गर्मी हो या फिर सर्दी..... हमें स्किन की देखभाल हर मौसम में करनी पड़ती है। इसलिए मार्केट में नए-नए प्रोडक्ट्स आते रहते हैं। हर प्रोडक्ट का इस्तेमाल अलग-अलग तरीके से किया जाता है। काफी समय से फेस मिस्ट का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है, क्योंकि यह चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है।
आप भी यकीनन फेस मिस्ट का इस्तेमाल करती होंगे और मार्केट से खरीदकर लाते होंगे? लेकिन क्या आपको पता है कि इसे घर पर भी बनाया जा सकता है? बस इसे सही तरीके से लगाना आना चाहिए, ताकि आपके पैसे बर्बाद न हो और मिस्ट सही तरीके से लग भी जाए।
इसके अलावा, हम आपको यह भी बताएंगे कि यह होता क्या है और इसके घर पर कैसे बना सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Skin Care Benefits Of Hibiscus:गुड़हल के फूल के ये नुस्खे अपनाएं, चेहरे के नूर को देखते रह जाएंगे लोग
यह बहुत कम लोगों को पता है कि फेस मिस्ट को सूखी त्वचा पर कभी नहीं लगाना चाहिए। फेस मिस्ट को हमेशा फेस वॉश करने के बाद ही इस्तेमाल करें या हल्के गीले चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी स्किन को हाइड्रेशन मिलेगी। यह स्किन को मॉइस्चराइज करने और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।
स्किन की हाइड्रेशन बरकरार रखने के लिए आप इसका इस्तेमाल एक नहीं बल्कि कई बार कर सकते हैं। अगर आप ज्यादा ट्रैवलिंग करते हो या दिनभर स्क्रीन पर टाइम देते हो, तो फेस मिस्ट इस्तेमाल करने से आपको काफी फायदा मिलेगा।
इससे आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी और चेहरे पर हेल्दी ग्लो बना रहेगा। मगर जब भी इसका इस्तेमाल करें, तो इस बात का ध्यान रखें कि आपका चेहरा बिल्कुल साफ हो।
फेस मिस्ट को आप मेकअप के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे मेकअप के ऊपर आसानी से लगाया जा सकता है। इससे चेहरे पर चमक बनी रहती है। इसे आप दिन के समय इस्तेमाल करें। इससे चेहरे पर मॉइस्चर बरकरार रहता है और मेकअप खराब नहीं होता।
यह बहुत काम लोगों को मालूम है कि फेस मिस्ट लगाने के बाद सनस्क्रीन लगाकर स्किन को प्रोटेक्ट करना चाहिए। अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो यह आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके बाद आपको मॉइस्चराइजर लगाने की जरूरत नहीं होगी। वहीं, अगर आप बाहर जा रहे हैं तो इसका इस्तेमाल जरूर करें।
इसे जरूर पढ़ें- Pigmentation On Face: झाइयों को कम करने में मदद करेगा शहद, जानें इसे इस्तेमाल करने का तरीका और फायदे
अगर आपको त्वचा की देखभाल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।