खूबसूरत नेल्स पाने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। महंगे नेल एक्सटेंशन, मैनीक्योर-पेडीक्योर सेशन जैसी अन्य चीजों का सहारा लेते हैं। वहीं कई बार घर के कामकाज में लगे रहने के कारण हम इन सब चीजों का समय नहीं निकाल पाते हैं।
ऐसे में इन्हीं सब काम में लगे रहने के कारण हमारे नाखून पीले पड़ जाते हैं। यह केवल गंदगी के कारण हो सकता है। तो आइये आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप आसानी से पीले पड़े नाखूनों की सही तरीके से देखभाल कर सकती हैं और खूबसूरत नाखून पा सकती हैं।
पीले पड़े नाखूनों को साफ करने के लिए आप गुनगुने पानी के साथ आधा कटा हुआ नींबू लें और नाखूनों पर हल्के हाथों से मसाज करें। कम से कम 5 मिनट तक इसी तरह से आप नाखूनों की सफाई करें। ऐसा करने से आपके नाखूनों में मौजूद गंदगी साफ होगी और पीलापन भी धीरे-धीरे कम होने लगेगा।
इसे भी पढ़ें: नेल पेंट लगाने के 13 बेस्ट ट्रिक्स एंड टिप्स, जानें
नाखूनों को साफ करने के अलावा इन्हें खुशबूदार बनाना भी बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप नाखूनों को गुलाब जल की मदद से साफ कर सकती हैं। इसके लिए कॉटन में या इयरबड्स में आप गुलाब जल लें और नाखूनों की सही तरीके से सफाई करें। ऐसा आप रोजाना भी कर सकती हैं। वहीं हफ्ते में 3 से 4 बार तक
इसे भी पढ़ें: नाखूनों में हो गया है इंफेक्शन तो इन घरेलू उपायों से करें उन्हें दुरुस्त
नाखूनों को साफ और मजबूत रखने के लिए आपको रोजाना नेल केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए। इसके लिए आप नाखूनों और हाथों पर हैण्ड क्रीम का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपकी त्वचा और नेल्स ड्राई नहीं होंगे और इन्हें भरपूर मात्रा में नमी मिलती रहेगी। इसके आलावा नाखून कटने-फटने से भी बचे रहेंगे।
अगर नाखूनों की देखभाल करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।