मेकअप करते हुए हम सभी आई मेकअप को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए आईशैडो के अलग-अलग कलर्स का इस्तेमाल करती हैं। आप भी अपनी खूबसूरती को मेकअप की मदद से निखारना चाहती हैं, लेकिन साथ ही साथ आपको केमिकल्स से होने वाले नुकसान की चिंता भी सताती है। तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो घर पर हर्बल आईशैडो बनाकर उसे इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे बनाना न सिर्फ आसान है बल्कि आपकी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है।
बाजार में मिलने वाले आईशैडो में तरह-तरह के केमिकल, आर्टिफिशियल कलर और प्रिजर्वेटिव होते हैं, जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। वहीं, घर पर बने ये नेचुरल आईशैडो तरह-तरह की हर्ब्स, फूलों और प्राकृतिक मिट्टी से तैयार किए जाते हैं, जो आपको और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाने के साथ आपकी स्किन को पोषण भी देते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको हर्ब्स की मदद से अलग-अलग कलर के आईशैडो बनाने के बारे में बता रही हैं।
नीम और ग्रीन टी से बनाएं आईशैडो
हल्का हरा लुक पाने के लिए इस आईशैडो को बनाया जा सकता है। जहां नीम पाउडर एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, इसलिए वह पलकों को साफ और स्वस्थ रखने में मदद करता है। वहीं, ग्रीन टी पाउडर में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो स्किन को समय से पहले बूढ़ा होने से बचाते हैं। इसी तरह, नारियल तेल पलकों को नमी देता है और उन्हें रूखेपन से से बचाता है।
इसे भी पढ़ें: घर पर रखी इस चीज से तैयार करें बॉडी पॉलिशिंग पाउडर, चमक जाएंगे आपके हाथ-पैर
आवश्यक सामग्री-
1 छोटा चम्मच नीम पाउडर
आधा छोटा चम्मच ग्रीन टी पाउडर
आधा छोटा चम्मच अरारोट पाउडर
कुछ बूंदें नारियल तेल
हर्बल आईशैडो कैसे बनाएं
एक कटोरी में नीम पाउडर, ग्रीन टी पाउडर और अरारोट पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं। अब इसमें थोड़ा-थोड़ा करके नारियल तेल मिलाएं, ताकि पाउडर हल्का चिपकने लगे और आसानी से लगाया जा सके।
इसे किसी छोटे कंटेनर में स्टोर करें। लगाने के लिए आईशैडो ब्रश का इस्तेमाल करें।
चंदन और गुलाब ब्राउन आईशैडो
यह आईशैडो ब्राउन-पीच लुक देता है। जहां चंदन स्किन को ठंडक का अहसास करवाता है और आंखों के आसपास की स्किन में रेडनेस होने से बचाता है। वहीं, जोजोबा तेल स्किन को नमी देता है और उसे सूखेपन से रोकता है। गुलाब का पाउडर एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है।
आवश्यक सामग्री-
1 चम्मच चंदन पाउडर
आधा चम्मच गुलाब पंखुड़ी पाउडर
आधा चम्मच अरारोट पाउडर
कुछ बूंदें जोजोबा तेल
हर्बल आईशैडो कैसे बनाएं
एक कटोरी में चंदन पाउडर, गुलाब पंखुड़ी पाउडर और अरारोट पाउडर को अच्छी तरह मिला लें। अब इसमें कुछ बूंदें जोजोबा तेल डालें और तब तक मिलाएं, जब तक यह एक आसानी से लगाने वाला मिश्रण न बन
जाए। अब इस मिश्रण को किसी सूखे कंटेनर में स्टोर करें और आईशैडो ब्रश की मदद से लगाए।
चुकंदर और गुड़हल से बनाएं आईशैडो
यह पिंक कलर आईशैडो है, जिसे आप अधिकतर लुक में लगा सकती हैं। चुकंदर पाउडर के कारण यह नेचुरल पिंक टोन देता है और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है। साथ ही साथ, गुड़हल पाउडर के एंटी-एजिंग गुण आपकी स्किन को टाइट रखते हैं और झुर्रियों से बचाने में मदद करता है। गुलाब जल पलकों को हाइड्रेट करता है और जलन से बचाता है।
इसे भी पढ़ें: क्या गर्मी में लगाना चाहिए फेस पर मॉइश्चराइजर? एक्सपर्ट से जानते हैं इसका जवाब
आवश्यक सामग्री-
1 छोटा चम्मच चुकंदर पाउडर
आधा छोटा चम्मच अरारोट पाउडर
एक चौथाई छोटा चम्मच गुड़हल पाउडर
कुछ बूंदें गुलाब जल
हर्बल आईशैडो कैसे बनाएं
एक कटोरी में चुकंदर पाउडर, अरारोट पाउडर और गुड़हल पाउडर को अच्छी तरह मिलाएं। अब इसमें कुछ बूंदें गुलाब जल डालें और अच्छी तरह मिलाकर बारीक पाउडर बना लें।
इसे पूरी तरह सूखने दें और फिर किसी डिब्बे में स्टोर करें। ब्रश या उंगली की मदद से लगाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी
अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों