herzindagi
how to make hair serum

घर में मौजूद चीजों से बनाएं हेयर सीरम, बालों में दिखेगी सलून जैसी चमक

क्या आपको पता है कि बाजार में मिलने वाले महंगे सीरम अब कुछ रुपयों में घर में बना सकती हैं? ये सीरम बालों को पोषण और चमक भी देंगे। चलिए इन्हें बनाने का तरीका जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-04-25, 14:00 IST

पहले प्रदूषण कम था, जो साल 2020 में कोविड ने हमारे बालों की चमक छीन ली। हमारे बाल इसके बाद से ज्यादा रूखे और डल हो गए हैं। हम सभी उनकी चमक पाने के लिए कितने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर चुके हैं, लेकिन फिर भी वो शाइनी और खूबसूरत बाल नजर नहीं आते।

बालों को पोषण देने के लिए और उनकी चमक को बरकरार रखने के लिए हेयर सीरम का इस्तेमाल किया जाता है। बालों को धोने और थोड़ा सूखने के बाद हेयर सीरम लगाया जाता है जो फ्रिजीनेस को दूर करता है। हालांकि बाजार में आने वाले हेयर सीरम महंगे पड़ते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आप इन्हें घर में भी बना सकती हैं।

क्या है हेयर सीरम?

यह एक प्रोटेक्टिव लेयर है जो बालों के क्यूटिकल को कोट करती है और डैमेज से बचाने में मदद करती है। इतना ही नहीं, सीरम बालों को स्मूथ, शाइनी और मैनेजबेल बनाने का काम भी करता है। सीरम के टाइप के आधार पर, इसे आप बालों की लेंथ या अपने एंड्स और स्कैल्प पर भी लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: हेयर सीरम लगाते वक्त न करें ये गलतियां

कैसे बनाएं घर पर हेयर सीरम?

hair serum for frizzy hair

अगर आप बाजार से हेयर सीरम नहीं खरीदना चाहती हैं तो आप कुछ सामग्रियों की मदद से इसे घर पर तैयार कर सकती हैं। घर पर बने ये सीरम आप स्कैल्प और हेयर एंड्स पर लगा सकते हैं। बालों के प्रकार और कंसर्न के आधार पर, आप अपनी आवश्यकताओं के मुताबिक नुस्खा तैयार कर सकती हैं।

फ्रिजी बालों के लिए हेयर सीरम

सामग्री-

  • 4-5 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • 2 बड़े चम्मच गुलाब जल
  • 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल
  • 1 छोटा चम्मच विटामिन-ई ऑयल

क्या करें-

  • एक ब्लेंडर में एलोवेरा डालकर उसका एक जेल बना लें। ध्यान रखें कि इसमें किसी तरह की गांठ न बनें।
  • अब एक कटोरे में एलोवेरा जेल डालकर उसमें गुलाब जल, नारियल का तेल और विटामिन-ई ऑयल डालकर अच्छी तरह से इसे मिक्स कर लें।
  • इसके कुछ ड्रॉप्स लेकर अपने गीले बालों में लगाएं और बालों को नेचुरली सूखने दें।
  • पहले ही दिन से आपको बालों में अंतर देखने को मिलेगा। जिस दिन आप बाल धोने वाली हैं, उससे एक रात पहले अपने बालों में ये सीरम लगाएं, ताकि आपके बाल इसे रात भर अच्छी तरह सोख लें।

ऑयली हेयर के लिए सीरम

hair serum for oily hair

सामग्री-

  • 6 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • 2 बड़े चम्मच आर्गन ऑयल
  • 1 बड़ा चम्मच आल्मंड ऑयल
  • 5-6 ड्रॉप्स टी ट्री एसेंशियल ऑयल
  • 5-6 ड्रॉप्स लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

क्या करें-

  • एलोवेरा जेल को एक कटोरे में निकालकर उसमें सारे इंग्रीडिएंट्स डालकर मिक्स करें।
  • बाल धोने से 2 घंटे पहले इस सीरम को लगाएं और फिर बालों को धो लें। आप इसे रातभर रखकर भी सुबह बाल धो सकती हैं।
  • आर्गन गहराई से हाइड्रेट करता है और बादाम के तेल का टेक्सचर हल्का होता है, इसलिए यह ऑयली बालों के लिए अच्छा है।

इसे भी पढ़ें: बालों को फायदा पहुंचाने के लिए कब और कैसे लगाना चाहिए हेयर सीरम

हेयर ग्रोथ के लिए सीरम

hair serum for hair growth

सामग्री-

  • 30 एमएल ड्रॉपर बोतल
  • 6 ड्रॉप्स लैवेंडर ऑयल
  • 4 ड्रॉप्स रोजमेरी एसेंशियल ऑयल
  • 1 बड़ा चम्मच आर्गन ऑयल
  • 1 बड़ा चम्मच गोल्डन जोजोबा ऑयल

क्या करें-

  • एक छोटे कटोरे में जोजोबा ऑयल और आर्गन ऑयल (आर्गन ऑयल के बेनिफिट्स) डालकर मिला लें। इसमें बाकी तेल डालकर फिर एक बार मिला लें और ड्रॉपर बोतल में भरकर शेक करें।
  • इसे आप फ्रिज में 6 महीने तक स्टोर करके रख सकती हैं और हर हेयर वॉश के बाद अपने बालों पर इसे सीरम की तरह लगाएं।

ये 3 तरह के सीरम आप भी बनाएं और अपने फ्रिजी, डल और बेजान बालों की चमक वापस पाएं। अगर आप भी इस तरह के सीरम घर पर बनाती हैं, तो वो भी हमारे आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं।

हमें उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।