चेहरे की खूबसूरती को लेकर हम महिलाएं हमेशा ही बहुत एलर्ट रहती हैं। हम खुशनसीब हैं कि बाजार में ऐसे बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी आने लगे हैं, जो त्वचा को खूबसूरत बनाने में मदद करते हैं। हालांकि, इन प्रोडक्ट्स में बहुत सारे ऐसे इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जिनके बारे में हमें नहीं पता होता है।
आजकल हम ब्यूटी एक्सपर्ट्स , स्किन एक्सपर्ट्स और ब्यूटी ब्रांड्स से हयालूरोनिक एसिड के बारे में बहुत कुछ सुन रहे हैं। बहुत सारी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी आपको इस बारे में बात करते हुए मिल जाएंगी।
हम भी आपको अपने पिछले कई आर्टिकल्स में हयालूरोनिक एसिड के बारे में बता चुके हैं। एक बार फिर हमने डर्मेटोलॉजिस्ट एवं स्किन एक्सपर्ट डॉक्टर अमित बांगिया से हयालूरोनिक एसिड से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्या और नाइट स्किन केयर का इसे कैसे पार्ट बनाया जा सकता है, इस विषय पर बात की है।
डॉक्टर अमित कहते हैं, 'सुंदरता हर व्यक्ति के लिए बहुत मायने रखती है। अखिर आप दिख कैसे रहे हैं इसी पर आपकी पर्सनालिटी निर्भर करती है। ऐसे में त्वचा के लिए हयालूरोनिक एसिड का महत्व आपको जरूर जान लेना चाहिए और इसके फायदे एवं नुकसान भी आपको पता होने चाहिए।'
इसे जरूर पढ़ें- जानें क्या है Skin Cycling जिससे चेहरे पर आता है निखार
यह त्वचा में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है और यह स्किन को हाइड्रेटेड रखने का काम करता है। इस तत्व के होने से त्वचा खिली-खिली लगती है और रूखी नहीं होती है। कई बार अलग-अलग कारणों से हयालूरोनिक एसिड त्वचा में बनना बंद हो जाता है या उसका प्रोडक्शन सीमित हो जाता है, ऐसे में हमें प्रोडक्ट्स या घरेलू नुस्खों की सहायता से इसकी उचित मात्रा को त्वचा तक पहुंचाना होता है।
इसे जरूर पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर इस तरह लगाएं विटामिन ई कैप्सूल
नोट- आपको बिना स्किन एक्सपर्ट से परामर्श किए किसी भी तरह से त्वचा पर कुछ भी इस्तेमाल नहीं करना है। इतना ही नहीं, आपको बिना स्किन पैच टेस्ट के भी चेहरे पर कुछ नहीं लगाना है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।