जानें क्यों हो जाता है मेकअप मेल्ट

मेकअप करने से पहले स्किन केयर करना बेहद जरूरी होता है ताकि आपकी त्वचा मेकअप करने के बाद खूबसूरत नजर आए।

Samridhi Breja
reason behind makeup meltdowns in hindi

मेकअप करना हम सभी काफी पसंद करते हैं और आजकल आपको कई तरह के मेकअप लुक्स और ट्रेंड इन्टरनेट पर वायरल होते भी नजर आ ही जाएंगे। वहीं कई बार हम मेकअप कर तो लेते हैं, लेकिन बाद में हमारी शिकायत ये रहती है कि हमारा किया हुआ मेकअप बहुत जल्द मेल्ट हो गया और चेहरा खूबसूरत दिखने की जगह भद्दा नजर आने लगा।

अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताएंगे कि समय से पहले क्यों हो जाता है चेहरे पर लगा मेकअप मेल्ट। साथ ही बताएंगे कुछ आसान मेकअप टिप्स।

गलत तकनीक का इस्तेमाल करना 

मेकअप की कम जानकारी होने के कारण हम किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कभी भी कर लेते हैं, जिसके कारण प्रोडक्ट चेहरे पर सेट नहीं हो पाता है और कुछ ही देर में चेहरा डल नजर आने लगता है। साथ ही चेहरे पर मेकअप के पैच भी बन जाते हैं।

wrong technique

इसे भी पढ़ें :  जानें त्वचा के लिए क्लींजिंग मिल्क के फायदे

जल्दबाजी के कारण 

वहीं कई बार जल्दबाजी के कारण हम कई ठीक तरह से मेकअप को ब्लेंड नहीं करते हैं। इसी कारण मेकअप सेट नहीं हो पाता है, जिसके कारण मेकअप  ज्यादा देर तक चेहरे पर नहीं टिकता है और चेहरा भद्दा नजर आने लगता है। (छोटी आंखें वाले अक्सर करते हैं ये मेकअप मिस्टेक्स)

makeup tips

एक्सपायर प्रोडक्ट का इस्तेमाल 

कई बार हम प्रोडक्ट खरीद लेते हैं और उसे इस्तेमाल नहीं करते हैं, जिसके कारण वे प्रोडक्ट रखे-रखे खराब हो जाते हैं और फिर हम पैसे बचाने के चक्कर में उन्हीं प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर लेते हैं। इसके कारण मेकअप मेल्ट होने लगता है।  (न्यूड मेकअप करने का आसान तरीका)

इसे भी पढ़ें : त्‍वचा के दाग-धब्‍बों को इन टिप्‍स से ठीक करके खूबसूरत बनाएं

प्राइमर को स्किप करना 

makeup primer use

ज्यादातर लोग मेकअप प्राइमर लगाना जरूरी नहीं समझते हैं, लेकिन बता दें कि मेकअप स्टेप्स का सबसे अहम हिस्सा प्राइमर का इस्तेमाल करना होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मेकअप प्राइमर आपके चेहरे पर मेकअप को लम्बे समय तक टिका रहने में मदद करता है।

 

अगर आपको बताई गई ये मेकअप टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।