मौसम के साथ में त्वचा का टेक्सचर भी बदलता है। वहीं गर्मी रोजाना बढ़ रही है। ऐसे में स्किन को सही पोषण मिल पाना बेहद जरूरी होता है। वहीं साथ में ही त्वचा को धूप से होने वाली टैनिंग से भी बचाकर रखना जरूरी होता है।
गर्मी के मौसम में स्किन को जलने से बचाने के लिए आपको कई चीजों का खासतौर से ध्यान रखना जरूरी होता है। तो चलिए जानते हैं कैसे करें तपती गर्मी में स्किन को जलने से बचाने के लिए देखभाल।
कोल्ड कॉम्प्रेस से करें त्वचा की देखभाल
चेहरे की त्वचा गर्मी के मौसम में जलने लगती है। जलन के कारण स्किन में रेडनेस बढ़ जाती है। वहीं स्किन कई बार सूजने भी लगती है। इसके लिए आप स्किन केयर रूटीन को शुरू करने से पहले और चेहरे को धोने के बाद ठंडे बर्फ के पानी में चेहरे को डुबोकर कुलिंग महसूस कर सकते हैं। आप चाहे तो बर्फ की मदद से भी सीधे चेहरे पर मसाज कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:चेहरे की त्वचा को हाइड्रेटेड बनाने के लिए ये स्किन केयर रूटीन आएगा आपके काम
घरेलू चीजों से रखें त्वचा का ख्याल
चेहरे की त्वचा का सही तरीके से ख्याल रखने के लिए आप घरेलू चीजें जैसे गुलाब जल, कच्चा दूध, खीरा, बेसन, मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जेल जैसे कई चीजों की मदद ले सकती हैं। यह सभी चीजें आपकी त्वचा को डीप क्लीन करके छुपे हुए निखार को उभारने में मदद करेगी।
इसे भी पढ़ें: खीरे का इस तरह करें अपने चेहरे पर इस्तेमाल, मिलेंगे कई फायदे
त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए क्या करें?
गर्मी के मौसम में स्किन तेज धूप के कारण अंदर से सूखने लगती है। इस मौसम में स्किन को सही हाइड्रेशन देकर स्किन सेल्स को बूस्ट करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप फेस सीरम और शीट मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। शीट मास्क को आप रात में सोने नाइट स्किन केयर रूटीन के दौरान इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं फेस सीरम को आप दिन में 2 से 4 बार इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आपको ये स्किन केयर टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों