पैरों की खूबसूरती कई कारणों से खराब होती हैं। कई बार तो उनमें इन्फेक्शन भी होने लगता है, डल स्किन, टैनिंग, चप्पल के काटने के निशान, पैरों का दर्द, थकान, एड़ियों का दुखना और दरारें पड़ना ये सब कुछ न सिर्फ आपको तकलीफ देता है बल्कि इसके कारण आपके पैरों की खूबसूरती भी कम होती जाती है। अगर देखा जाए तो फुट टिशू शरीर का पूरा भार उठाते हैं और साथ ही साथ इनका ख्याल रखने के मामले में हम पीछे हो जाते हैं।
देखा जाए तो पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बहुत सारा काम किया जा सकता है, लेकिन हमें 5 बेसिक समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए और साथ ही पांच बेसिक इलाज भी करने चाहिए।
नाखूनों में फंगस लगना कआ लोगों की समस्या होता है और इसे ठीक करने के लिए आप बहुत कुछ कर सकते हैं। अगर आप इसे घरेलू तरीकों से ठीक करना चाहते हैं तो आप ये टिप्स अपना सकते हैं-
एप्पल साइडर विनेगर (ACV) और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर उसमें पैर डालकर बैठ सकते हैं। इसमें 20-30 मिनट तक पैर डालकर बैठे रहें और फिर टॉवल की मदद से पैरों को सुखाएं। इससे फंगस में काफी आराम मिलेगा।
इसके अलावा नाखूनों में लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदों से मसाज करें और रात भर इसे लगा रहने दें। इससे आपके पैरों को आराम मिलेगा और फंगस भी जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें- आईब्रो को घना बनाने के लिए घर पर बनाएं ये DIY जेल
जिस तरह हम चेहरे और स्किन का एक्सफोलिएशन करते हैं उसी तरह पैरों का एक्सफोलिएशन भी बहुत जरूरी है। पैरों के टिशू को ठीक रखने के लिए आपको पैरों को स्क्रब करना बहुत जरूरी है।
आप सी सॉल्ट या फिर शुगर की मदद से स्क्रब बना सकते हैं जिससे पैरों की सारी डेड स्किन निकल जाएगी।
तरीका-
ये सभी चीज़ों को मिलाकर एक स्क्रब तैयार करें और पैरों की अच्छे से मसाज करें।
अक्सर हम पैरों का स्क्रब कर भी लें तो भी उन्हें ठीक से मॉइश्चराइज करना और उनकी देखभाल करना भूल जाते हैं। ऐसे में अपने पैरों की स्किन के लिए आप कद्दू की मदद से बहुत अच्छा मास्क बना सकते हैं।
सामग्री-
इन्हें मिलाकर अपने पैरों पर लगाएं। कद्दू आपके पैरों की स्किन को ब्राइट करेगा, दालचीनी से स्किन सॉफ्ट होगी और दही सारे बैक्टीरिया को मारेगा। इससे पैरों की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ेगी।
इसे जरूर पढ़ें- घर पर नेचुरल तरीकों से ऐसे हटाएं अपर लिप के बाल
क्रैक हील्स आगे चलकर पैरों की खूबसूरती को ही नहीं बल्कि उनकी सेहत को भी खराब कर सकती है।
फिटकरी और नमक के पानी में पैर डुबा कर रखने से क्रैक हील्स में आराम मिलता है।
आप स्टोर में मिलने वाली क्रैक क्रीम्स भी लगा सकते हैं।
अगर इनकी समस्या बहुत ज्यादा हो रही है, खून आ रहा है या फिर स्किन बहुत कड़क हो गई है तो आप डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
आपको अपने पैरों की मसाज जरूर करनी चाहिए। एक अच्छी फुट मसाज से दर्द, तकलीफ, थकान आदि सब जा सकता है। अगर आप कोई मसाज नहीं कर सकते तो एक चेयर पर बैठकर पैरों के नीचे टेनिस बॉल को रखकर ही गोल-गोल घुमाएं और पूरे तलवे की मसाज करें। ये स्ट्रेस रिलीविंग मसाज हो सकती है।
ये सभी तरीके आपके पैरों की खूबसूरती भी बढ़ाएंगे और साथ ही साथ उन्हें स्ट्रॉन्ग भी रखेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।