क्या आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं?
झड़ने के कारण बाल पतले हो गए हैं?
क्या आप बालों को हेल्दी बनाना चाहती हैं?
लेकिन कुछ समझ में नहीं आ रहा कि क्या किया जाए? तो यह आर्टिकल आपके लिए है। जी हां अगर आप झड़ते बालों से परेशान हैं या सिर्फ बालों को लंबे समय तक हेल्दी बनाए रखना चाहती हैं, तो अपनी किचन में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करके हेयर ऑयल बनाकर पतले बालों को घना बना सकती हैं। इस तेल की मदद से आप बालों से जुड़ी समस्याओं से भी निजात पा सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, इस नेचुरल हेयर ऑयल में अद्भुत गुण होते हैं, जो हेल्दी बालों और स्कैल्प को बढ़ावा देते हैं। आज हम आपको घर में मेथीदाना तेल को बनाने का तरीका और फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
घने बालों के लिए मेथी का तेल
सामग्री
- मेथी के बीज - 2 बड़े चम्मच
- कैस्टर ऑयल - 1/2 कप
बनाने का तरीका
- मेथी के बीजों को सुखा लें और फिर इन्हें पीसकर पाउडर बना लें।
- पाउडर को तेल के साथ मिलाएं और इसे 2-3 हफ्ते के लिए तेज धूप में रखें।
- आप कैस्टर ऑयल की जगह अन्य तेल जैसे नारियल या ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- आप तेल को इन्फ्यूज़ करने के लिए डबल बॉयलर विधि भी आजमा सकती हैं।
- इसके लिए एक सॉस पैन लें और उसमें पानी डालें।
- फिर सॉस पैन में एक बाउल रखें और तेल और मेथी के बीज या पाउडर डालें।
- मेथी में तेल 10-15 मिनट के लिए रखें।
- फिर तेल को एक गिलास जार में डालें और इसे ड्राई जगह पर स्टोर करें।

इस्तेमाल का तरीका
- 5 मिनट के लिए अपने बालों और स्कैल्प पर इस तेल की मालिश करें।
- इसे 30 मिनट या रात-भर के लिए छोड़ दें।
- SLS और पेराबेंस से फ्री माइल्ड शैम्पू बालों को धो लें।
- अच्छा रिजल्ट पाने के लिए हफ्ते में 1-2 बार इसका इस्तेमाल करें।
- इससे रेगुलर लगाने से आपके बालों का झड़ना बंद हो जाएगा और वह घने होने लगेंगे।
मेथीदाना तेल के फायदे
बालों के रोम को मजबूत करने और डैमेज बालों की मरम्मत करने के लिए मेथी बेहद प्रभावी है। यह प्राकृतिक तेल बालों को मॉइश्चराइज करने, चमक को बनाए रखने और बाउंसी बनाने में मदद करता है। मेथी में हेल्दी और घने बालों की ग्रोथ के लिए हाई प्रोटीन और निकोटीन एसिड होता है। साथ ही मेथी के बीज में हार्मोन एंटीसेडेंट होते हैं जो बालों को पतला करने और गंजापन का इलाज करने में मदद करते हैं। साथ ही बालों की घना बनाने में मदद करते हैं। आप अपने बालों को घना बनाने के लिए मेथीदाने से बने तेल का उपयोग कर सकती हैं।
मेथीदाना में फॉलिक एसिड भरपूर मात्रा में होता है। इसके अलावा इसमें विटामिन-ए, विटामिन-के, विटामिन-सी और पोटैशियम, कैल्शियम, आयरन जैसे कई मिनरल्स होते हैं। इसमें हाई प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड भी होता है जो बालों का झड़ना रोकने के लिए फायदेमंद है। यह कम हो रही हेयर लाइन के लिए भी काफी असरदार है। मेथीदाना तेल आपके बालों के लिए सबसे अच्छी चीजों में से एक है, जो आपके बालों में नई जान डाल सकता है।
इसे जरूर पढ़ें-झड़ते, सफेद और डैंड्रफ वाले बाल, स्कैल्प से जुड़ी इन 3 समस्याओं का इलाज है छाछ
अगर आप भी अपने बालों को घना बनाना चाहती हैं, तो इस तेल को घर में बनाकर इस्तेमाल करें। हालांकि, यह तेल पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बना है और इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं। लेकिन फिर भी इसे इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। बालों की देखभाल से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Recommended Video
Image Credit: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों