herzindagi
nusrat beautiful skin Main

Skin Care Tips: घर में बने हल्‍दी के तेल की इन 2 बूंदों से पाएं बेदाग और निखरी त्‍वचा

चेहरे की झाइयों, झुर्रियों, डार्क सर्कल्‍स और पिंपल्‍स से परेशान हैं तो इनसे छुटकारा पाने के लिए घर में बना ये हल्‍दी का तेल लगाएं। 
Editorial
Updated:- 2020-02-21, 11:26 IST

हर किचन में उपलब्‍ध हल्‍दी भोजन को रंग और स्‍वाद देने के साथ-साथ हेल्‍थ के लिए भी बहुत अच्‍छी होती है। इतना ही नहीं यह आपकी त्‍वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटी-बैक्‍टीरियल गुण आपकी स्किन से जुड़ी कई समस्‍याओं का दूर करती हैं। इन्‍हीं गुणों के चलते आज भी इसका इस्‍तेमाल कई तरह के फेस पैक, फेस वॉश और क्रीम आदि में किया जाता है। ज्‍यादातर महिलाएं खूबसूरत दिखने और चेहरे पर नेचुरल ग्‍लो पाने के लिए हल्‍दी से बने फेस पैक का इस्‍तेमाल करती हैं। लेकिन आज हम आपको हल्‍दी से बने फेस पैक के बारे में नहीं बल्कि हल्‍दी तेल के बारे में बता रहे हैं जिसका इस्‍तेमाल करके न केवल आप अपनी त्‍वचा पर निखार ला सकती हैं बल्कि चेहरे की झाइयों, झुर्रियों, डार्क सर्कल्‍स और पिंपल्‍स, एक्‍ने आदि जैसी त्‍वचा की समस्‍याओं को भी दूर कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: हल्दी ना सिर्फ आपके खाने का taste बढ़ाती है बल्कि ये आपकी खूबसूरती को भी निखारेगी

जी हां हर महिला चाहती है कि उसका चेहरा साफ और ग्‍लोइंग दिखें और इसे पाने के लिए महिलाएं पॉर्लर में घंटों अपना समय बिताने के साथ पैसे भी खर्च करती हैं। लेकिन हम आपके कहें कि पॉर्लर जैसा ग्‍लो आप घर बैठे पा सकती हैं तो आपके लिए इससे अच्छी बात और क्‍या हो सकती है। क्या आप जानती हैं कि हल्दी से घर पर तेल तैयार किया जा सकता है जिसे आप खुद भी आसानी बनाकर और इस्‍तेमाल करके बेदाग निखरी त्वचा पा सकती हैं। आइए जानें हल्‍दी का तेल कैसे बनता है और इसका इस्‍तेमाल स्किन पर निखार लाने के लिए कैसे किया जा सकता है। 

how to make turmeric oil

होममेड हल्‍दी तेल के लिए सामग्री

  • आर्गेंनिक हल्‍दी का जड़ें- 4-5 फ्रेश 
  • वर्जिन नारियल का तेल- 1 1/2 कप

होममेड हल्‍दी तेल बनाने का तरीका

  • एक ब्लेंडर में, हल्दी की जड़ डालें और इसे तब तक ब्लेंड करें जब तक कि इसका बारीक पेस्‍ट न बन जाए। 
  • फिर इस पेस्‍ट को एक सॉस पैन में डालें और इसमें नारियल तेल मिलाए। 
  • 30 मिनट के लिए ढक्‍कन बंद करके उबाल लें और आंच बंद कर दें। 
  • मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें। 
  • आपको तेल तैयार हो गया इसे आप किसी ठंडी और ड्राई जगह पर एयर-टाइट जार में स्‍टोर करके रख दें।

turmeric oil extraction

 

हल्‍दी का तेल इस्‍तेमाल करने का तरीका

  • अपने चेहरे के मॉइश्‍चराइजर, नाइट क्रीम, फेशियल ऑयल आदि में कुछ बूंदें मिलाएं। 
  • ओवर नाइट अद्भुत फेस क्रीम बनाने के लिए एलोवेरा जैल के साथ कुछ बूंदें मिलाएं।
  • अपने चेहरे के लिए फेशियल मसाज प्रोडक्‍ट और घर का बना फेस मास्क में कुछ बूंदें मिलाएं।
  • फेशियल स्टीम करने से पहले अपने चेहरे पर इस तेल को थोड़ी मात्रा में लेकर मसाज करें।
  • अपने बालों के लिए हॉट ऑयल ट्रीटमेंट के लिए इसे अपने रेगुलर हेयर ऑयल या ऑलिव ऑयल के साथ मिलाएं। सीधे इसे अपने स्‍कैल्‍प या बालों पर लगाएं और शॉवर कैप पहनकर रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

इसे जरूर पढ़ें:  हल्दी को बनाइये अपना face guard जो दूर रखती है कील-मुंहासे

 

nusrat beautiful skin inside

हल्‍दी ही क्‍यों?

हल्‍दी को चेहरे के लिए वरदान की तरह माना जाता है और इसका इस्‍तेमाल कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्‍ट में किया जाता है। हल्‍दी त्‍वचा में निखार लाने के साथ-साथ त्‍वचा की रक्षा और मरम्‍मत में मदद करती है। इसके इस्‍तेमाल घावों, झुर्रियों, पिग्‍मेंटेशन, पिंपल्‍स, एक्‍ने, सोरायसिस, कट, जलने और अन्य स्किन इंफेक्‍शन के इलाज के लिए किया जा सकता है।

 

तो देर किस बात की आप भी इस तेल को घर में आसानी से बनाकर त्‍वचा की कई समस्‍याओं को दूर कर सकती हैं। लेकिन इसे इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें, क्‍योंकि हर किसी की स्किन अलग तरह की होती है। जरूरी नहीं जो किसी एक की स्किन के लिए अच्‍छी हो वह बाकी सभी की स्किन पर भी उसी तरह से काम करें। हालांकि यह पूरी तरह से नेुचरल है और इसके कोई साइड इफेक्‍ट नहीं है।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।