काली गर्दन को साफ करने के लिए अपनाएं ये नुस्खे

काली गर्दन देखने में बेहद बेकार लगती है। इसलिए गर्दन को साफ रखना जरूरी होता है। काली गर्दन को साफ करने के लिए क्रीम के बजाय कुछ घरेलू नुस्खे आजमाएं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-04-10, 13:02 IST
ways to get rid of black neck

शरीर के कुछ हिस्से काले पड़ जाते हैं। इसका कारण टैनिंग से लेकर गंदगी है। इनमें गर्दन भी शामिल है। गर्दन का कालापन देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। क्या आपकी भी गर्दन काली पड़ गई है? इसके लिए आप न जाने कितनी महंगी क्रीम का इस्तेमाल कर चुकी हैं, लेकिन इतना सब करने के बाद भी आपको कुछ खास फर्क नजर नहीं आया? गर्दन के कालेपन को कम करने के लिए घरेलू उपाय से बेहतर कुछ नहीं है। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिनकी मदद से आप कालापन की समस्या से निजात पा सकती हैं।

क्यों होता है गर्दन का रंग काला?

  • कई बार हम गर्दन को सही तरीके से साफ नहीं कर पाते हैं। ऐसे में गर्दन वाला हिस्सा काला पड़ने लगता है।
  • टैनिंग के कारण भी गर्दन काली पड़ने लगती है। इसलिए आपको अपने चेहरे के साथ-साथ गर्दन को भी कवर करना चाहिए।
  • हाइपरपिग्मेंटेशन की वजह से स्किन का रंग बदलने लगता है। यानी काला पड़ जाता है।
  • शरीर में आयरन की कमी भी काली गर्दन का एक अहम कारण है।

आलू का रस

how to use potato juice for dark neckक्या आप जानती हैं कि त्वचा पर आलू के रस का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है? आलू के रस में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए लाभकारी होते हैं। काली गर्दन को साफ करने के लिए आलू का रस फायदेमंद होता है। आलू का इस्तेमाल स्किन ब्लीचिंग के लिए किया जा सकता है।

क्या चाहिए?

  • 1 छोटा आलू
  • कद्दूकस
  • कॉटन बॉल

क्या करें?

  • आलू को कद्दूकस की मदद से कस लें।
  • अब आलू से रस निकाल लें।
  • इस रस में कॉटन बॉल भिगोएं और इसे गर्दन पर लगा लें।
  • रस को सूखने के लिए छोड़ दें और कुछ देर बाद पानी से गर्दन को साफ कर लें।
  • रोजाना गर्दन पर आलू का रस लगाने से रंग साफ होने लगेगा। (काली गर्दन के लिए उपाय)

टमाटर आएगा काम

how to use tomato juice for dark neckत्वचा पर टमाटर लगाने से कई फायदे होते हैं। खासतौर पर बात जब काली गर्दन को साफ करने की आती है तो टमाटर का इस्तेमाल करें। टमाटर से कालापन दूर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।


क्या चाहिए?

  • टमाटर
  • हल्दी

क्या करें?

  • एक टमाटर को पानी से धो लें, ताकि टमाटर पर जमी गंदगी साफ हो जाए।
  • अब टमाटर को दो टुकड़ों में काट लें और इस पर हल्दी छिड़कें।
  • टमाटर को गर्दन पर कुछ देर रगड़ें और फिर सूखने दें।
  • करीब 10-15 मिनट बाद इसे साफ कर लें।
  • हर दूसरे दिन इस तरह से टमाटर का उपयोग करने से कालापन कम हो जाएगा।

इन बातों का रखें ध्यान

  • त्वचा को साफ रखने के लिए रोजाना नहाएं। नहाते वक्त गर्दन को अच्छे स रगड़ें, ताकि यह साफ हो जाए।
  • गर्दन को साफ रखने के लिए अच्छे से स्क्रब भी करें।
  • स्किन पर साबुन का इस्तेमाल न करें। यह आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके बजाय बिना केमिकल वाले साबुन से त्वचा को साफ करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP