DIY Skin Care Tips: स्प्रिंग सीजन में इन 5 तरीकों से रखें स्किन का ख्याल, चमक रहेगी बरकरार

Skin Care Tips For Spring Season: स्प्रिंग सीजन इन दिनों चल रहा है। ऐसे में इस बदलते मौसम में स्किन से जुड़ी कई तरह की दिक्कत होने लगती हैं। आज हम आपको इस मौसम में त्वचा की देखभाल करने के तरीके बताने जा रहे हैं।
glowing skin

फरवरी का महीना शुरू होते ही स्प्रिंग सीजन की शुरुआत हो जाती है। इस बदलते मौसम में कई तरह के बदलाव होते हैं। सर्दी खत्म होने के साथ हल्की गर्मियां शुरू होने पर मौसम सुहावना होने लगता है। जिसके चलते हमारी हेल्थ के साथ स्किन भी इफेक्ट होने लगती है। सर्द-गर्म वाले इस वेदर का सबसे ज्यादा असर त्वचा पर देखने को मिलता है। ऐसे में स्किन से जुड़ी परेशानियां होना तो लाजमी है। इसी मौसम में हमने अपनी की सबसे ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है। अन्यथा वो खराब होने लगती हैं। फरवरी और मार्च के बीच चलने वाली तेज हवाएं और मौसम में शुष्कता की वजह से त्वचा की सारी रंगत कम होने लगती है।

अब सवाल यह उठता है कि किस तरह इस मौसम में आप अपनी स्किन की केयर कर सकती हैं। यदि आपकी स्किन भी खराब हो रही है तो आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप स्प्रिंग सीजन में भी अपनी स्किन को ग्लोइंग रख सकती हैं। जिनको हमारे साथ ब्यूटी एक्सपर्ट रोमा ठाकवानी ने शेयर किया है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जान लेते हैं बेहतरीन स्किन केयर टिप्स, जो स्प्रिंग सीजन में आपकी स्किन को हेल्दी, ग्लोइंग और फ्रेश रखने में मदद करेंगे।

स्क्रब करें

face scrub

इस मौसम में डेड स्किन की काफी समस्या होने लगती है। ऐसे में आप हफ्ते में एक या दो फेस स्क्रब जरूर करें। इसके लिए आप ऐसे स्क्रब का इस्तेमाल करना है जो कि आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करें। इसमें आपके पास दो ऑप्शन है या तो आप घर में बने स्क्रब का यूज कर सकती है। इसके अलावा मार्केट में भी आपको कई बेस्ट ऑप्शन मिल जाएंगे। आप होममेड स्क्रब में चावल के आटे और दही, ग्रीन-टी, नारियल तेल और चीनी या फिर कॉफी और चीनी का भी स्क्रब घर पर बनाकर यूज सकती हैं।

एलोवेरा जेलका इस्तेमाल

alovera gel

स्प्रिंग सीजन में नहाने के बाद और रात में सोने से पहले आपको फेस औरएलोवेरा जेल का जरूर इस्तेमाल करना है। इससे आपको स्किन डल नहीं दिखेगी और वो पूरे दिन ग्लो नजर आएगी। इसके लिए आपको घर में लगे पेड़ से एलोवेरा का पत्ता तोड़कर उसको या फिर मार्केट में मिलने वाली जेलदोनों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

मॉइस्चराइजर का यूज करें

moisturiser

इस मौसम में बहुत तेज हवाएं चलती हैं। जिससे हमारी स्किन शुष्क होने लगती है। जिसके चलते आप घर में या बाहर निकलने से पहले स्किन पर अच्छे मॉइस्चराइजर को जरूर अप्लाई करना है। अन्यथा आपको स्किन फटने लगेगी। आप रात में सोने से पहले फेस वाश करके भी मॉइस्चराइजर लगाएं। सुबह आपकी स्किन एकदम सॉफ्ट नजर आएगी।

ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: त्वचा के निखार के लिए एक्सपर्ट के बताए गए घरेलू नुस्खों को करें ट्राई

क्लींजर से करें स्किन एक्सफोलिएट

धूल-मिट्टी आदि के चलते इस वेदर में फेस के पोर्स बंद होने लगते हैं। जिसके चलते आप घर से निकलने से पहले और आने के बाद क्लींजर से स्किन को जरूर साफ करें। इससे आपकी स्किन एक्सफोलिएट रहेगी और उसपर पिंपल्स, ब्लैकहेड्स जैसे समस्याएं नहीं होंगी।

फेस मास्क

face mask

इस मौसम में आप कम से कम हफ्ते में एक बार होममेड फेस मास्क जरूर बनाकर लगाएं। इससे भी आपके फेस की रंगत बरकरार रहती है। साथ ही स्किन ड्राई और डल भी नजर नहीं आती है। इसके लिए आप चंदन और दही, खीरा और दही, एलोवेरा और खीरे जैसे फेस मास्क का यूज कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: अगर पाना चाहती हैं बेदाग त्वचा तो इन टिप्स को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP