पाना चाहती हैं सॉफ्ट त्वचा, इस्तेमाल करें यह बॉडी लोशन

सॉफ्ट स्किन के लिए इस बार आजमाएं Kairali का यह बॉडी लोशन। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-09-05, 20:13 IST
body lotion benefits

पर्यावरण के कारण त्वचा संबंधी समस्याएं होने लगती है। खासतौर पर त्वचा की नमी खो जाती है। ऐसे में इसे रिस्टोर करने के लिए बॉडी लोशन का इस्तेमाल किया जाता है। इसे लगाने से त्वचा हाइड्रेट रहती है और नमी भी बरकरार रहती है। हालांकि, मार्केट में कई बॉडी लोशन और क्रीम मौजूद हैं लेकिन इनके इस्तेमाल से कई बार त्वचा को नुकसान हो जाता है।

मेरी स्किन भी बेहद ड्राई रहती है। इस समस्या को कम करने के लिए मैनें कई बॉडी लोशन का इस्तेमाल किया। हालांकि, कोई खास असर नहीं दिखा। इसके बाद मैनें Kairali का हर्बल लोशन का उपयोग किया, जिससे मुझे फर्क महसूस हुआ। क्या आप जानना चाहते हैं इस लोशन के फायदे और नुकसान के बारे में तो पढ़ें मेरा यह प्रोडक्ट रिव्यू।

दावा

benefits of body lotion

  • यह त्वचा को मॉइश्चराइज करता है।
  • इसे लगाने से स्किन का पीएच बैलेंस रहता है।
  • इसे लगाने से आपकी त्वचा सॉफ्ट हो जाएगी।

पैकेजिंग

यह लोशन आपको एक बोतल में मिलेगा, जिस पर इसके बारे में बताया गया है।

टेक्सचर

इस बॉडी लोशन का कलर बेबी पिंक है। इसकी भीनी खुशबू है।

कीमत

what is body lotionKairali के इस बॉडी लोशन की कीमत 335 रुपये है। ऑनलाइन यह आपको कम दाम में मिल जाएगा।

फायदे

  • यह बॉडी लोशन आपको बाहरी तत्वों से बचाए रखेगा।
  • इस लोशन में बादाम का उपयोग किया गया है, जो त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करता है।
  • यब त्वचा के पीएच लेवल को भी बनाए रखता है।
  • यह मॉइश्चर को रिस्टोर करता है, जिससे आपकी स्किन सॉफ्ट हो जाएगी।(चेहरा धोने के लिए टिप्स)
  • यह लोशन वाटर बेस्ड है, जिससे यह आसानी से अब्जॉर्ब हो जाता है।
  • ऑयली स्किन वाली महिलाओं के लिए यह लोशन बेहद अच्छा है।
  • इस प्रोडक्ट में बादाम का इस्तेमाल किया गया है, ऐसे में इसे लगाने से आपको कई तरह के फायदे मिलेंगे। त्वचा पर बादाम के उपयोग से पफीनेस, एंटी-एजिंग और एक्ने की समस्या कम होती है।
  • वहीं ग्रेप सीड पोर्स को टाइट करता है।

इसे भी पढ़ें:एक्ने की समस्या को कम करेगा यह फेश वॉश जेल, पढ़ें रिव्यू

नुकसान

अगर आपकी ड्राई स्किन है तो इस लोशन का इस्तेमाल न करें। (मॉइश्चराइजर क्यों है जरूरी?)

इसे भी पढ़ें:Product Review: एजिंग की समस्या को कम करेगी यह मॉइश्चराइजिंग क्रीम

मेरा एक्सपीरियंस कुछ ऐसा था

यह वाटर बेस्ड लोशन है, जिस लगाकर मुझे ऐसा महसूस नहीं हुआ कि मैनें अपनी त्वचा पर किसी चीज का इस्तेमाल किया है। इसे लगाने से मेरी त्वचा हाइड्रेट रहने लगी।

इस्तेमाल करने का तरीका

  • हाथ पर थोड़ा सा लोशन लें।
  • फिर इसे अपने चेहरे, गर्दन और बॉडी पर लगाएं।
  • फिर हल्के हाथों से अपवर्ड मोशन में चेहरे को मसाज दें।

रेटिंग 3.5

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य प्रोडक्‍ट रिव्‍यू पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP