एलोवेरा जेल से इस तरह करें फेस क्लीन-अप

पोर्स को अनक्लॉग करने से लेकर निखार लाने तक के लिए फेस क्लीन-अप फायदेमंद होता है। इसके लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं है। घर पर आप कुछ ही स्टेप्स में क्लीन-अप कर सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-08-07, 18:59 IST
how to do face clean up

चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए तरह-तरह के ट्रीटमेंट और नुस्खे आजमाए जाते हैं। स्किन ट्रीटमेंट जैसे फेशियल और क्लीन-अप का चलन काफी बढ़ गया है। क्लीन-अप करने से त्वचा को कई तरह के फायदे मिलते हैं। आप हफ्ते में एक बार क्लीन-अप कर सकती हैं। इसके लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं है। आज इस आर्टिकल में हम आपको एलोवेरा जेल से क्लीन-अप करने का तरीका बताएंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि क्लीन-अप क्यों करवाना चाहिए।

चेहरे को एलोवेरा जेल से कैसे करें क्लींज?

how to cleanse face with aloevera gel

फेस क्लीन अप का पहला स्टेप है क्लींजिंग। क्लींजिंग यानी चेहरे को साफ करना। इसके लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। चेहरे को साफ करने के लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल में आधा चम्मच नींबू का रस मिला लें। अब दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। सबसे पहले गालों को रब करें। इसके बाद माथे और टी-जोन को साफ करें।

नोट: अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो नींबू के रस का उपयोग न करें।

एलोवेरा जेल से त्वचा को स्क्रब कैसे करें?

चेहरे को साफ करने के बाद स्क्रब करना चाहिए। त्वचा को स्क्रब करने से डेड स्किन रिमूव होती है। साथ ही, दाग-धब्बे भी हल्के हो जाते हैं। चेहरे को स्क्रब करने के लिए बाजार से स्क्रब न खरीदें। इसके बजाय एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। स्क्रब बनाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 2 चम्मच ओट्स पाउडर मिक्स कर लें। लीजिए बन गया स्क्रब।

इसे भी पढ़ें:ऑयली स्किन के लिए घर पर बनाएं फेस स्क्रब

कैसे करें चेहरे को स्क्रब?

  • हथेली पर थोड़ा सा स्क्रब लें।
  • अब स्क्रब में पानी मिला लें।
  • स्क्रब को चेहरे पर लगाएं।
  • कम से कम 2-3 मिनट तक चेहरे को रब करें।
  • अब साफ पानी से चेहरा धो लें।

चेहरे को मसाज कैसे करें?

क्लीन-अप ट्रीटमेंट में स्किन को मसाज किया जाता है। चेहरे को मसाज करने के लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच शहद मिला लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर करीब 5-7 मिनट के लिए मसाज करें। मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे त्वचा ग्लोइंग नजर आती है।

एलोवेरा जेल से कैसे बनाएं फेस पैक

how to make aloevera gel face packस्क्रब करने के बाद चेहरे पर फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। फेस पैक स्किन के लिए लाभदायक होते हैं। फेस पैक बनाने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच चंदन पाउडर और गुलाब जल मिलाएं। थिक पेस्ट बनाएं। इसलिए गुलाब जल की मात्रा का खास ध्यान रखें। ब्रश की मदद से इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। जब फेस पैक सूख जाए, तब चेहरे को धो लें। फेस पैक लगाने से आपका चेहरा हाइड्रेट के साथ-साथ निखर जाएगा।

चेहरे को टोन करने का तरीका

स्किन केयर में टोनर अहम हिस्सा है। यह स्किन को सॉफ्ट बनाने का काम करता है। इसके उपयोग से मेकअप अच्छे से लग जाता है। क्लीन-अप ट्रीटमेंट में भी त्वचा को टोन किया जाता है।

चेहरे पर फेस पैक लगाने के बाद टोनर का इस्तेमाल करें। आप एलोवेरा जेल से टोनर बना सकती हैं। इसके लिए 1/2 कप एलोवेरा जेल में 1/2 कप पानी मिला लें। अब इसमें 1-2 बूंद टी-ट्री ऑयल मिक्स कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर स्प्रे करें। टोनर को त्वचा में अब्जॉर्ब होने दें। (जानें टोनर से जुड़ी जरूरी बातें)

नोट: त्वचा पर डायरेक्ट टी-ट्री ऑयल का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए। टी-ट्री ऑयल को डायल्यूट करना जरूरी होता है।

चेहरे को कैसे करें मॉइश्चराइज

क्लीन-अप का आखिरी स्टेप है त्वचा को मॉइश्चराइज करना। स्किन को नमी चाहिए होती है, जिसके लिए जेल बेस्ड चीजें काम आती हैं। एलोवेरा जेल से भी त्वचा को मॉइश्चराइज किया जा सकता है। इसके लिए चेहरे पर केवल एलोवेरा जेल लगा लें। जब यह सूख जाए, तब फेस वॉश कर लें।

फेस क्लीन-अप करने के फायदे

face clean up benefits in hindi

  • क्लीन-अप करने से स्किन डीप क्लीन हो जाती है, जिससे त्वचा साफ और निखरी नजर आती है।
  • चेहरे पर गंदगी और धूल जमने के कारण पोर्स क्लॉग हो जाते हैं। ऐसे में पोर्स को अनक्लॉग करने के लिए क्लीन-अप करने से फायदा होगा।
  • मुंहासे का कारण गंदी त्वचा है। क्लीन-अप से स्किन साफ हो जाती है। क्लीन-अप करने से चेहरे पर मुंहासे नहीं होते हैं।
  • एलोवेरा जेल के अलावा आप शहद जैसी जेल बेस्ड चीजों से क्लीन-अप कर सकती हैं। शहद ज्यादातर स्किन पर सूट करता है।
नोट: त्वचा पर किसी भी चीज के उपयोग से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें, ताकि आपको पता चल जाए कि वह प्रोडक्ट आपकी स्किन पर कैसी रिएक्ट करेगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP