शादी शुदा महिलाऐं अक्सर माथे पर बिंदी लगाती हैं। बिंदी को सुहाग की निशानी माना जाता है और ये चेहरे की खूबसूरती में भी चार चांद लगाती है। लेकिन माथे पर सजने वाली ये बिंदी कई बार लगातार इस्तेमाल करने की वजह से माथे पर एलर्जी पैदा कर देती है। ये एलर्जी खुजली के साथ भौहों के बीच की जगह को लाल भी कर देती है और कई बार तो इस जगह पर सफ़ेद निशान भी नज़र आने लगता है, जो वास्तव में दिखने में बहुत खराब लगती है। इस एलर्जी को कुछ घरेलू नुस्खों से दूर किया जा सकता है। आइये जानें माथे पर बिंदी से होने वाली एलर्जी के कारण और इससे बचने के उपायों के बारे में।
एलर्जी होने का कारण
बिंदी से होने वाली एलर्जी को बिंदी डर्मेटाइटिस कहते हैं। बिंदी बनाने में पैरा टर्शियरी ब्यूटिल फिनॉल नामक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। इसके कारण संवेदनशील त्वचा पर इसका रिएक्शन हो सकता है। लंबे समय तक बिंदी लगाने से भौहों के बीच और माथे की त्वचा डैमेज हो जाती है। जिसकी वजह से खुजली या सफ़ेद निशान दिखने लगता है।
एलर्जी के लक्षण
बिंदी से एलर्जी के मुख्य कारणों में से सबसे पहला सफ़ेद निशान का होना है और खुजली भी इसका एक लक्षण है। इसके अलावा उस जगह की स्किन जरूत से ज्यादा रूखी होने लगती है और माथे पर जलन, सूजन और खुजली होने लगती है।
कैसे ठीक करें ये एलर्जी
तिल के तेल का इस्तेमाल
यदि आपके माथे पर बिंदी से एलर्जी हो जाए तो सबसे पहले प्रभावित स्थान पर तिल का तेल लगाएं। इस तेल से मसाज एलर्जी ठीक करने में मदद करती है। इसके लिए तिल के तेल की 2 -3 बूंदें अंगुलियों से लेकर माथे पर लगाएं और मसाज करते हुए चेहरे पर लगाएं। थोड़ी देर के लिए बिंदी न लगाएं और तेल लगा रहने दें। बहुत जल्द ही इस समस्या से छुटकारा मिलेगा।
एलो वेरा जेल का इस्तेमाल
बिंदी से हुई एलर्जी को ठीक करने के लिए चेहरे पर एलो वेरा जेल लगाएं। एलो वेरा जेल चेहरे को नमी प्रदान करता है और एलर्जी को ठीक करने में मदद करता है। जहां तक हो रात के समय बिंदी की जगह पर एलो वेरा जेल लगाकर छोड़ दें और रात भर इसे लगाए रखें। एलर्जी जल्दी ही ठीक हो जाएगी।
नारियल तेल का इस्तेमाल
नारियल तेल प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र की तरह काम करता है। इसलिए एलर्जी से होने वाली खुजली को दूर करने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल करें। इससे बहुत जल्दी ही खुजली से राहत मिलने के साथ सफ़ेद निशान भी ठीक हो जाएगा।
कुमकुम का करें इस्तेमाल
बिंदी की एलर्जी से बचने के लिए केमिकल वाली बिंदी की जगह कुमकुम का इस्तेमाल करना आपके लिए ज्यादा अच्छा विकल्प है। इसलिए बिंदी की जगह कुमकुम का इस्तेमाल करें।
इसे जरूर पढ़ें:त्वचा को रखना है जवां तो आज ही छोड़ दें ये 3 आदतें
मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल
भले ही एलर्जी गर्मी के मौसम में हुई हो लेकिन यदि आपकी माथे की त्वचा जरूरत से ज्यादा रूखी हो गयी है तो चेहरे पर क्रीम या मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से चेहरे में नमी बनी रहेगी और खुजली से भी राहत मिलेगी।
यहां बताए गए सभी नुस्खे पूरी तरह से प्राकृतिक हैं और इनका कोई साद इफ़ेक्ट नहीं है। लेकिन संवेदनशील त्वचा पर इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik and shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों