herzindagi
 best treatments for acne scars

पिंपल्स के निशान पूरी तरह से खत्म करने के लिए आजमाएं ये 7 घरेलू नुस्खे

अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स के निशान हैं या एक्ने हो गए हैं तो ये 7 घरेलू नुस्खे उन्हें हटाने में आपकी मदद कर सकते हैं। इन्हें अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें। 
Editorial
Updated:- 2020-08-10, 10:45 IST

स्किन पर पिंपल्स के निशान बहुत ही दुखदाई हो सकते हैं। ये न सिर्फ स्किन का टेक्शचर खराब करते हैं बल्कि इनकी वजह से चेहरा डल और बदरंग भी दिखता है। पिंपल्स तो इरिटेटिंग होते ही हैं, लेकिन इनके निशानों को ठीक करना उससे भी ज्यादा परेशानी भरा साबित हो सकता है। स्किन से जुड़ी समस्याएं वैसे तो बैलेंस डाइट से ठीक हो सकती हैं, लेकिन इसके साथ-साथ कुछ घरेलू नुस्खे भी मदद कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं पिंपल्स और उनके निशानों को ठीक करने वाले नुस्खों की। 

आज हम आपको 7 घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जो पिंपल्स के निशानों को ठीक करने में न सिर्फ आपकी मदद करेंगे बल्कि स्किन का टेक्शचर भी सुधारेंगे। अगर आप लगातार अपनी स्किन के लिए इन्हें इस्तेमाल करेंगी तो ये एंटी-एजिंग इफेक्ट भी देंगे। तो स्किन का नेचुरल ग्लो लौटाने के लिए क्या करना चाहिए ये हम आपको बताते हैं। 

नोट: कभी भी पिंपल्स को गंदे हाथों से न छुएं। हमेशा हाथ धोकर ही कोई भी स्किन केयर रूटीन फॉलो करें। साथ ही बार-बार पिंपल्स को छूना सही नहीं है। 

इसे जरूर पढ़ें-  10 Minute Facial: डल स्किन पर मलाई से ऐसे करें फेशियल, कुछ मिनटों में मिलेगा पार्लर जैसा ग्लो

1. संतरे का छिलका करेगा काम-

संतरे के छिलके यानि ऑरेंज पील से बने फेस पैक्स विटामिन सी से भरपूर होते हैं। स्किन की सेहत सुधारने के लिए ये बहुत अच्छा तरीका हो सकता है। अपने स्किन केयर रूटीन में ऑरेंज पील को शामिल कीजिए और अपनी डाइट में ऑरेंज को। इससे  एक्ने के निशानों को हटाने में मदद मिलेगी। 

orange for acne scars

क्या करें-

बराबर मात्रा में संतरे का छिलका और शहद मिलाकर एक्ने वाली जगह पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में तीन बार इसे करना है। 

2. एलोवेरा से होगा कमाल-

स्किन के लिए मैजिक एलिमेंट का काम करता है एलोवेरा। स्किन और बालों के लिए ये कई कारनामे कर सकता है। सबसे पहले तो एलोवेरा एक एंटीबैक्टीरियल एलिमेंट है इसलिए इसे इस्तेमाल करना सही भी है, दूसरा ये जलन को कम करता है इसलिए अगर पिंपल्स के कारण बहुत दर्द और जलन हो रही है तो एलोवेरा काम आएगा।  

क्या करें- 

इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है। आप बस इसका जेल निकाल कर अपने चेहरे पर पतली सी परत लगाएं और कुछ समय बाद धो लें। आप चाहें तो इसे  रात में सोते समय भी लगा सकती हैं।  

aloevera for acne scars

3. नारियल का तेल साबित होगा सही- 

नारियल का तेल यकीनन स्किन से जुड़ी कई समस्याओं के लिए मददगार साबित हो सकता है। ये एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज के साथ आता है और साथ ही साथ इसमें विटामिन ए और के भी होता है। अगर स्किन रैश आदि हो गया है तो उस केस में भी नारियल का तेल मददगार साबित होगा।  

क्या करें- 

जहां भी जला, कटा या पिंपल का निशान है वहां नारियल का तेल लगाएं। बेहतर होगा इसे ओवरनाइट लगाकर रखें।  

4. बेकिंग सोडा भी करेगा मदद- 

बेकिंग सोडा बहुत ही अच्छा स्किन एक्सफोलिएटर बन सकता है जो स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। इसमें ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं और यही कारण है कि स्किन से निशानों को ये कम कर सकता है।  

क्या करें- 

बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर इसे पिंपल्स की जगह पर लगाएं। इसे सूखने दें और 10-15 मिनट बाद धो लें।  

 

इसे जरूर पढ़ें- मुंहासों से रहती हैं परेशान तो स्किन को करें एक्सफोलिएट 

5. नींबू का रस भी होगा फायदेमंद- 

अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है तो नींबू का रस भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें भी भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है जो स्किन में एंटीबैक्टीरियल इफेक्ट देता है और साथ ही साथ स्किन के दाग भी कम करता है।  

क्या करें- 

अपने फेस पैक में नींबू की कुछ बूंदे मिलाई जा सकती हैं या फिर पानी में कुछ बूंदे नींबू के रस की डालकर इसे कॉटन की मदद से पिंपल्स पर लगाया जा सकता है। ध्यान रहे इसे डायरेक्ट पिंपल्स पर न मिलाएं।  

6. कैस्टर ऑयल में है विटामिन ई- 

विटामिन ई और ओमेगा फैटी एसिड के कारण कैस्टर ऑयल स्किन के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है। अगर स्किन डैमेज हो रहा है तो उस मामले में भी ये अच्छा साबित होगा। ध्यान रहे कि अगर आपकी ऑयली स्किन है तो इसे इस्तेमाल न करें।  

क्या करें- 

कैस्टर ऑयल को थोड़ा डायल्यूट कर कॉटन की मदद से पिंपल्स पर लगाएं। ध्यान रहे कि ये बहुत ऑयली होता है इसलिए अगर पिंपल्स ज्यादा ऑयल की वजह से हो रहे हैं तो ये तरीका न इस्तेमाल करें।  

 

7. हल्दी है परफेक्ट स्किन केयर इंग्रीडियंट- 

हल्दी एक ऐसा इंग्रीडियंट है जिसे सदियों से स्किन केयर के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। हल्दी के फायदे बहुत हैं और इसलिए ये आपके लिए बेस्ट स्किन केयर ट्रीटमेंट साबित हो सकती है।  

क्या करें- 

इसे पानी में डायल्यूट करके डायरेक्ट लगाया जा सकता है, या फिर आप इसे फेस पैक में मिला सकती हैं। हल्दी के फेस पैक को 20 मिनट से ज्यादा स्किन पर न रखिएगा।  

ध्यान रखें कि अगर आपको पिंपल्स या उससे जुड़ी कोई भी समस्या है तो स्किन को पैंपर करना जरूरी है। आपको अपना चेहरा ठीक तरह से साफ करना होगा और एक्सफोलिएशन के समय भी ध्यान रखना होगा कि कहीं गलती से भी पिंपल्स छिल न जाएं। अगर पिंपल हो रहे हैं तो उन्हें छूकर या फोड़कर आपकी स्किन को ज्यादा नुकसान ही होगा। मेकअप के साथ कभी न सोएं। इसके अलावा, सफाई का पूरा ध्यान रखना है।  

अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।