गालों पर ज्यादा देर नहीं टिकता ब्लश तो आजमाएं ये तरीका

ब्लश आपके मेकअप को कंप्लीट करता है। हालांकि, कुछ महिलाओं की शिकायत होती है कि ब्लश ज्यादा देर तक गालों पर नहीं टिक पाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो आप गलत तरीके से ब्लश लगा रही हैं। 

how to set blush correctly

गालों को गुलाबी दिखाने के लिए गुलाबी टिंट या ब्लश तो आप भी लगाती होंगी। यह मेकअप को कंप्लीट करता है और आपके लुक में चार चांद लगाता है। मेकअप ऐसा एसेंशियल स्टेप है, जिसे कोई लड़की नहीं भूलती है। यह आपके चेहरे पर ऐसा ग्लो देता है, जो कोई ब्रॉन्जर या हाइलाइटर नहीं दे सकता है। हालांकि, यह कई बार कंफ्यूजिंग भी होता है और आपके चेहरे पर सही ढंग से इसे अप्लाई करना जरूरी है।

अगर आपके चेहरे पर ब्लश नहीं टिकता, तो हो सकता है कि आप गलत तरीका आजमा रही हैं। ऐसा नहीं है कि आप लॉन्ग लास्टिंग ग्लो नहीं पा सकती हैं। आपकी त्वचा कैसी भी हो, अच्छा ग्लो पाना मुमकिन है। चलिए आपको आज हम ऐसे कुछ हैक्स बताएं, जिनकी मदद से आपका ब्लश लंबे देर तक टिकेगा।

1. ब्लश लगाने से पहले ऐसे करें स्किन प्रेप

prep you skin before applying blush

ब्लश तभी सही से लगेगा और लंबा चलेगा, जब आप पहले स्किन को सही तरह से तैयार करेंगी। ब्लश लगाने से पहले अपने चेहरे को धोकर और मॉइश्चराइज जरूर करें। ध्यान रखें कि ड्राई या ऑयली स्किन पर मेकअप आसानी से नहीं टिकता। फेस प्राइमर लगाना बिल्कुल न भूलें या मेकअप करने के लिए एक कैनवास तैयार करता है। फेस प्राइमर लगाने के बाद ही आगे के प्रोसेस को शुरू करें।

इसे भी पढ़ें: स्क्वायर फेस शेप की महिलाएं इस तरह लगा सकती हैं ब्लश

2. स्किन टाइप के लिए चुने सही फॉर्मूला

अगर आप बिगिनर हैं, तो पहले यह जान लें कि तीन तरह के ब्लश उपलब्ध हैं- पाउडर, क्रीम और स्टेन। आपको स्किन टाइप के हिसाब से अपने लिए फॉर्मूला चुनना चाहिए। अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो आपको स्टेन फॉर्मूला चुनना चाहिए। यह आपको एक ड्यूई लुक देता है। वहीं, नॉर्मल स्किन के लिए क्रीम ब्लश (क्रीम ब्लश कैसे लगाएं) अच्छे होते हैं। यह त्वचा को एक जवां लुक देता है। अगर आपकी त्वचा ड्राई होती है फिर आपको पाउडर फॉर्मूला अप्लाई करना चाहिए।

3. ब्लश को अच्छी तरह करें ब्लेंड

blend your blush correctly

सही तरह से ब्लश लगाने का मतलब यह है कि आप अच्छी तरह उसे ब्लेंड करें। कोई भी मेकअप प्रोडक्ट चेहरे पर तभी अच्छा लगता है, जब वह चेहरे पर सही ढंग से सेटल होता है। ब्लश को ब्लेंड करने के लिए स्पंज को पहले गीला करके अच्छे से निचोड़ें और फिर डैब करके अपने चेहरे पर लगाएं। बिना हार्श लाइन बनाएं यह आपके चेहरे पर एक चमकदार गुलाबी शेड देना चाहिए।

4. ब्लश को टिश्यू से करें सेट

ट्रांसलूसेंट पाउडर आपके मेकअप को सेट करने के लिए अच्छा प्रोडक्ट है। मगर ड्राई त्वचा को यह डल दिखा सकता है। वहीं, जब आप ब्लश लगाती हैं, तो आप चाहेंगी वो लंबे समय तक दिखे। ट्रांसलूसेंट पाउडर उसे सेट तो करेगा मगर त्वचा को डल दिखाएगा। इसकी जगह टिश्यू पेपर की मदद से ब्लश को लास्ट में सेट करने की कोशिश करें। इसके बाद मेकअप स्पंज से हल्के से दबाकर अपने ब्लश को ब्लॉट करें। यह आपकी चमक को कम किए बिना किसी भी एक्स्ट्रा प्रोडक्ट को अब्सॉर्ब करेगा।

इसे भी पढ़ें: ब्लश अप्लाई करते समय इन बातों का रखेंगी ध्यान तो मिलेगा परफेक्ट लुक


5. क्रीम और पाउडर को ब्लश को साथ में लगाएं

apply cream and powder blush

अभी हमने आपको बताया कि किस तरह की त्वचा पर कैसा ब्लश लगाना चाहिए। अगर आपको स्किन टाइप का पता नहीं चल पा रहा है, तो इस हैक को आजमाएं। ब्लश को लंबे समय तक टिकाने के लिए अपने गालों पर पहले क्रीम ब्लश लगाएं और फिर पाउडर ब्लश लगाकर उसे ब्रश से अच्छी तरह से ब्लेंड करें। आप टिंट और पाउडर ब्लश भी लगा सकती हैं।

अपने मेकअप को पूरा करने के बाद इसे सेटिंग स्प्रे से फिनिश करें और फिर देखें आपका लुक कितना हसीन लगेगा। ब्लश साफ हो जाने की शिकायत भी आप नहीं करेंगी। हमें उम्मीद है मेकअप से जुड़ी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP