हमारे अपर लिप्स बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव होते हैं और बार-बार वैक्सिंग या थ्रेंडिंग के कारण इनमें जल्दी झुर्रियां पड़ने लगती हैं। यकीनन अपर लिप के बाल अगर दिखते हैं तो ये अच्छे नहीं लगते और कई लोगों के बालों की ग्रोथ इतनी ज्यादा होती है कि उन्हें इसे वैक्स करवाना ही पड़ता है। पर कभी-कभी पार्लर जाकर इन्हें साफ करवाना बहुत मुश्किल हो जाता है और ऐसे समय में कई बार लोग इन्हें शेव करने की कोशिश भी करते हैं जो और भी हार्ड ग्रोथ लेकर आता है।
भले ही आप नॉर्मल ट्रिमर का इस्तेमाल करें पर ये आपके लिए सही नहीं होगा। ऐसे में क्यों न हम कुछ ऐसे तरीकों को अपनाएं जिससे अगर आप थ्रेडिंग या वैक्सिंग नहीं करवा पा रहे हैं तो भी आपके अपर लिप्स के बाल धीरे-धीरे हट जाएं और आपको नॉर्मल से बेहतर रिजल्ट मिलें। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ आसान हैक्स-
1. हल्दी और दूध से हटाएं अपर लिप्स के बाल-
ये तरीका पहली बार में ही बहुत साफ रिजल्ट नहीं देगा, लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल लगातार करते रहेंगे तो ये धीरे-धीरे बालों को कम कर देगा।
- 1 चम्मच हल्दी और 1 चम्मच दूध को एक छोटे बर्तन में मिक्स करें।
- अब इसे अपनी उंगलियों की मदद से अपने अपर लिप्स पर लगाएं। ध्यान रहे कि ये थोड़ा जलेगा क्योंकि इसमें हल्दी है और अगर आपको हल्दी सूट नहीं करती तो इसे बिलकुल इस्तेमाल न करें।
- अब 20 मिनट बाद इसे हल्के हाथों से रब करें। जहां भी आपकी हेयर ग्रोथ हो रही हो उसके उल्टे डायरेक्शन में रब करें। ये तब तक करना है जब तक सूखा हुआ पेस्ट ठीक से हट नहीं जाता।
- अब इस एरिया को ठंडे पानी से साफ कर दें।

इसे जरूर पढ़ें- अगर भूल गए हैं डाई लगाना तो कहीं जाने से तुरंत पहले ऐसे झटपट बालों को करें काला
2. अंडे के सफेद हिस्से से हटाएं अपर लिप के बाल-
आप अंडे के सफेद हिस्से से भी अपर लिप्स के बालों को हटा सकते हैं। अगर आपको अंडे की स्मेल से परेशानी नहीं है तो ये ज्यादा बेहतर स्थिति हो सकती है।
- एक बर्तन में 1 अंडा, 1/2 छोटा चम्मच कॉर्न फ्लॉर और 1 चम्मच शक्कर को अच्छे से मिलाएं जब तक ठीक से पेस्ट नहीं बन जाता है।
- इसके बाद अपनी उंगलियों की मदद से इस पेस्ट को अपर लिप्स पर लगाएं।
- इसे भी 20 मिनट तक लगे रहने दें और फिर इसे धीरे से अपोजिट डायरेक्शन में उखाड़ने की कोशिश करें।
- ये DIY पील ऑफ मास्क आपके अपर लिप्स के बालों को बहुत जल्दी हटा सकता है।

3. शहद से हटाएं अपर लिप्स के बाल-
शहद की मदद से भी नेचुरली अपर लिप्स के बालों को हटाया जा सकता है। ये ज्यादा नेचुरल तरीका है, लेकिन इसमें नींबू के रस का इस्तेमाल किया जाता है और अगर आपको ये सूट नहीं करता है तो इसे यूज न करें।
- 1 चम्मच शहद को आधा चम्मच नींबू के रस के साथ मिलाएं।
- अब इस मिक्सचर को अपनी स्किन पर लगाएं। इसे 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर एक कपड़े को अच्छे से पानी में भिगोएं और फिर निचोड़ें।
- इस कपड़े से अपने अपर लिप्स को रगड़ कर साफ करें।
इसे जरूर पढ़ें- आईब्रो को घना बनाने के लिए घर पर बनाएं ये DIY जेल
आप इसके अलावा DIY नेचुरल वैक्स भी बना सकते हैं। अपर लिप्स के बालों को हटाने के लिए आप ऐसे बनाएं DIY वैक्स-
सबसे पहले केमोमाइल टी बैग्स को गर्म पानी में डालें और 2 मिनट तक इसके एसेंस निकलने दें।
इसके बाद टी बैग्स हटाएं और एक और पैन में आधा चाय वाला पानी लें उसमें 2 कप शक्कर, 1/4 कप ताज़ा नींबू का रस मिलाएं और अगर आपको लग रहा है कि थोड़े और पानी की जरूरत है तो उसमें मिला लें।
अब इसे तब तक पकाएं जब तक चाशनी से थोड़ी गाढ़ी कंसिस्टेंसी नहीं हो जाती।
अब इसे थोड़ा ठंडा करके अपने अपर लिप्स पर लगाएं। इसे थोड़ा गुनगुना ही लगाना है जैसे वैक्स की कंसिस्टेंसी होती है।
अब इसे एक कॉटन वैक्स स्ट्रिप की मदद से हटा लें। ध्यान रहे कि आपको अपोजिट डायरेक्शन में बालों को निकालना है।
ये सारे तरीके आपके अपर लिप्स को बेहतर बनाने में मदद करेंगे। अगर आपको कोई स्किन से जुड़ी समस्या है, स्किन आपकी सेंसिटिव रहती है या फिर आपका कोई ट्रीटमेंट चल रहा है तो आप अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही इन नुस्खों को आजमाएं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों