गालों को यूं दें हर्बल टच, हिबिस्कस पाउडर की मदद से बनाएं cheek tint

अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी खूबसूरती को निखारना चाहती हैं तो ऐसे में आप हिबिस्कस पाउडर की मदद से cheek tint बनाएं। जानिए इस लेख में। 
image

हम सभी अपनी स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अमूमन मेकअप करना पसंद करती हैं। लेकिन मेकअप करते समय केमिकल बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना बहुत अच्छा ऑप्शन नहीं माना जाता है। आपको शायद पता ना हो, लेकिन आप अपनी स्किन के लिए नेचुरल मेकअप प्रोडक्ट्स भी तैयार कर सकती हैं। इन्हीं में से एक है स्किन फ्रेंडली चीक्स टिंट, जिसे आप हिबिस्कस पाउडर की मदद से तैयार कर सकती हैं।
जब आप हिबिस्कस पाउडर की मदद से चीक्स टिंट तैयार करती हैं, तो फिर आपको महंगे और केमिकल-भरे ब्लश खरीदने की जरूरत महसूस नहीं होती है। ये ना सिर्फ एक नेचुरल टिंट देता है, बल्कि इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-एजिंग गुण भी पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन को बेहद ही हेल्दी और ग्लोइंग बनाते हैं। इस टिंट की खासियत यह है कि यह बेहद ही कम समय में आसानी से बन जाता है। इसमें न कोई पैराबेन्स और ना ही आर्टिफिशियल कलर का इस्तेमाल किया जाता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको घर पर ही हिबिस्कस पाउडर की मदद से चीक टिंट बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रही हैं-

हिबिस्कस पाउडर चीक टिंट के क्या फायदे हैं?

Organic cheek tint
  • हिबिस्कस पाउडर से अगर आप चीक टिंट बनाती हैं तो इससे आपको कई फायदे मिल सकते हैं। जैसे-
  • हिबिस्कस गालों को गुलाबी से प्लम टोन तक का सुंदर रंग देता है। इससे बिना केमिकल के आपके गाल खूबसूरत लगते हैं।
  • हिबिस्कस आपकी स्किन को नमी देता है। चीक टिंट बनाते समय एलोवेरा और विटामिन ई स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखते हैं।
  • हिबिस्कस पाउडर एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। इसमें मौजूद एंथोसायनिन स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और ग्लो लाते हैं।
  • हिबिस्कस को “बोटॉक्स प्लांट“ भी कहा जाता है, क्योंकि यह स्किन को टाइट और जवां बनाए रखता है।
  • यह नेचुरल टिंट स्किन को ठंडक देता है। इसमें मौजूद गुलाब जल और एलोवेरा मिलकर स्किन को शांत करते हैं और जलन से राहत दिलाते हैं।

हिबिस्कस चीक टिंट बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • 1 छोटा चम्मच हिबिस्कस पाउडर
  • 1-2 चम्मच एलोवेरा जेल
  • कुछ बूंदे गुलाब जल
  • एक कैप्सूल विटामिन ई
  • आधा छोटा चम्मच शिया बटर या बीवैक्स

यह भी पढ़ें- इन 3 DIY टिप्स से मिनटों में करें मेकअप साफ, चेहरा दिखेगा खिला-खिला

यह है एक्सपर्ट की राय

how to make cheek tint with hibiscus powder by expert

हिबिस्कस चीक टिंट बनाने का तरीका-

Organic cheek tint with herbs
  • हिबिस्कस चीक टिंट बनाने के लिए सबसे पहले हिबिस्कस पाउडर को छान लें ताकि उसमें कोई गांठ न रहे और टिंट स्मूद बने।
  • अब एक साफ कटोरी में 1 छोटा चम्मच हिबिस्कस पाउडर लें।
  • उसमें 1-2 छोटे चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। जरूरत के हिसाब से जेल कम-ज्यादा कर सकते हैं।
  • अगर चाहें तो कुछ बूंदें गुलाब जल की मिला सकते हैं ताकि टिंट और अच्छी तरह ब्लेंड हो जाए।
  • एक विटामिन ई कैप्सूल को तोड़कर उसका तेल मिश्रण में डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • अब आप थोड़ी शिया बटर या बीवैक्स को डबल बॉयलर या माइक्रोवेव में हल्का गर्म करके पिघलाएं और फिर मिश्रण में मिलाएं।
  • अब आप सारी चीज़ों को अच्छे से मिक्स करें जब तक एक स्मूद और एकसार टेक्सचर न बन जाए।
  • तैयार टिंट को किसी साफ डिब्बे या छोटे कंटेनर में डालें और ढक्कन लगाकर स्टोर करें।

यह भी पढ़ें- इन 3 तरीकों से करें लिप टिंट का इस्तेमाल, दिखेंगी खूबसूरत


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP