होली के रंगों से त्वचा की परेशानियां भले ही बाद में बढ़ें लेकिन हवा में प्रदूषण तो रोज़ होता है और इससे हमारी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है। महीन हवा के कण आपकी त्वचा से चिपक जाते हैं और इसे सुस्त और रूखा बना सकते हैं। इतना ही नहीं, ये पार्टिकल्स आपके पोर्स में घुसकर, त्वचा के अंदर गहराई तक बसने में भी सक्षम होते हैं।
धूल-मिट्टी और गंदगी से अपनी त्वचा को ऐसे रखें साफ
दिन भर हम सभी काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। ऐसे में त्वचा को प्रदूषण बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। आप अपनी त्वचा का ख्याल कैसे रख सकते हैं आइए एक्सपर्ट से जानें।
वायु प्रदूषक आपकी त्वचा को मुक्त कणों से नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे इंफ्लेमेशन, डिहाइड्रेशन, कोलेजन डैमेज, स्किन बैरियर कमजोर होने के साथ-साथ धब्बे और एजिंग की समस्याएं होती हैं। अगर आप उनमें से हैं जो अक्सर बाहर रहते हैं, तो आपकी त्वचा को कुछ अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता होती है।
बोर्ड सर्टिफाइड डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जयश्री शरद ऐसे कुछ तरीके बता रही हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी त्वचा को प्रदूषण के इफेक्ट्स से बचा सकते हैं। चलिए बिना देर किए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जानें एक्सपर्ट के टिप्स।
पॉल्यूटेंट्स कैसे त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं
कई अध्ययनों ने प्रदूषण को त्वचा की कई समस्याओं से जोड़ा है जिसमें पित्ती, मुंहासे, एजिंग की समस्या और एक्जिमा जैसी सूजन वाली त्वचा की स्थितियां शामिल है। प्रदूषक त्वचा कोशिका झिल्लियों से गुजरते हैं और शरीर में फैल जाते हैं। एक बार जब वे त्वचा में प्रवेश करते हैं, तो वे स्वाभाविक रूप से एंटीऑक्सिडेंट के स्तर को कम करके ऑक्सीडेटिव तनाव पैदा करते हैं।
View this post on Instagram
त्वचा को अच्छे से साफ करें
गंदी हवा के संपर्क में आने पर आपकी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए अपने चेहरे को ठीक से साफ करना महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि साधारण सफाई से आपकी त्वचा साफ नहीं हो सकती है। जरूरी है कि आप डीप क्लींजिंग कर अपनी त्वचा को अच्छी तरह साफ करें।
इसे भी पढ़ें: स्किन को इस तरह से नुकसान पहुंचाता है प्रदूषण, डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें टिप्स
विटामिन-सी सीरम लगाएं
अपने चेहरे को साफ करने के बाद विटामिन-सी, ई और फेरूलिक एसिड वाला सीरम अपने चेहरे पर जरूर लगाएं। ये ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो आपको फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं। विटामिन-सी जैसे मजबूत एंटीऑक्सीडेंट तत्वों का नियमित उपयोग, ऑक्सीडेटिव तनाव के संकेतों जैसे काले धब्बे, महीन रेखाएं और ढीली त्वचा को दूर रखने में मदद करेगा (फेस सीरम के फायदे)।
मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें
अच्छी तरह से हाइड्रेटेड त्वचा स्वस्थ त्वचा होती है! उचित मॉइश्चराइजेशन आपकी त्वचा की लिपिड बैरियर को मजबूत करने में मदद करता है, जो बदले में हवा में प्रदूषकों जैसे पर्यावरणीय आक्रमणकारियों से बचाता है। ग्लिसरीन या डायमेथिकॉन और हयालूरोनिक एसिड वाले जेल आधारित मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा के लिए अच्छे विकल्प हैं।
एसपीएफ जरूर लगाएं
जबकि सनस्क्रीन आपकी त्वचा को प्रदूषण से सीधे नहीं बचा सकता है, वे प्रदूषण के खिलाफ आपकी रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वायु प्रदूषक यूवी किरणों के साथ प्रतिक्रिया कर सकते हैं और विषाक्त पदार्थों में बदल सकते हैं जो आपकी त्वचा के लिए बहुत हानिकारक हैं।
पूरे चेहरे और गर्दन और शरीर के खुले हिस्सों पर सनस्क्रीन की एक मोटी परत लगाएं। ऐसे सनस्क्रीन का विकल्प चुनें जिसमें अधिक भौतिक तत्व हों जैसे जिंक ऑक्साइड और टाइटेनियम डाइऑक्साइड आदि।
इसे भी पढ़ें: ऐसे रखेंगी त्वचा का ख्याल तो चेहरा दिखेगा लंबे समय तक जवां
अब आप भी अपनी त्वचा को धूल-मिट्टी आदि प्रदूषण से इस तरह बचाएं और ध्यान रखें कि अपने चेहरे को अच्छी तरह से दिन में 2-3 बार जरूर धोएं।
हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके काम आएगी और ये रूटीन अपनाकर आपको भी एकदम फ्लॉलेस स्किन मिलेगी। अगर यह लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Image Credit: Freepik