How To Get Black Hair Naturally: बिना मेहंदी लगाएं इन चीजों से करें बालों को काला, नहीं पड़ेगी डाई लगाने की जरूरत

बालों को काला करने के लिए आपको मेहंदी या बाजार में मिलने वाली डाई की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इन चीजों के बिना भी अपने बालों को काला कर सकती हैं।

tips to get black hair naturally

उम्र से पहले जब बाल सफेद होने लगते हैं, तो बहुत अजीब लगता है। ऐसे में हम न ही अपने बालों को खुला छोड़ सकते हैं, और न ही बालों में कोई अच्छा सा हेयर स्टाइल बना सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हम बालों में कुछ भी हेयर स्टाइल बनाएंगे, तो सफेद बाल नजर आएंगे। अगर आपको भी यही दिक्कत परेशान कर रही है, तो इसके लिए आप मेहंदी का इस्तेमाल न करके घर पर रखी अन्य चीजों का इस्तेमाल करके बालों में लगाएं। इससे आपके बाल नेचुरली ब्लैक नजर आएंगे। चलिए आपको बताते हैं, किन चीजों को आप बालों में लगा सकती हैं।

घर पर रखी चीजों से बालों को करें काला (Homemade Tips For Black Hair)

Homemade Tips For Black Hair

बालों को काला करने के लिए आप शिकाकाई, आंवला, ब्राम्ही और काली चाय का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके बाल बिना मेहंदी लगाए काले नजर आएंगे। साथ ही, इसमें शाइन भी नजर आएगी। आप इसका इस्तेमाल कभी भी घर पर कर पाएंगी। इसके लिए जरूरी है कि आप इसका पैक बनाकर बालों में लगाएं।

घर पर बालों को काला करने के लिए बनाएं पैक (Homemade Hair Pack)

Homemade Hair Pack

  • इसके लिए शिकाकाई को 3 से 4 घंटे गुनगुने पानी में भिगोकर रखना है। वहीं ब्राह्मी को पीसकर इसका पाउडर बना लेना है।
  • जब यह अच्छे से सोख हो जाए, तो इसके बीज इसमें से अलग कर लें।
  • अब मिक्सी में ब्राह्मी, शिकाकाई और आंवला पाउडर को मिक्सी में ग्राइंड कर लें।
  • वहीं दूसरी तरफ चाय को भी पानी में पकने के लिए रख दें।
  • इसके बाद चाय के पानी को छान लें और ठंडा होने दें।
  • जब यह पानी अच्छे से ठंडा हो जाए, तो इसे बनाए हुए पेस्ट में जरूरत के हिसाब से डालें।
  • इसके बाद इसे अपने बालों में लगाएं और 30 मिनट सूखने दें।
  • फिर शैंपू से अपने बालों को साफ करें।
  • इसका इस्तेमाल हफ्ते में 1 बार करें। इससे आपके बाल नेचुरली काले हो जाएंगे।

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप नेचुरली चीजों का इस्तेमाल बालों में कर रही हैं, तो आपको बाजार में मिलने वाली डाई का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना है।
  • आपको अगर स्किन एलर्जी बहुत जल्दी हो जाती है, तो जरूरी है कि आप नेचुरली चीजों को बालों में लगाएं।
  • अगर आपके बाल ज्यादा काले नहीं है, तो बाजार में मिलने वाली डाई का इस्तेमाल न करें।
  • नोट: बालों में किसी भी चीज को लगाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें, ताकि आपको स्किन या बालों से जुड़ी समस्या कम हो जाए।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP