Homemade Coffee Scrub: तेज धूप की वजह से अक्सर मुंह, हाथ और पैरों में टैनिंग हो जाती है। इसकी वजह से स्किन डार्क और डल नजर आने लगती है। कई बार ऐसा होता है कि इसे रीमूव कराने के लिए हम पार्लर जाकर महंगे ट्रीटमेंट लेते हैं। लेकिन उनका असर भी स्किन पर नजर नहीं आता है। ऐसे में अब आपको अपने पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। बिना पैसे खर्च किए आप घर पर रखी कॉफी का स्क्रब बनाकर उसे स्किन पर अप्लाई करें। इससे स्किन पर मौजूद टैनिंग पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी।
स्क्रब के लिए सामग्री (How To Make Coffee Scrub)
- कॉफी पाउडर-2 चम्मच
- शहद-1 चम्मच
- नींबू का रस-1चम्मच
- एलोवेरा जेल- 1 चम्मच
- बर्फ
कॉफी स्क्रब को बनाने का तरीका (Coffee Scrub For Soften Skin)
- इसको बनाने के लिए सबसे पहले आपको कॉफी (घर पर कॉफी स्क्रब बनाने का तरीका) बीन्स को ग्राइंडर में पीस लेना है।
- अब उसी ग्राइंडर में आपको शहद और नींबू को एड करना है और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करना है।
- फिर इसमें एलोवेरा जेल मिलाना है।
- इसके बाद इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करना है।
- इसे थोड़ी देर टैनिंग पर लगा रहने दें फिर हल्के हाथों से स्क्रब करें।
- इस बात का ध्यान रखें कि स्किन को कोई नुकसान न हो।
- फिर इसे 5 से 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।
- अब ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें।
- इस स्क्रब को आप हफ्ते में 1 से 2 बार इस्तेमाल कर सकती हैं और स्किन ग्लोइंग बना सकती हैं।
स्किन पर कॉफी लगाने के फायदे (Benefits of coffee for skin care)
- कॉफी में एंटीऑक्सिडेंट्स की मात्रा काफी होती है। ऐसे में ग्लोइंग स्किन (ड्राई स्किन के लिए स्क्रब) के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
- इसका इस्तेमाल पिंपल्स और एक्ने की समस्या के लिए भी किया जाता है।
- इससे बनाया गया स्क्रब टैनिंग को दूर करता है और डेड स्किन को हटाता है।
- कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट और क्लोरेजेनिक एसिड पाए जाते हैं जिसकी मदद से चेहरे पर होने वाले मुहासों की समस्या दूर हो जाती है।
- कॉफी स्क्रब स्किन पर मौजूद टैनिंग को दूर करता है और स्किन को इवन करने में मदद करता है। आप भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे घर पर तैयार करके।
नोट: सबकी स्किन अलग-अलग होती है इसलिए किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों