स्किन एजिंग को रिवर्स कर सकता है यह एंटी-एजिंग फेस ऑयल, जानिए बनाने का तरीका

अगर आप अपनी स्किन को लंबे समय तक जवां बनाए रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको खुद घर पर ही एंटी-एजिंग फेस ऑयल बनाकर उसका इस्तेमाल करना चाहिए। यह फेस ऑयल आपकी स्किन को पोषण देने में मदद करेगा।
image

उम्र बढ़ना यकीनन एक नेचुरल प्रोसेस है और हम इसे पूरी तरह से नहीं रोक सकते। लेकिन इसे कुछ हद तक धीमा जरूर किया जा सकता है। बस जरूरी है कि इसे सही अप्रोच का सहारा लिया जाए। अमूमन लोग यह सोचते हैं कि लंबे समय तक जवां बने रहने के लिए फैन्सी क्रीम या फिर महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स की जरूरत होती है। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। अगर आप चाहें तो खुद घर पर ही अपनी स्किन का ख्याल रख सकती हैं और उसे लंबे समय तक यंगर बनाए रख सकती है।
इसके लिए आप घर पर ही एंटी-एजिंग ऑयल तैयर कर सकती है। इसे बनाना बेहद ही आसान है और यह पूरी तरह से नेचुरल है। चूंकि इसमें कई पोषक तत्व होते हैं, जो स्किन को हाइड्रेट करते हैं, कोलेजन को बूस्ट करने के साथ-साथ झुर्रियों की अपीयरेंस को कम करते हैं। इतना ही नहीं, इन एंटी-एजिंग फेस ऑयल को आप अपनी जरूरत व स्किन टाइप के अनुसार कस्टमाइज भी कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको घर पर एंटी-एजिंग ऑयल बनाने के आसान तरीकों के बारे में बता रही हैं-

रोहिप और आर्गन ऑयल

anti aging face oil

यह एक ऐसा एंटी-एजिंग ऑयल है, जिससे आपकी स्किन पर गजब का ग्लो आता है। रोज़हिप ऑयल विटामिन सी और आवश्यक फैटी एसिड से भरपूर होता है। वहीं, आर्गन ऑयल एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो फ्री रेडिकल्स से लड़ता है और त्वचा को मुलायम रखता है।

आवश्यक सामग्री-

2 चम्मच रोज़हिप ऑयल
1 चम्मच आर्गन ऑयल
5 बूंदें लोबान एसेंशियल ऑयल
5 बूंदें विटामिन ई ऑयल

ऑयल बनाने का तरीका

सबसे पहले सभी तरह के तेलों को मिक्स करें।
इसे एक साफ कंटेनर में रखें।
सोने से पहले अपनी स्किन को साफ करें और स्किन पर 3-4 बूंदें लगाएं।
बेहतर अवशोषण के लिए धीरे से मसाज करें।

बादाम और एवोकाडो ऑयल

बादाम तेल विटामिन ई से भरा होता है, जो स्किन को गहराई से हाइड्रेट और रिपेयर करता है। वहीं, एवोकाडो ऑयल एजिंग स्किन को पोषण देता है। गुलाब के तेल की मदद से स्किन में गजब की चमक आती है।

expert (13)

आवश्यक सामग्री

2 चम्मच मीठा बादाम तेल
1 चम्मच एवोकाडो ऑयल
4-5 बूंदे रोज एसेंशियल ऑयल
5 बूंदें गेरियम एसेंशियल ऑयल

ऑयल बनाने का तरीका

  • सबसे पहले सभी तरह के तेलों को मिक्स करें।
  • इसे एक साफ कंटेनर में रखें।
  • सोने से पहले अपनी स्किन को साफ करें और स्किन पर 3-4 बूंदें लगाएं।
  • बेहतर अवशोषण के लिए धीरे से मसाज करें।

जोजोबा और अनार का तेल

anti aging face oil (2)

अगर आपकी स्किन पर झुर्रियां हैं, तो आप इस तेल का इस्तेमाल करें। जोजोबा तेल स्किन के नेचुरल सीबम की नकल करता है, जिससे स्किन में नमी बनी रहती है। वहीं, अनार के बीज का तेल एंटी-ऑक्सीडेंट से भरा होता है जो स्किन की इलास्टिसिटी में सुधार करता है।

आवश्यक सामग्री

  • 2 बड़ा चम्मच जोजोबा तेल
  • 1 बड़ा चम्मच अनार के बीज का तेल
  • 5 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
  • 5 बूंदें गाजर के बीज का तेल

एंटी-एजिंग ऑयल बनाने का तरीका

  • सबसे पहले सभी तरह के तेलों को मिक्स करें।
  • इसे एक साफ कंटेनर में रखें।
  • आप इसे सुबह सनस्क्रीन के नीचे या अपने मॉइश्चराइजर के साथ मिक्स करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP