Face Scrubbing Tips : कम से कम कितनी बार करना चाहिए स्किन को एक्सफोलिएट और क्यों, जानें

स्किन केयर में समय रहते बदलाव करना बेहद जरूरी होता है।

skin exfoliation tips

हर महिला चाहती है कि उनकी त्वचा लंबे समय तक सुन्दर और जवां दिखाई दें। इसके लिए वे आए दिन अपनी स्किन केयर में तरह-तरह के बदलाव करती रहती हैं। इसके लिए वे कई ऑनलाइन वीडियो की मदद भी लेती हैं। इन सब में फेस स्क्रब करना बेहद कॉमन होता है और इसके लिए महिलाएं अपनी स्किन के हिसाब से फेस स्क्रब को खरीदती हैं।

लेकिन क्या आप जानती हैं कि स्किन को कम से कम हफ्ते में 1 बार तक एक्सफोलिएट करना चाहिए ताकि आपकी त्वचा खूबसूरत दिखाई दें। ऐसी कई और भी कई चीजें हैं जो स्क्रबिंग से जुड़ी हैं और जिससे महिलाएं बिल्कुल अंजान हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आपको किस तरह से स्किन एक्सफोलिएट को करना चाहिए और किस तरह की स्किन को कब करना चाहिए एक्सफोलिएट

एक्ने-प्रोन स्किन के लिए (Exfoliation For Acne-Prone Skin)

Exfoliation For Acne Prone Skin

स्क्रब का इस्तेमाल एक्ने-प्रोन स्किन को बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि एक्टिव एक्ने पर अगर आप स्क्रब का इस्तेमाल करेंगी तो ये आपकी त्वचा पर रैश और रेडनेस को बढ़ावा देगा। जिसके कारण आपकी त्वचा में पिंपल्स और भी बढ़ सकते हैं। एक्सफोलिएट की जगह आप अपनी स्किन को पहले एक सही ट्रीटमेंट दें ताकि ये पिंपल्स कम हो पाएं।

इसे भी पढ़ें :DIY Sheet Mask : त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए घर पर ऐसे बनाएं शीट मास्क

पोर्स के लिए (Exfoliation On Pores)

Exfoliation On Pores

दरअसल स्किन को एक्सफोलिएट करने का सबसे अहम कारण ही पोर्स को साफ करना होता है। हर तरह की स्किन में पोर्स मौजूद होते हैं और इन्हें साफ करना बेहद जरूरी होता है।पोर्स में प्रदूषण के कारण वे बेहद गंदे हो जाते हैं, जिसके कारण त्वचा सांस नहीं ले पाती हैं। इसलिए स्क्रब का इस्तेमाल किया जाता है और इन पोर्स को साफ किया जाता है।

कॉम्बिनेशन स्किन के लिए (Exfoliation For Combination Skin)

Exfoliation For Combination Skin

अक्सर कॉम्बिनेशन स्किन वाली महिलाओं के चेहरे का टी-जोन एरिया ऑयली होता है और बाकी नॉर्मल या ड्राई होता है। ऐसी स्किन वाली महिलाओं को केवल टी-जोन एरिया पर ही स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए और बाकी बचे चेहरे पर कभी-कभी ही स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें :Face Pack To Reduce Pigmentation : पिगमेंटेशन को कम कर सकता है आलू से बना ये फेस पैक

ड्राई स्किन के लिए (Exfoliation For Dry Skin)

Exfoliation For Dry Skin

अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आपको हफ्ते में केवल 1 बार ही फेस स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए। ध्यान रखें कि इसके लिए आप ऐसी फेस स्क्रब को चुनें, जिसमें किसी तरह का एसेंशियल ऑयल मौजूद हो जो आपकी त्वचा को स्क्रब के कारण होने वाली ड्राईनेस से बचा कर रखें और एक्सफोलिएट करने के साथ-साथ त्वचा में नमी को भी बरकरार रखें।

अगर आपको हमारी बताई गई ये स्किन को कब और क्यों एक्सफोलिएट करने की टिप्स पसंद आया हो तो आप इसे ट्राई सकती हैं।

साथ ही अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP