Real Vs Fake Henna: हाथों पर लगाते ही काली पड़ जाती है नकली मेहंदी, इस्तेमाल करने से पहले करें ये काम

आजकल कई नकली मेहंदी काफी आने लगी है,  जो केमिकल से बनी होती है। इसे लगाने से स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए असली और नकली मेहंदी में फर्क जानना बहुत जरूरी है। 
image

नवरात्रि जैसे त्योहारों पर मेहंदी की डिमांड बढ़ जाती है, क्योंकि यह भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक अहम हिस्सा है। वैसे भी त्योहारों, शादियों और खास मौकों पर हाथों और पैरों पर मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है। हाथों पर लगी मेहंदी न सिर्फ खूबसूरती बढ़ाती है, बल्कि ठंडक का एहसास भी कराती है।

हालांकि, मार्केट में मिलने वाली हर मेंहदी जरूरी नहीं असली हो, क्योंकि आजकल इसमें भी मिलावट आने लगी है। इसमें कई तरह के केमिकल मिलाए जानते लगे हैं, जिससे स्किन को नुकसान होता है। कभी-कभी मेहंदी नुकसान नहीं करती, तो गहरा काला रंग छोड़ने लगती है। इससे जलन, खुजली और एलर्जी जैसी समस्याएं हो जाती हैं।

ऐसे में असली और नकली मेंहदी के बीच फर्क करना बहुत जरूरी हो जाता है, ताकि आप सही मेहंदी हाथों पर लगा सकें। इस लेख में हम आपको असली और नकली मेहंदी की पहचान करने के आसान तरीके बताएंगे और साथ ही यह भी समझाएंगे कि मेंहदी इस्तेमाल करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

असली और नकली मेहंदी में क्या हैं फर्क?

Identifying Pure Henna vs. Chemical Henna Compounds

नकली मेहंदी में कई प्रकार के केमिकल्स मिलाए जाते हैं, जिससे यह जल्दी रंग छोड़ती है। मगर इससे स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकती है। इसलिए असली और नकली मेहंदी की पहचान करने के लिए इन तरीकों का ध्यान रखें।

इसे जरूर पढ़ें-मेहंदी के ये मिनिमल डिजाइंस दुल्हन के लिए हैं बेहद खास

फर्क जानें

  • अलसी मेहंदी लगाने के 6-8 घंटे बाद धीरे-धीरे गहरा नारंगी या लाल-भूरा रंग छोड़ती है। वहीं, नकली मेहंदी लगाने के कुछ ही मिनटों में काले या गहरे भूरे रंग की हो जाती है, जो खतरनाक केमिकल की निशानी है।
  • असली मेहंदी की खुशबू अलग ही होती है, जिससे मिट्टी जैसी खुशबू आती है। वहीं, नकली मेहंदी में तेज केमिकल या परफ्यूम जैसी गंध आती है। अब यह आपके देखना है कि आपकी मेहंदी से किस तरह की खुशबू आ रही है।
  • असली मेहंदी का पेस्ट लगाने वक्त हल्का मोटा और दानेदार होता है, जिससे आसानी से पता लगाया जा सकता है। वहीं, नकली मेहंदी का पेस्ट अत्यधिक चिकना और गाढ़ा होता है, जिससे यह अधिक चिपचिपी लगती है।

टिशू पेपर से नकली मेहंदी की पहचान कैसे करें?

Warning about imitation henna products

टिशू पेपर का इस्तेमाल करके आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपकी मेंहदी असली है या नकली। यह एक आसान तरीका है, जिससे आप घर बैठे मेहंदी की शुद्धता जांच सकते हैं।

कैसे करें?

  • एक साफ और सूखा टिशू पेपर लें।
  • इसमें थोड़ा-सा मेहंदी पाउडर या मेहंदी पेस्ट टिशू पेपर पर रखें।
  • अब इसमें कुछ बूंदें पानी या नींबू का रस डालें।
  • फिर 2-3 मिनट तक वेट करें और रंग बदलने का इंतजार करें।
  • अगर मेहंदी नकली है, तो टिशू पर गहरा भूरा या काला रंग दिखाई देगा।
  • पानी डालते ही रंग टिशू पेपर में फैल जाएगा, जिससे यह साफ होगा कि इसमें डाई या केमिकल मिलाया गया है।

पानी में घोलकर करें टेस्ट

How to identify real or fake henna mehndi at home

मेहंदी की पहचान के लिए पानी में घोलकर टेस्ट एक आसान और प्रभावी तरीका है। यह आपको यह जानने में मदद करता है कि मेहंदी में किसी तरह के केमिकल या सिंथेटिक डाई तो नहीं मिलाए गए हैं।

कैसे करें?

  • सबसे पहले एक साफ ग्लास में पानी लें।
  • फिर इसमें एक चम्मच मेहंदी पाउडर डालें।
  • अब पानी को बिना हिलाए 5-10 मिनट तक इंतजार करें।
  • अगर मेहंदी पानी में तेजी से घुल जाएगी और पानी तुरंत गहरा भूरा या काला हो जाएगा।
  • इसका मतलब है कि इसमें केमिकल डाई मिलाया गया है।

नींबू और सिरका टेस्ट करें

Pure Henna vs. Chemical Henna

मेहंदी में मौजूद केमिकल्स को पहचानने के लिए नींबू या सिरका टेस्ट एक बेहतरीन तरीका है। यह टेस्ट यह दिखाने में मदद करता है कि क्या मेंहदी में PPD (Paraphenylenediamine) या दूसरे केमिकल्स मिलाए गए हैं। आइए इस तरह आप भी घर पर पहचान कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-बालों से लेकर हाथों पर मेहंदी लगाने के लिए घर पर बनाएं हिना पाउडर

कैसे करें?

  • एक कटोरी में थोड़ा सा मेहंदी पाउडर लें।
  • फिर उसमें कुछ बूंदे नींबू का रस या सफेद सिरका डालें।
  • अब 2-3 मिनट तक ध्यान से रखें। अगर इसमें झाग बन रहे हैं, तो इसका मतलब है कि इसमें मिलावट की गई है।

इसलिए मार्केट से मेहंदी खरीदते वक्त हमेशा ऑर्गेनिक या हर्बल ब्रांड का ही चुनाव करें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP