आखिर क्या होता है Glycolic Acid और जवां त्वचा पाने से लेकर स्किन को हाइड्रेटेड बनाने में कैसे करता है मदद, एक्सपर्ट से जानें

त्वचा का ख्याल रखने के लिए आप सबसे पहले स्किन टाइप को समझें। इसके बाद ही आप सही तरीके से त्वचा का ख्याल रख पाएंगे।
image

त्वचा का ख्याल रखने से ही स्किन नेचुरल तरीके से ग्लो करने लगती है। ऐसे में त्वचा को जवां रखने के लिए स्किन ट्रीटमेंट करने भी जरूरी होता है। बदलते ब्यूटी ट्रेंड्स में आजकल ग्लाइकोलिक एसिड नाम आपने बार-बार सुना ही होगा।
ऐसे में एक्सपर्ट डॉ चित्रा आनंद ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ग्लाइकोलिक एसिड से जुड़ी चीजें शेयर की है। तो आइये जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल्स और जानेंगे कैसे किया जा सकता है इसे स्किन केयर रूटीन में शामिल-

क्या होता है ग्लाइकोलिक एसिड?

  • ग्लाइकोलिक एसिड एक पावरफुल एसिड है जो असल में अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड होता है।
  • इसे सीधे गन्ने से निकला जाता है।
  • त्वचा की डार्कनेस को कम करने और स्किन ब्राइटनिंग के लिए यह एसिड बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

क्या है ग्लाइकोलिक एसिड के त्वचा को फायदे?

skin care tips (3)

  • यह एसिड स्किन के टेक्सचर को सुधरने में मदद करता है।
  • इसमें मौजूद तत्व स्किन ब्राइटनिंग ट्रीटमेंट की तरह काम करते हैं।
  • स्किन के डेड सेल्स को रिपेयर करने और चेहरे पर नेचुरल ग्लो को बरकरार रखने में मददगार साबित होता है।
  • त्वचा को लम्बे समय तक जवां और खूबसूरत बनाने में यह मददगार साबित होता है।
  • फाइन लाइन्स को कम करने में सहायता करती है।
  • स्किन का टेक्सचर स्मूथ बनाने में मददगार साबित होती है।

क्या है एक्सपर्ट का कहना?

  • इस स्किन केयर प्रोडक्ट का असर दिखने में कम से कम 2 हफ्ते का समय लग सकता है।
  • एक्सपर्ट की सलाह माने तो आप इसका इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह लिए बिल्कुल भी न करें।
  • इसका इस्तेमाल आप बिना स्किन का टाइप और जरूरत समझें बिल्कुल भी न करें।

अगर आपको त्वचा का ख्याल रखने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP