नाखून पड़ गए हैं पीले तो इन टिप्स की मदद से करें साफ

नेल केयर के लिए आप घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं और केवल कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके मैनीक्योर कर सकती हैं। ऐसा लगातार करने से आपके हाथ खूबसूरत नजर आएंगे।

how to get rid of yellow nails at home hindi

नाखूनों की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए हम आए दिन नेल एक्सटेंशन से लेकर तरह-तरह के नेल स्टूडियो से मैनीक्योर भी करवाना पसंद करते हैं। वहीं आजकल नाखून की देखभाल न करने के कारण नाखून पीले पड़ जाते हैं और गंदे नजर आने लगते हैं। बता दें कि नाखूनों के पीले पड़ने के कई कारण हो सकते है जैसे कि आयरन की कमी होना, लेकिन कई बार घर के कामकाज के कारण भी नाखून गंदे हो जाते हैं और पीले पड़ जाते हैं।

अगर आपके साथ भी ठीक ऐसा होता है तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं पीले पड़े नाखूनों को साफ करने की आसान टिप्स। साथ ही बताएंगे घर पर किए जाने वाले मैनीक्योर के फायदे।

स्टेप 1

lemon for nails

सबसे पहले हाथों को साफ पानी से धो लें और आधे कटे नींबू से नाखूनों पर रगड़ें। बता दें कि नींबू में भरपूर मात्रा में सिट्रिक एसिड मौजूद होता है, जो नाखूनों को साफ करने में मदद करता है। करीब 2 से 4 मिनट तक ऐसे ही इसे हल्के हाथों से नाखूनों पर रगड़ें।

इसे भी पढ़ें :इन आसान टिप्स से नाखूनों को बनाएं मजबूत

स्टेप 2

gulab jal for nails

नींबू से रगड़ने के बाद आप हाथों को पानी की मदद से धो लें। इसके बाद आप एक बाउल में चंदन पाउडर और गुलाब जल मिलाएं। इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर हाथों और नाखूनों पर लगा लें। करीब 15 से 20 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें और इसके बाद कॉटन और पानी की मदद से हाथों और नाखूनों को धो लें।

इसे भी पढ़ें :ये गलतियां बना सकती हैं आपके नाखूनों को कमजोर

स्टेप 3

clean nails

आखिर में आप नेल्स को शेप दें और हैण्ड क्रीम या मॉइस्चराइजर की मदद से नाखूनों और उसके आस पास की त्वचा को मॉइस्चराइज कर सकती हैं। ऐसा नेल केयर रूटीन आप हफ्ते में करीब 2 बार तक कर सकती हैं। बता दें कि इस नेल केयर रूटीन को फॉलो करने से आपके नाखून खूबसूरत और त्वचा मुलायम रहेगी।(नेल आर्ट के नए डिजाइन)

अगर आपको पीले पड़े नाखूनों की देखभाल करने की टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP