घर पर बनाएं ये एंटी-एजिंग ग्रीन टी आइस क्यूब्स और झुर्रियों को करें कम

अगर आप अपनी स्किन को लंबे समय तक यंगर बनाए रखना चाहती हैं तो ऐसे में आप एंटी-एजिंग ग्रीन टी आइस क्यूब्स बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।
how to make anti aging green tea ice cube

हम सभी अपनी स्किन का बेहतर ख्याल रखना चाहते हैं, जिससे वह अधिक यंग और फ्रेश नजर आए। ऐसे में अधिकतर हम मार्केट में मिलने वाले फैंसी स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में इनवेस्ट करते हैं और बिना सोचे-समझे हजारों रुपये ऐसे ही बर्बाद कर देते हैं, जबकि आप नेचुरल तरीके से भी अपनी स्किन को लंबे समय तक यंगर बनाए रख सकती हैं। मसलन, ग्रीन टी आइस क्यूब आपकी स्किन में उम्र बढ़ने के संकेतों से लड़ने से लेकर सूजन को कम करने और उसे अधिक रिफ्रेशिंग दिखाने में मददगार है।

दरअसल, ग्रीन टी एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने, पोर्स को टाइटन करने और थकी हुई स्किन को आराम देने में मदद करती है। इतना ही नहीं, गर्मी के दिनों में यह आपकी स्किन को ठंडक का अहसास करवाती है, जिससे आपकी स्किन बेहद ही रिफ्रेश नजर आती है। अगर आप अपनी स्किन को लंबे समय तक यंगर बनाए रखना चाहती हैं तो ऐसे में आप ग्रीन टी आइस क्यूब का इस्तेमाल करें। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि आप किस तरह ग्रीन टी आइस क्यूब बनाकर उसका इस्तेमाल करें-

ग्रीन टी और शहद आइस क्यूब

यह आइस क्यूब ना केवल आपकी स्किन को अधिक यंगर बनाता है, बल्कि उसे गजब का ग्लो भी देता है। साथ ही साथ, इससे आपकी स्किन हाइड्रेट भी होती है।

green tea ice cubes

आवश्यक सामग्री

  • 2 ग्रीन टी बैग
  • 1 कप गर्म पानी
  • 1 चम्मच शहद

इसे भी पढ़ें-सेंसिटिव स्किन वाली लड़कियां अपने चेहरे पर करें इस फेस पैक का इस्तेमाल, मिल सकती है राहत

आइस क्यूब बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले ग्रीन टी बनाएं और उसे थोड़ा ठंडा होने दें।
  • अब इसमें शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • इसे आइस क्यूब ट्रे में डालें और फ्रीज़ करें।
  • अब इसे एक पतले कपड़े या रूमाल में लपेटकर स्किन पर इस्तेमाल करें।

ग्रीन टी और खीरे से बनाएं आइस क्यूब

anti-aging tips

ये आइस क्यूब सूजन को कम करने में काफी मददगार है, इसलिए आप इसे विशेष रूप से अपनी आंखों के नीचे इस्तेमाल करें।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/2 कप उबली हुई ग्रीन टी
  • 1/2 कप खीरे का जूस

आइस क्यूब बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले ताजा खीरे को ब्लेंड करके छान लें।
  • अब ग्रीन टी को खीरे के जूस के साथ मिलाएं।
  • इसे आइस क्यूब ट्रे में डालें और जमने दें।
  • अब आप इस आइस क्यूब का इस्तेमाल आसानी से कर सकती हैं।

ग्रीन टी और एलोवेरा आइस क्यूब

ice cube hacks

यह एक बेहद ही सूदिंग आइस क्यूब है, जो आपकी स्किन को यंगर बनाने के साथ-साथ सूदिंग इफेक्ट भी देता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कप उबली हुई ग्रीन टी
  • 1 बड़ा चम्मच ताज़ा एलोवेरा जेल

आइस क्यूब बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले ग्रीन टी और एलोवेरा जेल को एक साथ मिक्स करें।
  • अब इस मिश्रण को आइस क्यूब ट्रे में डालें और फ्रीज करें।
  • गर्मी के दिनों में स्किन की रेडनेस या इरिटेशन को शांत करने के लिए आप इस आइस क्यूब का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें-Youthful Skin: जवां त्वचा पाने के लिए ट्रीटमेंट नहीं, काम आएगा बस यह एक उपाय

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP