herzindagi
banana hair mask at home for healthy hair hindi

Healthy Hair: डैमेज बालों को हेल्दी बनाने के लिए केले के साथ मिलाएं ये चीजें, मिलेंगे गजब के फायदे

बालों को हेल्दी बनाने के लिए आप रोजाना हेयर केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए। इसके लिए आप किसी हेयर एक्सपर्ट की सलाह ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-10-09, 14:05 IST

सही पोषण न मिलने के कारण बाल डैमेज हो जाते हैं। वहीं बाहरी प्रदूषण के कारण भी बालों को कई तरीके का नुकसान पहुंचता है। बालों को हेल्दी बनाने के लिए इन्हें सही तरीके से पोषण मिलना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप घर में मौजूद चीजें इस्तेमाल कर सकती हैं।

घरेलू चीजों की बात करें तो इसके लिए आप केले का इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं बालों को हेल्दी बनाने के लिए कैसे करें केले का इस्तेमाल और जानेंगे इसके बालों को पहुंचने वाले फायदे।

डैमेज बालों पर किन चीजों का करें इस्तेमाल?

banana for hair

  • केला 
  • एलोवेरा जेल 
  • नारियल का तेल

बालों में केला लगाने के क्या हैं फायदे?

  • दो मुंहे  बालों को कम करने में केला बेहद मददगार साबित होता है।
  • बालों में केले को लगाने से बाल स्मूथ और शाइनी होते है।
  • इसके इस्तेमाल से बालों में मौजूद फ्रिजीनेस भी कम होने लगती है।
  • केला बालों की इलास्टिसिटी को बरकरार रखने में मदद करता है।

डैमेज बालों पर एलोवेरा जेल को लगाने के फायदे

  • एलोवेरा बालों में मौजूद रूखेपन को कम करने का काम करता है।
  •  बालों को डीप क्लीन करने के लिए एलोवेरा बेहद फायदेमंद होता है।
  • एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को पोषण देने में मदद करते हैं। 

नारियल के तेल को बालों में लगाने के फायदे 

  • नारियल के तेल में मौजूद एंटी-फंगल तत्व बालों को रूसी की समस्या से बचाता है।
  • इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होता है जो बालों को मॉइश्चराइज करने में बेहद लाभदायक साबित होता है। 
  • साथ ही बालों को शाइनी बनाने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल किया जाता है।

इसे भी पढ़ें : बालों को लंबा करने से लेकर शाइनी बनाने तक के लिए आजमाएं यह घरेलू नुस्खा

डैमेज बालों पर रिपेयर करने के लिए क्या करें?

banana hair mask

  • एक बाउल में सबसे पहले आप अपनी हेयर लेंथ के हिसाब से केले डालें और उन्हें अच्छी तरह से पीस लें।
  • इसके बाद इसमें एलोवेरा के पत्ते से जेल को निकालकर मिलाएं।
  • साथ ही इसमें 2 से 3 चम्मच नारियल के तेल की मिलाएं।
  • इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।
  • मिलाने के बाद आप इस मास्क को बालों की स्कैल्प से लेकर लेंथ तक में लगायें।
  • करीब 20 से 40 मिनट तक इसे बालों में लगा रहने दें।
  • इसके बाद पानी की मदद से बालों को धो लें और शैम्पू व कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
  • बालों को सुखा लें और इसी तरह हफ्ते में करीब 2 बार इस घरेलू नुस्खे को जरूर आजमाएं।
  • लगातार इसके इस्तेमाल से आपके बाल शाइनी होने के साथ-साथ मुलायम भी हो जाएंगे।

 

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

 

अगर आपको डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए केले का इस्तेमाल करने का यह तरीका और इसके फायदे पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।