बालों की केयर करने के लिए घर पर ही बनाएं ये लीव-इन कंडीशनर

अगर आप अपने बालों को लंबे समय तक स्मूद बनाए रखना चाहती हैं तो घर पर ही इन लीव-इन कंडीशनर को बना सकती हैं।

leave in conditioner

बालों की केयर करने के लिए महिलाएं कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। इन्हीं में से एक है लीव-इन कंडीशनर। चूंकि बालों की अधिकतर समस्याएं उसके रूखेपन से जुड़ी होती हैं, इसलिए उन्हें अतिरिक्त नमी देने के लिए लीव-इन कंडीशनर का इस्तेमाल किया जा सकता है। सामान्य तौर पर, कंडीशनर को बाल धोने के बाद लगाया जाता है और उसे कुछ ही देर में वॉश कर दिया जाता है, लेकिन लीव-इन कंडीशनर के साथ ऐसा नहीं होता है।

लीव-इन कंडीशनर को हल्के नम बालों पर लगाकर छोड़ दिया जाता है। चूंकि इन्हें वॉश करने की जरूरत नहीं होती है, इसलिए यह लंबे समय तक आपके बालों को पोषण प्रदान करता है। यूं तो आपको मार्केट में कई तरह के लीव-इन कंडीशनर आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन आज इस लेख में हम आपको घर पर ही लीव-इन कंडीशनर बनाने के आसान तरीके बता रहे हैं-

नारियल तेल से बनाएं लीव इन कंडीशनर

coconut oil conditioner

अगर आप अपने बालों को घना दिखाना चाहती हैं तो ऐसे में इस लीव इन कंडीशनर को तैयार करें।

आवश्यक सामग्री

  • 1 छोटा चम्मच नारियल तेल
  • 1 छोटा चम्मच अरंडी का तेल
  • 1 कप ग्रीन टी
  • 2-3 बूंदे लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले नारियल के तेल में अरंडी का तेल, ग्रीन टी, व लैवेंडर एसेंशियल ऑयल को मिक्स कर लें।
  • अब इसे एक कांच के जार में स्टोर करें।
  • गीले बालों में इसे लेंथ पर अप्लाई करें और फिर बालों को कॉम्ब करें।

एवोकाडो से बनाएं लीव इन कंडीशनर

avocado

अगर आपके बाल बहुत अधिक रूखे हैं तो आप इस लीव इन कंडीशनर को बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री

  • 3 बड़े चम्मच एवोकाडो ऑयल
  • 3 बड़े चम्मच नारियल का तेल
  • 2 बड़े चम्मच जैतून का तेल
  • 3 बड़े चम्मच बादाम का तेल
  • एसेंशियल ऑयल की 10-12 बूंदें

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सभी सामग्री को एक बाउल में मिक्स कर लें।
  • अब इसे एक जार में डालें।
  • गीले बालों में आप इस लीव इन कंडीशनर को अप्लाई करें।

शिया बटर से बनाएं लीव इन कंडीशनर

शिया बटर बालों को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-एजिंग प्रभाव छोड़ता है। इसलिए इसकी मदद से लीव इन कंडीशनर(ट्राय करें यें 5 होममेड कंडीशनर) बनाना एक अच्छा विचार हो सकता है।

आवश्यक सामग्री

  • 1/2 कप शिया बटर
  • 1 बड़ा चम्मच आर्गन ऑयल
  • 1 छोटा चम्मच पिघला हुआ नारियल का तेल
  • एसेंशियल ऑयल की 10-15 बूंदें

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • एक डबल बॉयलर में शिया बटर और आर्गन ऑयल(आर्गन ऑयल के फायदे) को पूरी तरह से पिघलने तक गर्म करें।
  • अब इसे हीट से निकालें और हल्का ठंडा होने दें।
  • अब एक हैंड मिक्सर का उपयोग करके मिश्रण को तब तक फेंटें जब तक कि सामग्री अच्छी तरह से मिश्रित, हल्की और फूली हुई न हो जाए।
  • अब इसमें बची हुई सामग्री डालकर एक बार फिर से मिक्स करें।
  • इसे एक एयरटाइट कंटेनर में डालें और ठंडी जगह पर स्टोर करें।

जैतून के तेल से बनाएं लीव इन कंडीशनर

oilv oil

जैतून के तेल की मदद से एक बेहतरीन लीव इन कंडीशनर बनाया जा सकता है। खासतौर से, अगर आपके बाल कर्ली हैं तो यह लीव इन कंडीशनर आपके बालों को मैनेजेबल बनाएगा।

आवश्यक सामग्री

  • एसेंशियल ऑयल की 8-10 बूंदें
  • 1 छोटा चम्मच जैतून का तेल
  • 5-6 बड़े चम्मच डिस्टिल्ड वाटर
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में सभी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब इसे एक कंटेनर में डालें और नम बालों पर इसे इस्तेमाल करें।

तो अब आप भी घर पर इन लीव-इन कंडीशनर को तैयार करें और अपने बालों की नेचुरल तरीके से केयर करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP