40 की उम्र में लगेंगी 20 की, अपनाएं ये ब्‍यूटी टिप्‍स

उम्र के 40वें पड़वा पर भी दिखें जवां और पाएं 20 वर्ष की उम्र जैसी खिली हुई त्‍वचा। आर्टिकल पढ़ें और एक्‍सपर्ट के टिप्‍स जानें। 

 minute home remedies hindi

(Beauty At 40)महिलाएं हमेशा अपनी उम्र से कम नजर आना चाहती हैं या यूं कह लें कि हर महिला हमेशा जवां दिखना चाहती है। हालांकि, यह संभव नहीं है क्‍योंकि उम्र बढ़ने के साथ-साथ त्‍वचा पर बहुत ज्‍यादा प्रभाव पड़ता है और ढीलापन भी आता है।

ऐसे में बढ़ती उम्र को तो नहीं रोका जा सकता है, मगर त्‍वचा पर पड़ रहे प्रभाव पर कुछ हद तक लगाम कसी जा सकती है। बाजार में मिलने वाले ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स भी आपकी इसमें मदद करेंगे और कुछ घरेलू नुस्‍खे भी आपकी त्‍वचा में थोड़ा बहुत कसाव ला सकते हैं और एजिंग स्‍पॉट्स को कम कर सकते हैं।

इस विषय में हमारी बात ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से हुई। वह कहती हैं, 'कोलेजन प्रोडक्‍शन के कम होने के कारण त्‍वचा में कसाव कम हो जाता है। इतना ही नहीं, त्‍वचा में डार्क स्‍पॉट्स भी आ जाते हैं। कई बार चेहरे पर झुर्रियां भी पड़ने लग जाती हैं। इन सब से बचाव करने के लिए आप घर की रसोई में मौजूद सामग्रियों का ही इस्‍तेमाल कर सकते हैं।'

पूनम जी कुछ घरेलू नुस्‍खे बताती भी हैं, जो त्‍वचा को यूथफुल बनाए रखने में मददगार होते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- 40 की उम्र में 30 की दिखेंगी, जवां दिखने के लिए आजमाएं ये 15 टिप्‍स

एग व्‍हाइट

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच अंडे का सफेद भाग
  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस

विधि

अंडे के सफेद भाग में नींबू का रस मिक्‍स कर लें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें। इस बात का ध्‍यान रखें कि चेहरे को ठंडे पानी से साफ करें न कि गरम पानी से, नहीं तो अंडा महकने लग जाता है।

ladies skin care tips by expert

दही

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच दही
  • 1/2 छोटा चम्‍मच बेसन

विधि

यह घरेलू नुस्‍खा ऑयली त्‍वचा वालों के लिए बहुत ही अच्‍छा है। दही में बेसन मिला कर चेहरे को 2 मिनट के लिए स्‍क्रब करें। चेहरा डीप क्‍लीन हो जाएगा और रंगत में निखार आएगा। साथ ही त्‍वचा में कसाव भी आएगा।

शहद

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच शहद
  • 1 छोटा चम्‍मच गेहूं का आटा

विधि

शहद और आटा मिक्‍स करें और चेहरे पर लगाएं। इस मिश्रण को 10 मिनट बाद उबटन की तरह चेहे से रिमूव करें। ऐसा करने पर त्‍वचा में कसाव और ग्‍लो आता है।

इसे जरूर पढ़ें- चेहरे की लटकती त्‍वचा के कारण दिखती हैं बूढ़ी, तो सुबह करें ये 3 काम

खीरा

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच खीरे का रस
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल

विधि

खीरे का रस और गुलाब जल मिक्‍स कर लें और इसे चेहरे पर लगा लें। यदि आप रात में इस घरेलू नुस्‍खे को अपनाती हैं, तो आपको ज्‍यादा अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे। दरअसल, खीरे में विटामिन-सी होता है, जो त्‍वचा पर सूर्य की रोशनी में ज्‍यादा अच्‍छा काम नहीं करता है।

चावल का पानी

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच चावल का पानी
  • 1/2 छोटा चम्‍मच गुलाब जल

विधि

चावल के पानी में गुलाब जल मिक्‍स करें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगा कर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप चेहरे को वॉश करके मॉइश्‍चराइजर लगा लें। इससे चेहरे पर चमक और कसाव दोनों ही आ जाएंगे।

how to make aloe vera gel for skin

एलोवेरा जेल

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 5 ड्रॉप्‍स नींबू का रस

विधि

एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिक्‍स करें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और अच्‍छी तरह से चेहरे की मसाज करें। आप रात में सोने से पहले यदि इस मिश्रण का प्रयोग करेंगी तो अधिक फायदे होंगे। इस घरेलू नुस्‍खे से त्‍वचा में कसाव और निखार दोनों ही आएगा।

बादाम का तेल

सामग्री

  • 1/2 छोटा चम्‍मच नारियल का तेल
  • 5 ड्रॉप्‍स बादाम का तेल
  • 5 ड्रॉप्‍स नींबू का रस

विधि

नारियल का तेल, बादाम का तेल और नींबू का रस। इन तीनों को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करके चेहरे पर लाइट मसाज के साथ लगाएं। आपकी स्किन ड्राई है तो आप इस मिश्रण को चेहरे पर लगा हुआ छोड़ सकती हैं और यदि ऑयली है तो 10 से 15 मिनट बाद साधारण पानी से चेहरे को वॉश कर सकती हैं।

विटामिन-ई ऑयल

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल
  • 5 ड्रॉप्‍स विटामिन-ई ऑयल

विधि

गुलाब जल में विटामिन-ई ऑयल को मिक्‍स करें और चेहरे की 5 मिनट के लिए मसाज करें। बेस्‍ट होगा कि आप रात में सोने से पहले यह काम करें। इससे आपकी त्‍वचा में कसाव के साथ-साथ ग्‍लो भी आ जाएगा।

नोट- बिना स्किन पैच टैस्‍ट के किसी भी घरेलू नुस्‍खे को न अपनाएं। साथ ही स्किन एक्‍सपर्ट से पहले ही परामर्श करना भी उचित रहेगा।

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़नें के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP