंठ भी नहीं बच पाते हैं। अमूमन ठंड के कारण होंठों का रूखापन बहुत अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में उसे अतिरिक्त मॉइश्चर की जरूरत होती है। यूं तो आपको मार्केट में विंटर के लिए कई तरह के लिप केयर प्रोडक्ट आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप नेचुरल तरीके से लिप केयर करना चाहती हैं तो घर पर ही लिप बाम बनाएं।

जब बात विंटर लिप बाम की हो तो ऐसे में कोको बटर का इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार हो सकता है। यह आपके होंठों के हाइड्रेशन लेवल को बनाए रखता है और आपके होंठों को अधिक नमीयुक्त बनाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कोको बटर की मदद से बनने वाले लिप बाम के बारे में बता रहे हैं-

कोको बटर से लिप्स को मिलने वाले लाभ

कोको बटर को लिप्स के लिए काफी अच्छा माना गया है। दरअसल, इसमें विटामिन ए और ई होते हैं, जो लिप्स को नरिश्ड करते हैं। साथ ही, यह लिप्स पर एक प्रोटेक्टिव हाइड्रेटिंग लेयर एड करता है और इससे होंठों के रूखेपन की समस्यासे निजात मिल सकती है। साथ ही, कोको बटर लिप बाम इस्तेमाल करने से नमी को भी लॉक करने में मदद मिलती है।

कोको बटर और बादाम के तेल से बनाएं लिप बाम

Cocoa Butter and Almond Oil Lip Balm

अगर आप अपने लिप्स को नेचुरली पैम्पर करना चाहती हैं तो कोको बटर और बादाम के तेल को मिक्स करके लिप बाम बनाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-जान्हवी कपूर की तरह पिंक लिप्स पाने के लिए घर पर बनाएं ये फ्रूट लिप बाम

आवश्य सामग्री

  • 1 कप मीठे बादाम का तेल
  • 1/2 कप बीस़वैक्स पेस्टिल्स
  • 1/2 कप कोको बटर
  • एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे

लिप बाम बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले डबल-बॉयलर के निचले पैन में पानी डालें और उसे गर्म होने दें
  • अब डबल-बॉयलर के ऊपरी हिस्से में तेल, मोम और कोको बटर डालें।
  • आप इसके पिघलने तक बार-बार हिलाते रहें।
  • जैसे ही सब कुछ पिघल जाता है और अच्छी तरह से मिल जाता है, गैस बंद कर दें।
  • अब आप इसमें एसेंशियल ऑयल डालें और एक बार फिर से मिक्स करें।
  • अब आप इसे हल्का ठंडा होने का इंतजार करें, हालांकि, पूरा ठंडा ना करें।
  • अब आप इसे लिक्विड लिप बाम कंटेनर में डालें और लिड लगाने से पहले उन्हें पूरी तरह से ठंडा और सख्त होने दें।
  • आपका होममेड लिप बाम बनकर तैयार है।

कोको बटर और शिया बटर से बनाएं लिप बाम

Cocoa Butter and Shea Butter Lip Balm

ठंड में अगर आपके होंठ बहुत अधिक रूखे हो गए हैं तो ऐसे में उन्हें अतिरिक्त नमी देने के लिए आप कोको बटर के साथ-साथ शिया बटर और कुछ तेल मिक्स कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-मैंने घर पर बनाया चुकंदर का Lip Balm,जानिए क्या ये चर्चित DIY तरीका वाकई करता है काम: Hz Tried & Tested

आवश्यक सामग्री-

1 छोटा चम्मच बीसवैक्स

  • 2 चम्मच शिया बटर
  • 1 छोटा चम्मच कोको बटर
  • 1 छोटा चम्मच नारियल का तेल
  • 1 छोटा चम्मच जोजोबा तेल
  • 5 बूंद विटामिन ई ऑयल
  • एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे

लिप बाम बनाने का तरीका-

  • बीस़वैक्स, शिया बटर और कोको बटर को डबल बॉयलर के ऊपर रखें।
  • बटर और वैक्स को कम आंच पर अपने डबल बॉयलर में पूरी तरह से मिलाने तक पिघलाए। इसे बीच-बीच में हिलाते रहें।
  • अब इसमें ंनारियल का तेल और जोजोबा ऑयल डालकर मिक्स करें।
  • आप गैस बंद करें और इसमें विटामिन ई व अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑयल को मिक्स करें।
  • इसके हल्का ठंडा होने पर मिश्रण को लिप बाम ट्यूब या टिन में डालें।
  • करीबन आधे घंटे तक पूरी तरह से ठंडा होने दें।
  • आपका लिप बाम बनकर तैयार है।(बनाएं ये DIY लिप बाम)

तो अब आप भी इन लिप बाम को बनाकर विंटर में अपनी सभी लिप प्रॉब्लम्स को बाय-बाय कह दें। साथ ही, इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।