सर्दियों के मौसम में स्किन को रखना है हेल्दी तो इन टिप्स को करें फॉलो

अगर आप चाहती हैं कि आपकी ठंड के मौसम में आपकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग नजर आए तो आप इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स को अपने स्किन केयर रूटीन में फॉलो कर सकती हैं। 
 glowing and healthy skin

ठंड के मौसम में स्किन को सबसे ज्यादा केयर की जरूरत होती है। अगर आप इस मौसम में स्किन की सही तरह से केयर नहीं करती हैं साथ ही सही स्किन के रूटीन फॉलो नहीं करती हैं तो स्किन को नुकसान हो सकता है। वहीं ठंड के मौसम में स्किन को कोई नुकसान न हो इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जो आप स्किन को हेल्दी रखने के लिए फॉलो कर सकती हैं। वहीं ठंड के मौसम में आप इन टिप्स को आप अपने स्किन केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं।

सर्दियों में हेल्दी स्किन पाने के इन टिप्स को करें फॉलो

tonar for skin care

  • ठंड के मौसम में हेल्दी स्किन पाने के लिए स्किन का बचाव करना जरूरी है और इसके लिए आप चेहरे को मॉइस्चराइज करें। चेहरे को धोने के बाद या नहाने के बाद स्किन को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें और इसके लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर का चुनाव करें।
  • ठंड के मौसम में गर्म पानी का इस्तेमाल करने से बचना जरुरी है। गर्म पानी का इस्तेमाल करने से स्किन ड्राई हो जाती है और स्किन के ड्राई होने की वजह से स्किन से जुड़ी समस्या पैदा हो सकती है। वहीं ये समस्या पैदा न हो इसके लिए आप ठंड के मौसम में गर्म पानी छोडकर गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें और इसके बाद मॉइस्चराइज का इस्तेमाल करें

इसे भी पढ़ें:चेहरे की स्किन हो गई है खुरदुरी तो ट्राई करें ये फेस मास्क

  • वहीं ठंड के मौसम में फेस ऑयल का इस्तेमाल करें और इससे चेहरे की मसाज करें। मसाज करने से जहां ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है तो वहीं चेहरे पर ग्लो भी आता है। फेसऑयल का इस्तेमाल आप रात के समय करें और इससे पहले चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।

इन बातों का रखें ध्यान

oily skin care tips

  • चेहरे को सुबह और रात को सोने से पहले अच्छी तरह से धोएं।
  • चेहरे को मॉइस्चराइज अप्लाई करें और ये काम चेहरे धोने के बाद करें।
  • अगर आप कोई प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रही हैं तो पहले पैच टेस्ट कर लें।
  • घरेलू उपाय करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें ताकि स्किन पर किसी तरह का कोई रिएक्शन न हो

इसे भी पढ़ें:आखिर क्या होता है Glycolic Acid और जवां त्वचा पाने से लेकर स्किन को हाइड्रेटेड बनाने में कैसे करता है मदद, एक्सपर्ट से जानें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP