बालों को काटे बिना दोमुंहे बालों से छुटकारा पाएं, अपनाएं ये टिप्‍स

अब आपको दोमुंहे बालों की समस्‍या से छुटकारा पाने के लिए बालों को कटवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस आर्टिकल में बताए ये 3 जबरदस्त टिप्‍स आजमाएं।  

how to cure split ends without cutting

हमारे बालों को रोजाना कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है, जिनमें सन डैमेज, गर्मी, धूल, प्रदूषण, केमिकल्‍स आदि शामिल हैं। दोमुंहे बाल, बालों की सबसे आम समस्या है, जिसका लगभग हर महिला सामना करती है। दोमुंहे बाल धीरे-धीरे शुरू होते हैं और फ्रिजी, ड्राई और डैमेज होकर खूबसूरती को कम कर देते हैं। इसलिए इनसे छुटकारा पाने के लिए ज्यादातर महिलाएं बालों को नीचे से कटवा लेती हैं।

हालांकि, बालों को ट्रिम करना दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है। लेकिन इससे बाल छोटे हो जाते हैं और हर महिला ऐसा नहीं चाहती है। अब आपको बालों को काटने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि आज हम आपके लिए कुछ टिप्‍स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप इनसे हमेशा के लिए छुटकारा पा सकती हैं। इससे पहले कि हम इससे छुटकारा पाने के टिप्‍स के बारे में जानें। आइए सबसे पहले दोमुंहे बाल होने के कारणों के बारे में जान लेते हैं।

दोमुंहे बालों के क्या कारण हैं?

  • आनुवंशिकी
  • बालों को गर्म पानी से धोना
  • बालों को तौलिये में लपेटना
  • कठोर बाल ब्रश करना
  • बालों को टाइट बांधकर सोना
  • लगातार स्टाइलिंग स्ट्रेटनर, कर्लर, ब्लो ड्रायर्स का इस्‍तेमाल
  • केमिकल थेरेपीज जैसे हेयर कलरिंग, पर्मिंग, स्ट्रेटनिंग
  • डाइट में पोषक तत्वों की कमी
  • अल्कोहल युक्त हेयर केयर आइटम
  • सूर्य का एक्सपोजर
  • नमी की कमी

दोमुंहे बालों के लिए प्राकृतिक उपचार

बीयर का इस्‍तेमाल

beer for split ends

सामग्री

  • बीयर

विधि

  • इस बात का ध्‍यान रखें कि आप अपने बालों पर नॉर्मल बीयर का उपयोग करें। फिज़ बीयर आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकती है।
  • बालों को शैंपू करने के बाद, अपने बालों को सिर्फ बीयर से धो लें।
  • धोने से पहले इसे 2-3 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

फायदे

  • बालों में बीयर लगाने से बाल शाइनी हो जाते हैं।
  • यह आपके डैमेज बालों के रोम को शुगर और प्रोटीन प्रदान करती है, दोमुंहे बालों की समस्‍या को कंट्रोल करती है।
  • यह एक अद्भुत कंडीशनर के रूप में काम करने के अलावा, आपके बालों में बनावट जोड़ने में भी मदद करती है।

काली दाल

black lentils for split ends

सामग्री

  • काली दाल- 1/2 कप
  • दही- 1/2 कप
  • मेथी दाना- 1 बड़ा चम्मच

विधि

  • एक फ़ूड प्रोसेसर में काली दाल और मेथी दाने को पीसकर पाउडर बना लें और इसे अच्छी तरह मिक्‍स करें।
  • फिर इसमें दही डालें और फिर से अच्छी तरह मिलाएं।
  • अब मास्क को 30 मिनट के लिए भीगने दें।
  • फिर इस गाढ़े पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं।
  • माइल्ड शैंपू से धोने से पहले कम से कम 1 घंटे के लिए छोड़ दें।

फायदे

  • काली दाल प्रोटीन, आयरन, फोलिक एसिड, फास्फोरस और फाइबर का एक अद्भुत स्रोत है।
  • फोलिक एसिड आपके ब्लड से आपके बालों के रोम तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए जिम्मेदार होता है, जिससे आपके बालों की स्थिरता बढ़ती है।
  • आप इसे लगाने के साथ-साथ अपनी डाइट में भी जरूर शामिल करें।

शहद

honey for split ends

सामग्री

  • कच्चा शहद- 3 बड़े चम्मच
  • दही- 1/2 कप
  • ऑलिव ऑयल- 1 बड़ा चम्‍मच

विधि

  • अपने बालों में शहद का इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में कच्चा शहद लें।
  • इसमें फुल फैट दही और वर्जिन ऑलिव ऑयल मिलाएं।
  • अब आप इसे कांटे की मदद से अच्छी तरह मिला लें।
  • इस हाइड्रेटिंग मास्क को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं।
  • इसे 30-40 मिनट तक रखने के बाद बालों को धो लें।
  • नमी और हाइड्रेशन की कमी दोमुंहे बालों के प्रमुख कारणों में से एक है।

फायदे

अत्यधिक ड्राईनेस या गर्म और आर्द्र वातावरण के संपर्क में आने से सिर की त्वचा ड्राई हो जाती है, जो दोमुंहे बालों जैसी समस्‍याओं का कारण बनती है। शहद सिर्फ आपकी त्वचा के लिए ही नहीं, बल्कि आपके बालों के लिए भी चमत्कारी तत्व माना जाता है। यह नमी के नुकसान को रोकता है और हाइड्रेशन को बढ़ाता है। इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण आपके बालों के फॉलिकल्स को बेहतर बनाते हैं और आपके स्कैल्प में जमा गंदगी को साफ करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए पार्लर के चक्कर नहीं, होममेड मास्‍क को अपनाएं

शहद में एक मॉइश्चराइजिंग एजेंट है जो नमी के नुकसान को रोकता है, जिससे आपका स्कैल्प ड्राई नहीं होता है। नतीजतन, यह स्प्लिट एंड्स से भी बचाता है। यह अपने एंटी-बैक्‍टीरियल प्रभाव के कारण आपके स्कैल्प को साफ रखने में भी मदद करता है।

Recommended Video

आप भी इन 3 टिप्‍स को अपनाकर दोमुंहे बालों की समस्‍या से छुटकारा पा सकती हैं। हालांकि यह टिप्स पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बने हैं और इनके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं, लेकिन फिर भी एक बार इसे इस्‍तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। बालों की समस्‍याओं से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP