स्माइल लाइन्स के कारण मेकअप हो गया है क्रैक तो इन टिप्स को करें फॉलो

मेकअप करने से पहले स्किन केयर आपको खास ध्यान देना चाहिए ताकि आपका चेहरा खूबसूरत नजर आए। सही स्किन केयर रूटीन को फॉलो करने से आपकी त्वचा हेल्दी रहेगी।

how to avoid smile lines after doing makeup in hindi

हम सभी मेकअप करना पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन इंटरनेट की मदद लेकर नए से नए मेकअप लुक्स को ट्राई करते हैं। वहीं कई बार हम और आप स्माइल लाइन्स के कारण मेकअप के क्रैक होने से परेशान नजर आते हैं।

हालांकि चेहरे पर स्माइल लाइन्स का आना और उसके कारण मेकअप की लाइन्स बन जाना बिल्कुल नेचुरल और आम है, लेकिन इसके कारण हमारा मेकअप लुक काफी भद्दा नजर आने लगता है। यह भी बिल्कुल सच बात है।

बता दें कि चेहरे पर स्माइल लाइन्स को हटाया तो नहीं जा सकता है, लेकिन कुछ टिप्स को फॉलो करके आप इसे अवॉयड कर सकती हैं। तो आइये जानते हैं वो अमेजिंग टिप्स ताकि आपका चेहरा मेकअप करने के बाद दिखे खूबसूरत और क्रैक प्रूफ।

मेकअप को सेट करना है जरूरी

set your makeup with powder

कई बार हम और आप चेहरे पर लगाए गए क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट्स को लूज पाउडर की मदद से सेट नहीं करते हैं, जिसके कारण मेकअप प्रोडक्ट्स बहुत जल्द इकठ्ठा होने लगते हैं और स्माइल करने पर वे लाइन की तरह चेहरे पर हाइलाइट होकर नजर आने लगते हैं। साथ ही मेकअप को सेट करने के लिए आपको आखिर में सेटिंग स्प्रे का भी इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आपका मेकअप तस से मस न होने पाए। (स्वेट-प्रूफ मेकअप करने की टिप्स)इसे भी पढ़ें :धूल-मिट्टी और गंदगी से अपनी त्वचा को ऐसे रखें साफ

प्रोडक्ट की लेयर कम से कम बनाए

less product layering

मेकअप करते समय आपको ध्यान रखना होगा कि आप प्रोडक्ट की कम से कम लेयर बनाए ताकि आपका मेकअप चेहरे के ऊपर परतों की तरह एक के ऊपर एक न बनता जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप लेयर बनाते रहेंगे तो प्रोडक्ट ठीक तरह से चेहरे पर सेट नहीं होगा और स्माइल करने पर चेहरे के ऊपर लाइन्स छोड़ जाएगा, जिसके कारण चेहरा भद्दा नजर आने लगेगा। (मेकअप को पूरा दिन फ्रेश रखने की टिप्स)

इसे भी पढ़ें :डबल चिन से हैं परेशान तो ये मेकअप टिप्स आएंगे आपके काम

ब्लेंडिंग पर दे खास ध्यान

blend your makeup

वहीं कई बार जल्दबाजी के कारण हम और आप सही तरीके से मेकअप को ब्लेंड नहीं करते हैं, जिसके कारण क्रीम प्रोडक्ट ठीक तरह से चेहरे पर सेट नहीं हो पाता है और चेहरा खूबसूरत दिखने की जगह अजीब नजर आने लगता है। बता दें कि चेहरे पर लगे क्रीम मेकअप प्रोडक्ट को ब्लेंड करने के लिए आपको ब्यूटी ब्लेंडर की सहायता लेनी चाहिए। ब्यूटी ब्लेंडर को इस्तेमाल करने से पहले आपको उसे पानी की मदद लेकर सही तरह से डेब कर लेना चाहिए।

इसी के साथ बताई गई मेकअप टिप्स आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP