(Tips To Make Body Scrub) वैसे तो महिलाएं अपनी ब्यूटी के साथ किसी भी तरह का कॉम्प्रोमाइज नहीं करती हैं। लेकिन ब्यूटी केवल चेहरे से ही नहीं होती है बल्कि इसमें शरीर को भी उतना ही महत्व दिया गया है।
आपको बता दें कि जिस तरह से चेहरे की त्वचा का ख्याल रखने लिए कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, ठीक उसी तरह से शरीर के लिए भी आपको इसी तरह से स्किन केयर करना चाहिए।
इसलिए आज हम आपको बताएंगे की आप किस तरह से घर पर अपने शरीर के लिए स्क्रब बना सकती हैं।
कैसे बनाए बॉडी स्क्रब (How To Make Body Scrub)

- बॉडी स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले आप कॉफी में दही को मिक्स कर लें।
- इसके बाद आप इसमें एक विटामिन-ई का कैप्सूल खोल कर डालें।
- इन तीनों को अच्छी तरह से मिला लें।
- इसके बाद आप इस स्क्रब को अपने शरीर पर लगा लें।
- ध्यान रहें कि आप सेंसिटिव जगहों पर स्क्रब का उपयोग न करें।

- ऐसा इसलिए क्योंकि स्क्रब बेहद हार्ड टेक्सचर की होती है।
- कौन-सी चीज कितनी लेनी है इसके लिए आप अपने हिसाब से अंदाजा लगा सकती हैं।
कॉफी और दही के फायदे (Benefits Of Using Curd And Coffee)

- दही में मौजूद पदार्थ जैसे प्रोटीन,जिंक, कैल्शियम हाथों की को पोषण देने में बेहद असरदार साबित होता है।
- त्वचा के लिए दही एक नेचुरल मॉइस्चराइजर का काम करता है।
- साथ ही दही शरीर में मौजूद किसी भी तरह की गंदगी को साफ करने में बेहद लाभदायक होता है।
- कॉफी पाउडर स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है।
- इसका इस्तेमाल स्किन में मौजूद गंदगी को खत्म करने के लिए भी किया जाता है।
- साथ ही कॉफी त्वचा में मौजूद डेड सेल्स को निकालने में मदद करता है।
- आपको बता दें कि कॉफी पाउडर धूप से होने वाले स्किन डैमेज से भी बचाता है।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये बॉडी केयर टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
Recommended Video
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों