गर्मी के मौसम नारियल की मदद से बनाएं शैम्पू, मिलेंगे सिल्की-सिल्की बाल

बालों की केयर करने का सबसे पहला व बेसिक स्टेप शैम्पू करना होता है। ऐसे में आप नारियल की मदद से खुद घर पर ही शैम्पू बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

How to make natural shampoo

आज के समय में हर कोई बालों की किसी ना किसी समस्या से जूझ रहा है। आमतौर पर, इसके लिए केमिकल बेस्ड हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है। लेकिन कई बार कुछ बेसिक स्टेप्स भी बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। मसलन, अगर आप बालों में सल्फेट युक्त शैम्पू का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे में लंबे समय आपको बालों की कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

इससे बचने का एक आसान तरीका है कि आप खुद घर पर ही नेचुरल इंग्रीडिएंट्स की मदद से शैम्पू बनाएं। वैसे जब बालों की केयर की बात हो तो फैटी एसिड युक्त नारियल बेहद ही लाभकारी साबित हो सकता है। इससे ना केवल आपके बाल सिल्की और शाइनी दिखते हैं, बल्कि वे अधिक हेल्दी और मजबूत भी बनते हैं। शैम्पू बनाने के लिए आप नारियल पानी, नारियल तेल और नारियल के दूध आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही नारियल की मदद से शैम्पू बनाने के आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

होममेड नारियल शैम्पू के क्या फायदे हैं?

how to make homemade shampoo with coconut

अगर आप घर पर ही नारियल की मदद से शैम्पू बनाते हैं तो इससे आपको कई फायदे मिल सकते हैं। मसलन-

  • नारियल शैम्पू बालों को मॉइश्चराइज और नरिश्ड करता है। इससे बालों को कई तरह के पोषक तत्व मिलते हैं।
  • नारियल शैम्पू केमिकल फ्री होता है, इसलिए इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। साथ ही, इससे बालों को किसी तरह के नुकसान का खतरा नहीं रहता है।
  • नारियल का तेल फैटी एसिड से भरपूर होता है जो बालों के सूखेपन की समस्या को दूर करता है। साथ ही साथ, इससे बालों की फ्रिजीनेस कम होती है।
  • नारियल में मौजूद विटामिन और पोषक तत्व ना केवल बालों के टूटने को कम करते हैं, बल्कि इससे हेयर ग्रोथ में भी मदद मिलती है।
  • नारियल के तेल की एंटी-बैक्टीरियल प्रोपर्टीज के कारण यह रूसी और अन्य स्कैल्प इंफेक्शन जैसी समस्याओं को रोकने में मदद कर सकते हैं।
  • घर पर बने नारियल शैम्पू की मदद से बाल अधिक चमकदार, मुलायम और मैनेजेबल बनते हैं।

नारियल के तेल से बनाएं शैम्पू

नारियल के तेल की मदद से आप एक नरिशिंग शैम्पू बना सकते हैं। मसलन-

आवश्यक सामग्री-

  • 1/4 कप लिक्विड कैस्टाइल सोप
  • 1/4 कप नारियल तेल
  • 1/2 कप डिस्टिल्ड वाटर
  • लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की 10 बूंदें

शैम्पू बनाने का तरीका

homemade shampoo with coconut

  • सबसे पहले नारियल का तेल पिघला लें और फिर उसे थोड़ा ठंडा होने दें।
  • अब एक बाउल में लिक्विड कैस्टाइल सोप, पिघला हुआ नारियल तेल, डिस्टिल्ड वाटर और एसेंशियल ऑयल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • तैयार मिश्रण को एक साफ व खाली शैम्पू की बोतल में डालें।
  • आप इसे आसानी से अपने बालों को धोने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, हर बार इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह से हिलाएं।

नारियल के दूध से बनाएं शैम्पू

अगर आपकी स्कैल्प सेंसेटिव या रूखी है तो आप नारियल के दूध और एलोवेरा की मदद से शैम्पू बना सकती हैं।

आवश्यक सामग्री

1 कप नारियल का दूध
2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
1 बड़ा चम्मच शहद

शैम्पू बनाने का तरीका

नारियल का दूध, एलोवेरा जेल और शहद को एक बाउल में डालें और अच्छी तरह मिक्स होने तक मिलाएं।
अब एक साफ, खाली शैम्पू की बोतल में तैयार मिश्रण को डालें।
अपने बालों को अच्छी तरह से गीला करें और शैम्पू लगाएं।
धीरे-धीरे इससे अपनी स्कैल्प पर मालिश करें।
अंत में, पानी की मदद से अच्छी तरह धो लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP