सावन का महीना आते ही तीज-त्योहारों की झड़ी लग जाती है। सावन में ही हरियाली तीज का त्योहार आता है, यह त्योहार महिलाएं धूम-धाम से मनाती हैं। करवा चौथ की तरह ही इस त्योहार में भी महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं।
तीज का त्योहार आने से पहले ही महिलाएं ब्यूटी पार्लर में सजने-संवरने के लिए बुकिंग करवा लेती हैं। मगर हर महिला के लिए टाइम निकाल कर ब्यूटी पार्लर जाना संभव नहीं है। कई महिलाओं के चेहरे पर तो घर और ऑफिस के काम के स्ट्रेस की वजह से ग्लो भी नहीं टिक पाता है। ऐसे में त्योहार पर सुंदर दिखने के लिए और चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए आप कुछ खास घरेलू नुस्खों को ट्राई कर सकती हैं।
ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुग इस बारे में कहती हैं, 'चेहरे पर ग्लो लाने के लिए अमूमन महिलाएं एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करती हैं, ऐसा करना गलत नहीं है मगर यदि आपको इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो आपको गुड़हल के फूल की पत्ती का इस्तेमाल करना चाहिए। यह बहुत ही फायदेमंद है और इससे चेहरे पर अनोखा ग्लो आ जाता है।'
पूनम गुड़हल के फूल की पत्ती से बनने वाले फेस पैक और उसके फायदों के बारे में भी बताती हैं-
इसे जरूर पढ़ें: तीज पर कुछ इस तरह से दिखें गॉर्जियस
गुड़हल के फूल की पत्ती का फेस पैक
सामग्री
- 4-5 गुड़हल के फूल की पत्तियां
- 2 बड़े चम्मच खीरे का रस
विधि
- सबसे पहले गुड़हल के फूल की पत्तियों को धो लें।
- अब इन पत्तों को मिक्सी में डालें और पीस लें।
- इन पत्तियों का पेस्ट तैयार करने के लिए आप खीरे का रस भी इसमें मिक्स कर सकती हैं।
- यदि खीरा नहीं है, तो आप पानी या गुलाब जल की मदद से भी पेस्ट तैयार कर सकती हैं।
नोट- पूनम कहती हैं, 'इस फेस पैक का इस्तेमाल ड्राई और ऑयली दोनों तरह की स्किन पर किया जा सकता है।'
इसे जरूर पढ़ें: पति की लंबी उम्र से जुड़े इस त्योहार पर हरी चूड़ी पहनने का है रिवाज
चेहरे पर गुड़हल के फूल की पत्ती का फेस पैक लगाने का तरीका
- चेहरे को पानी से वॉश कर लें और पोछ कर सुखा लें।
- अब चेहरे पर गुलाब जल की मदद से टोनिंग करें।
- इसके बाद चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए फेस पैक लगाएं।
- केवल 15 से मिनट इसे चेहरे पर लगा रहने दें।
- अब आपको चेहरे को स्क्रब करते हुए इस फेस पैक को रिमूव करना है।
- इसके बाद आप नॉर्मल पानी से चेहरे को साफ कर लें।
पूनम कहती हैं, 'चेहरे पर ग्लो आने के साथ ही इस होममेड फेस पैक से त्वचा में कसाव भी आ जाता है।'
गुड़हल के फूल की पत्ती का फेस पैक लगाने के फायदे
- यह फेस पैक त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ाता है और समय से पहले त्वचा को एजिंग के प्रभाव से बचाता है।
- अगर आप हफ्ते में एक बार यह फेस पैक लगाती हैं, तो आपकी त्वचा के रंग में निखार आता है और डेड स्किन भी रिमूव हो जाती है।
- त्वचा में अधिक तेल प्रोड्यूस होता है और उसकी वजह से मुंहासे होते हैं, तो यह फेस पैक आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।
- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा में कसाव लाते हैं। इतना ही नहीं, यह त्वचा पर एक नेचुरल क्लींजर के रूप में काम करता है।
नोट- अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो आपको इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए, साथ ही आपको किसी त्वचा विशेषज्ञ की सलाह भी लेनी चाहिए।
तीज के त्योहार पर आप भी एक बार इस ब्यूटी टिप को जरूर अपना कर देखें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit: Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों