जानें क्या होता है क्लाउड स्किन मेकअप और इसे करने की आसान टिप्स

मेकअप करने से पहले त्वचा को हेल्दी बनाना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका चेहरा खूबसूरत और ग्लोइंग नजर आए। इसके लिए आप लाइट बेस मेकअप प्रोडक्ट्स का चुनाव करें।

how to achieve cloud skin in  hindi

हम और आप सभी मेकअप करना काफी पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए मेकअप लुक्स को ट्राई भी करते हैं। वहीं बदलते मेकअप ट्रेंड में आजकल क्लाउड स्किन मेकअप काफी वायरल होता नजर आ रहा है। आपको इन्टरनेट पर इससे जुड़ी कई तरह के वीडियो देखने को मिल जाएंगे, लेकिन क्या आप जानती हैं असल में ये है क्या और कैसे किया जाता है?

अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं आखिर क्लाउड स्किन मेकअप क्या है। साथ ही इसे करने के लिए कुछ ऐसे इजी प्रोडक्ट्स ताकि आप भी इस लुक को क्रिएट जार पाए।

क्या होता है क्लाउड स्किन मेकअप?

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

बता दें कि क्लाउड स्किन मेकअप के जरिये बनाया गया एक इल्लुजन होता है, जिसमें मैट मेकअप करने के बाद आपकी त्वचा ग्लोइंग नजर आने लगती है। साथ ही इस तरह का मेकअप चेहरे को यंग दिखाने में मदद करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आपकी त्वचा में मौजूद फाइनलाइन्स को बेहद खूबसूरती के साथ छुपा देता है। इसके अलावा चेहरे के पोर्स को भी मिनीमाइज करने के लिए एक इल्लुजन बना देता है।

इसे भी पढ़ें :स्ट्रेस लेने से आपकी त्वचा को हो सकते हैं ये नुकसान

कैसे चुनें प्रोडक्ट्स?

क्लाउड स्किन पाने के लिए खासकर लिक्विड या क्रीम बेस प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि इसके लिए बेस को ड्युई रखा जाता है।

इन प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल

makeup hacks in hindi

स्किन केयर

  • मेकअप शुरू करने से पहले आपको सी.टी.एम रूटीन को फॉलो करना जरूरी होता है। दिन में कम से कम 3 से 4 बार तक आप इस रूटीन को फॉलो कर सकती हैं। (ओपन पोर्स के लिए क्या करें?)
  • इसके अलावा स्किन को हेल्दी बनाना भी बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आप फेस सीरम, फेस ऑयल और शीट मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।

मेकअप प्रोडक्ट्स

  • मेकअप करने के लिए आपको खासकर ड्युई या टिंट वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। (जानें क्यों हो जाता है मेकअप मेल्ट)
  • इसके लिए ड्युई प्राइमर, ड्युई फाउंडेशन, क्रीम बेस्ड पीच ब्लश , क्रीम बेस्ड हाइलाइटर, सेटिंग स्प्रे को अपनी वैनिटी में शामिल जरूर करें।

ऐसा दिखेगा लुक

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

क्लाउड स्किन देखने में बेहद नेचुरल और ड्युई फिनिश नजर आती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे करने के लिए बेहद मिनिमल और नेचुरल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है।

अगर आपको बताई गई ये मेकअप टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP