शादी में तैयार होने के लिए हैवी मेकअप किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि दुल्हन के लिए यह खास दिन होता है। इसी वजह से हर कोई अच्छा मेकअप करवाना पसंद करता है। लेकिन इन मेकअप की वजह से कई बार स्किन पर दाने होने लगते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कई सारे प्रोडक्ट हमारे चेहरे पर इस्तेमाल होते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप मेकअप को उतारकर अपने स्किन केयर के जरूर फॉलो करें। डॉक्टर स्वाति ने भी कुछ ऐसे तरीके बताएं हैं, जिसे आपको ट्राई करना चाहिए। इससे दाने कम होने की समस्या दूर हो सकती है।
डबल क्लींजर का करें इस्तेमाल
दुल्हन के चेहरे पर लेयर मेकअप होता है। ऐसे में आप डबल क्लींजर का इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन हेल्दी रहेगी। साथ ही, आपका मेकअप अच्छे से उतर जाएगा। ऐसे में जो आपके स्किन के पोर्स ओपन रह जाते हैं, उन्हें लॉक होने में मदद मिलेगी। इसके लिए पहले पानी से अपने चेहरे को साफ करें। फिर टोनर से चेहरे को क्लीन करें। इसके बाद फेस क्लींजर को लगाएं। इससे आपकी स्किन हेल्दी रहेगी। दाने भी कम नजर आएंगे।
फेस मास्क का करें इस्तेमाल
चेहरे को अच्छे से क्लीन करने के बाद अपने चेहरे पर फेस मास्क का इस्तेमाल करें। आप इसके लिए बाजार से मिलने वाले फेस मास्क को लगा सकती हैं। साथ ही, इसे लगाने के बाद छोड़ दें। फिर कुछ समय बाद अपने चेहरे की मसाज करें। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी। आपकी स्किन हेल्दी रहेगी। इससे आपके पोर्स भी लॉक हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: पिंपल्स की समस्या होगी कम, ये 2 DIY फेस मास्क करें ट्राई
चेहरे पर लगाएं मॉइश्चराइजर
कई सारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल मेकअप के समय किया जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल ज्यादा करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी। साथ ही, आपकी स्किन पर ड्राईनेस नहीं रहेगी। आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहें तो एक्सपर्ट की राय के बाद इसे लगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Vitamin C Face Mask: चेहरे की रौनक आएगी वापस, घर पर बनाएं ये विटामिन सी फेस मास्क
इन तरीकों को ट्राई करें। हैवी मेकअप के बाद आपकी त्वचा पर कोई दाना नहीं हो सकता। साथ ही, ये तरीके इंस्ट्रेंट हैं इसलिए आप इसे आसानी से फॉलो कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन पर भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। इसके बाद कोई दाने होते हैं तो एक्सपर्ट राय ले सकते हैं।
नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट राय जरूर लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों